वेंकैया नायडू की बहुत तगड़ी जीत, बन गए उप-राष्ट्रपति

venkaiah-naidu-become-vise-president-of-india-win-election

वेंकैया नायडू भारत के उप-राष्ट्रपति बन गए हैं. उन्हें उम्मीद से भी बड़ी और विकराल जीत मिली है, इतने वोट मिलने की उन्हें उम्मीद भी नहीं रही होगी. उन्हें कुल 516 वोट मिले जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गाँधी को सिर्फ 244 वोट मिले. पहले ऐसा लग रहा था कि वेंकैया को 400-450 वोट मिलेंगे लेकिन उन्होंने 516 वोट झटक लिए जिससे साबित हो गया कि NDA की तूती बोल रही है और विपक्ष का खेल ख़त्म हो गया है.

गोपाल कृष्ण गाँधी के लिए निराश करने वाला रिजल्ट रहा क्योंकि उन्हें सिर्फ 244 वोट मिले. उन्हें वेंकैया नायडू से आधे वोट मिले. कांग्रेस के लिए भी निराश करने वाला रिजल्ट रहा है. गोपाल कृष्ण गाँधी ने वेंकैया नायडू को जीत की बधाई दी है.

चौंकाने वाली बात यह रही कि 14 सासदों ने मतदान नहीं किया. उससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि बीजेपी के भी दो सांसदों ने मतदान कर बहिष्कार किया जिसमें खेल मंत्री विजय गोयल भी शामिल हैं. दूसरे बीजेपी सांसद संवर लाल जाट ने भी वोट नहीं डाला.

बीजेपी के दो सांसदों के अलावा 2 कांग्रेस, 2 IUML, 4 TMC, 1 NCP, 1 NCP और 2 निर्दलीय विधायकों ने भी वोट नहीं डाला.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: