हिन्दुओं-हिंदुस्तानियों के लिए गर्व की बात, मोदी ने अबू धाबी में किया हिन्दू मंदिर का शिलान्यास

PM Narendra Modi inaugurates Hindu Mandir in Abudhabi Dubai. Proud moment for Hindus and Hindustn
pm-narendra-modi-inaugurate-hindu-mandir-in-abudhabi-saudi-arab

दुबई: आज विश्व भर के हिन्दुओं और हिंदुस्तानियों के लिय गर्व का दिन है क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कट्टर मुस्लिम देश सऊदी अरब के दुबई शहर में पहले हिन्दू मंदिर का शिलान्याश किया है जो कुछ दिन में बनकर तैयार हो जाएगा.

दुबई में करीब 30 लाख हिन्दू रहते हैं लेकिन उनकी पूजा-प्रार्थना के लिए वहां एक भी मंदिर नहीं था, मोदी ने दो वर्ष पहले दुबई दौरे के समय हिन्दू मंदिर बनाने की मांग की थी जिसे दुबई के शासक शेख मुहम्मद बिन जायद अल-नाहयान ने मंजूर किया और आज मोदी ने खुद पहुंचकर मंदिर का शिलान्याश कर दिया.

हिन्दू मंदिर की मांग मंजूर करने के लिए मोदी ने दुबई के शहंशाह का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि दुबई में करीब 30 लाख हिन्दुस्तानी रहते हैं, आपने उन्हें काम करने और रहने के लिए घर जैसा माहौल दिया है. मंदिर बनने के बाद हिंदुस्तानियों को यहाँ पर पूजा-पाठ का भी मौका मिलेगा.

ऐसे दिखेगा हिन्दू मंदिर

अबू धाबी में बनने वाला हिन्दू मंदिर 18 एकड़ में बनेगा जिसमें पूजा स्थल, लाइब्रेरी, फ़ूड कोर्ट और स्पोर्ट्स एरिया भी होगा. यह मंदिर बहुत खूबसूरत होगा और इसका लुक विल्कुल गुजरात के अक्षरधाम मंदिर जैसा होगा.

hindu-mandir-on-abu-dhabi-saudi-arab

फोटो: हिन्दू मंदिर अबू धाबी

hindu-mandir-abu-dhabi-image
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: