पीएम मोदी हैं तो डरना क्या, आज दुबई में भी गूंजा जय श्री राम, भारत माता की जय

pm-modi-hindu-mandir-dubai-jai-shree-ram-bharat-mata-ki-jai-photo

दुबई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अबूधाबी में पहले हिन्दू मंदिर के उद्घाटन के मौके पर भारतीय समुदाय को संबोधित किया. उन्होंने अबू धाबी में हिन्दू मंदिर बनाने की मांग को मंजूर करने के लिए अबू धाबी के शहंशाह को धन्यवाद दिया. इस मौके पर लोगों ने जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाए.

मोदी ने कहा कि हम ऐसे माहौल में पले बढे हैं जहाँ पर मंदिरों को मानवता का माध्यम माना जाता है, मुझे विश्वास है कि स्थापत्य की दृष्टि से, आधुनिक टेक्नोलॉजी की दृष्टि से, मैसेजिंग की दृष्टि से, यह मंदिर अपने आप में अनोखा तो होगा ही, लेकिन विश्व समुदाय को वसुधैव मंत्र का अनुभव भी कराएगा, इसकी वजह से भारत की एक अपनी पहचान भी बनाने का एक माध्यम बनेगा.

मोदी ने मंदिर निर्माण से जुड़े हुए लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि - यहाँ के शासकों ने भारत के प्रति इतना सम्मान जताया है, भारत की सांस्कृतिक परम्पताओं का इतना गौरव किया है, अब यह हमारी जिम्मेवारी है कि हमसे कोई चूक ना रह जाए, कोई गलती ना हो जाए. 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: