बीजेपी सांसद विजय गोयल ने नहीं डाला उप-राष्ट्रपति चुनाव में वोट: पढ़ें क्यों

bjp-mp-vijay-goel-did-not-caste-vote-for-venkaiah-naidu-vp-poll

आज भारत में उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए लोकसभा और राज्य सभा के सांसदों ने मतदान किया, बीजेपी और NDA की तरफ से वेंकैया नायडू और कांग्रेस-विपक्ष की तरफ से गोपाल कृष्ण गाँधी मैदान में हैं. चौंकाने वाली बात यह रही कि 14 सासदों ने मतदान नहीं किया. उससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि बीजेपी के भी दो सांसदों ने मतदान कर बहिष्कार किया जिसमें खेल मंत्री विजय गोयल भी शामिल हैं. दूसरे बीजेपी सांसद संवर लाल जाट ने भी वोट नहीं डाला.

बीजेपी के दो सांसदों के अलावा 2 कांग्रेस, 2 IUML, 4 TMC, 1 NCP, 1 NCP और 2 निर्दलीय विधायकों ने भी वोट नहीं डाला.

सबसे अधिक हैरानी बीजेपी के दो सांसदों को लेकर है क्योंकि बीजेपी ने वोट के लिए ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को संसद पद से इस्तीफ़ा नहीं देने दिया था, दोनों ने आज वोट भी दिया लेकिन दिल्ली में रहकर भी विजय गोयल ने मतदान का बहिष्कार कर दिया, यह सोचने वाला विषय है, फिलहाल अभी तक जानकारी नहीं मिल पायी है कि उन्होंने NDA के उम्मीदवार वेंकैया नायडू को वोट क्यों नहीं दिया.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: