जान पर खेलकर तेंदुए से भिड गए यूपी पुलिस वाले, जनता बोली, यूपी पुलिस जिंदाबाद

People in panic as a leopard enters the streets of Aurangabad in Lucknow district
Unknown Author:
up-police-killed-tendua-in-lucknow-aurangabad-area-police-jindabad

उत्तर प्रदेश: यूपी पुलिस इन दिनों चोरों और बदमाशों के लिए काल बन गयी है. जनता पुलिस के बदले रूप से खुद है क्योंकि अब बदमाशों में यूपी पुलिस का डर है इसलिए पुलिस वालों के मुश्किल समय में जनता भी उनके साथ खड़ी हो रही है.

आपको बता दें कि लखनऊ में करीब तीन दिन से एक तेंदुए ने आतंक मचा रखा था। कई क्षेत्रों के लोग रात को सो नहीं पा रहे थे। ये तेंदुआ वन विभाग के साथ पुलिस व सेना को छका रहा था. आज जाल तोड़कर तेंदुला एक घर में घुस गया.

खबर के अनुसार तेंदुए ने थानाध्यक्ष आशियाना त्रिलोकी सिंह पर हमला बोल दिया, तेंदुए के हमसे से त्रिलोकी सिंह घायल हो गए तो उन्होंने भी तेंदुए पर फायर कर दिया. इस फायरिंग में तेंदुए की मौत हो गयी.


तेंदुए के मारे जाने से वन विभाग की टीम नाराज हो गयी और दोषी पुलिस अफसरों पर कार्यवाही की बात की तो जनता पुलिस वालों के साथ खड़ी हो गयी, जनता ने पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाकर वन विभाग का मुंह बंद कर दिया. 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: