मोदी सरकार ने दी एक्शन की खुल्ली छूट तो CBI ने पकड़ा 515 करोड़ रुपये का एक और बैंक घोटाला

Central Bureau of Investigation (CBI) registered a case of bank fraud worth Rs 515.15 crores against RP Infosystem & its directors
cbi-register-rs-515-crore-bank-fraud-case-against-rp-infosystem-news

नई दिल्ली, 28 फ़रवरी: मोदी सरकार ने अब सभी चोरों को पकड़ने का पूरा मन बना लिया है इसलिए केंद्रीय जांच एजेंसी CBI को एक्शन की खुल्ली छूट दे दी गयी है.

आज CBI ने कलकत्ता में एक और बैंक घोटले का पर्दाफाश किया है, 515 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड मामले में CBI ने RP Infosystem के खिलाफ FIR दर्ज की है.

इस घोटाले में कई बैंकों से पैसा लूटा गया है जिसमें - केनरा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स के नाम आ रहे हैं, रप Infosystem के सभी डायरेक्टर्स के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

States

Post A Comment:

0 comments: