पीएम मोदी ने लुटेरे नीरव मोदी से छीन लिया लूटा हुआ माल, यूएस से बोला - मैं दिवालिया हो गया

PNB Scammer Nivav Modi appeal US Government to declare him divaliya because India seize his all property and bank account
nirav-modi-appeal-to-us-government-declare-me-diwaliya-bankrupt

नई दिल्ली: नीरव मोदी ने भारतीय बैंकों को मनमर्जी लूटा था लेकिन मोदी सरकार में वह देश को लूट नहीं सका, उसके घोटाले का खुलासा हुआ, CBI ने छापे मारकर उसका लूटा हुआ माल जब्त कर लिया, पहले ही दिन 5100 करोड़ रुपये का माल छीना गया, उसके बाद धीरे धीरे उसके सभी शोरूम, सभी हीरे जवाहरात, सभी मंहगी मांगी गाड़ियाँ, सभी प्रॉपर्टी, बंगला और आलीशान दफ्तर छीन लिए, उसका करीब 8000 करोड़ रुपये का माल छीन लिया गया.

अब नीरव मोदी ने अमेरिका से खुद को दिवालिया घोषित करने की गुहार लगाई है, उसका कहना है कि भारत में उसका सब कुछ छीन लिया गया, सभी कारोबार ठप्प कर दिया गया है, सभी शो रूम पर ताले लगा दिए गए, सभी बैंक खाते सीज कर दिए गए, मैं उन्हीं सब से लोन चुका सकता था लेकिन अब मेरे पास कुछ बचा ही नहीं है, इसलिए मुझे दिवालिया घोषित किया जाय.

अब आप सोचिये, अगर देश के मोदी की सरकार ना होगी और पूर्व कांग्रेस सरकार होती तो नीरव मोदी को लोन मिलना जारी रहता और वह देश को लूटता रहता लेकिन मोदी सरकार ने ना तो उसे लोन दिया, उसके घोटाले का पर्दाफाश करके लूटा हुआ माल छीनकर उसे दिवालिया बना दिया.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: