फतेहाबाद में आंगनवाणी कार्यकर्ताओं ने मांगी खट्टर सरकार के लिए भीख, खाते में किया जाएगा जमा

fatehabad-anganvani-workers-bhikh-for-haryana-khattar-sarkar-news

फतेहाबाद, 28 फ़रवरी: फतेहाबाद में आज आंगनवाड़ी वर्कर्स ने भीख मांगने का कार्यक्रम आयोजित किया और लघुसचिवालय से लेकर शहर भर में लोगों से भीख मांगी.

इस दौरान आंगनवाणी कार्यकर्ताओं ने खट्टर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आंगनवाणी कार्यकर्ता इकट्ठा हुई भीख को सरकार के खाते में जमा करवाएंगी.

भीख मांगते हुए आंगनवाणी कार्यकर्ताओं ने हरियाणा भाजपा सरकार के खिलाफ रोष जताया, उन्होंने कहा कि इस बार आंगनवाड़ी वर्कर काली होली मनाएंगे और मोदी व खट्टर सरकार का पुतला दहन करेंगे. 

उन्होंने यह भी कहा कि 2 मार्च को खट्टर सरकार के खिलाफ गाँवों का समर्थन माँगा जाएगा, 5 मार्च को करनाल में बड़ा आन्दोलन किया जाएगा. अगर हमारी मांगें नहीं मानी गयीं तो करनाल में ही 50 हजार के करीब वर्कर धरना देंगी.

आंगनवाणी कार्यकर्ता सैलरी बढाने की मांग कर रही हैं. उनका कहना है कि अगर सरकार के पास पैदा नहीं है तो हम भीख मांगकर उनके खाते में जमा कराएंगे. (फतेहाबाद से सुनील कुमार की रिपोर्ट)
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: