गोली से विकेट गिरने के डर से खुद ही हिटविकेट हो गया बदमाश मुशांद खान, जुर्म ना करने की खाई कसम

Shamli news Accused of a murder case surrendered before Jhinjhana police, says 'I had been absconding after committing the crime but now I have come to surrender. I fear that I could have been killed in an encounter. I won't commit any crime now
up-shamali-badmash-mushand-surrender-against-police-jhinjhana-thana
Photo Credit ANI UP twitter
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बदमाशों का पुलिस जिस प्रकार से गोली से विकेट गिरा रही है, उससे बदमाशों में पुलिस का खौफ पैदा हो गया है, इसलिए अब बदमाश खुद ही निकलकर पुलिस वालों के सामने हिटविकेट हो रहे हैं और जुर्म ना करने की कसम खा रहे हैं. 

रविवार दोपहर को झिंझाना थाना प्रभारी संदीप बालियान थाना परिसर में बैठे थे, इसी दौरान गाँव ख्वाजपुरा निवासी मुशांद खान हाथ जोड़े हुए थाने पहुंचा.

उसनें थानाध्यक्ष से कहा कि मेरा नाम मुशांद है और मैं ख्वाजपुरा का रहने वाला हूँ, गाँव में तैय्यब उर्फ़ जल्ला की हत्या में आरोपी हूँ और सरेंडर करने आया हूँ. 

मुशांद ने कहा कि मुझे पुलिस की गोली से डर लगने लगा है, मुझे गोली ना मारी जाए, मैं अपराध से तौबा करता हूँ.

बता दें कि गाँव ख्वाजपुरा में गत 21 जनवरी को तैय्यब उर्फ़ जल्ला की गोलियां मारकर हत्या कर दी गयी थी, इस मामले में छः आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं, मुशांद फरार चल रहा था. कल उसके सरेंडर करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: