मैं अब किसी राजनीतिक पार्टी में नहीं हूँ, सिर्फ देश की पार्टी में हूँ: वेंकैया नायडू

vise-president-venkaiah-naidu-said-he-is-not-in-any-party-now

NDA के राष्ट्रपति उम्मीदवार वेंकैया नायडू ने आज उप-राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने से पहले कहा कि वे अब किसी राजनीतिक पार्टी में नहीं हैं, वे भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफ़ा देकर देश की पार्टी में आ चुके हैं, मतलब अब उनका काम देश और संविधान की रक्षा करना है, अब वे किसी पार्टी का पक्ष नहीं लेंगे और सबको सामान नजरों से देखेंगे.

उन्होंने UPA के उप-राष्ट्रपति गोपाल कृष्ण गाँधी के बारे में बोलते हुए कहा कि वे भी अच्छे व्यक्ति हैं और मेरा किसी को हारने का मकसद नहीं है, लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का हक है, जिसे लोग चुनेंगे वो उप-राष्ट्रपति बनेगा. अगर मैं बना तो मैं राज्यसभा को पूरी निष्ठा और इमानदारी से चलाऊंगा.

भारत में उप-राष्ट्रपति पद के लिए आज मतदान होने वाले हैं, आज पोलिंग होगी और शाम को रिजल्ट आ जाएगा, NDA की तरफ से वेंकैया नायडू और UPA की तरफ से गोपाल कृष्ण गाँधी मैदान में हैं, वेंकैया नायडू की जीत पहले ही तय मानी जा रही है लेकिन जब तक आखिरी नतीजे ना आ जाएं भारत में कुछ भी तय नहीं होता.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वेंकैया नायडू मोदी सरकार में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री और दूरसंचार मंत्री रहे हैं तो गोपाल कृष्ण गाँधी भी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे हैं, इसके अलावा वे कई बार राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के सचिव भी रहे हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौजूदा उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी का कर्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है, वे लगातार 2 बार उप-राष्ट्रपति रहे हैं.

चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार सुबह 10 बजे मतदान शुरू हो जाएगा और शाम 5 बजे तक चलेगा, वोटों की काउंटिंग शाम 7 बजे शुरू होगी और रात होने से पहले रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उपराष्ट्रपति का चुनाव सिर्फ लोकसभा और राज्य सभा के सांसद मिलकर करेंगे.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: