ऐ राजा और कनिमोझी के लिए अच्छी खबर, CBI अदालत ने 2G केस से किया बाईज्जत बरी

good-news-for-a-raja-and-kanimojhi-both-acquitted-in-2g-scam

2G घोटाले में फंसे ऐ-राजा और कनिमोझी के लिए अच्छी खबर है क्योंकि दोनों नेताओं को इस घोटाले में बरी कर दिया गया है. आज इस मामले पर CBI कोर्ट ने फैसला सुनाया जिसमें बिना जिरह किये दोनों को इस केस से बाइज्जत बरी कर दिया है, जज ने कहा कि CBI ने इस मामले में कोई सबूत नहीं पेश किया.

आपको बता दें कि ऐ-राजा पिछले एक साल से जेल में थे जबकि कनिमोझी ने भी 6 महीनें तक जेल की सजा काटी थी, दोनों पर सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपये नुकसान पहुंचाने का आरोप था. UPA 2 सरकार में दोनों मंत्री थे और उसी वक्त दोनों पर भ्रष्टाचार का दाग लगा था. 

इस मामले पर बोलते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि मैंने पहले ही इस मामले पर 0 लॉस थियोरी का तर्क दिया था लेकिन मेरी बात नहीं मानी गयी, इस मामले के लिए सीधे CAG विनोद रॉय जिम्मेदार हैं. बीजेपी वालों ने हमपर घोटाले का झूठा अरोप लगाया और 2014 में इसी दमपर सरकार बना ली.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: