राहुल गाँधी को मंहगा पड़ा मोदी को कमजोर PM बताना, मोदी ने कांग्रेस के मुंह पर पोत दी कालिख

pm-modi-strong-reply-to-rahul-gandhi-remind-coal-scam
कल राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा था कि वे एक कमजोर प्रधानमंत्री हैं, देखते ही देखते राहुल गाँधी की बात ट्रेंड होने लगी और शायद मोदी ने भी उनके बयान को पढ़ लिया, वैसे तो मोदी आजकल विदेश दौरों पर कांग्रेस के बारे में कम ही बोलते हैं लेकिन कल उन्होंने कांग्रेस को करारा जवाब देते हुए उसके मुंह पर कालिख पोल दी.

मोदी ने कहा कि प्राकृतिक संसाधन और इसकी नीलामी में बंदरबांट चलती थी, मैं पुरानी बातें याद नहीं कराना चाहता हूँ, कोयले के विषय में क्या क्या सुना है, स्पेक्ट्रम के बारे में क्या क्या सुना है लेकिन हमारी सरकार ने Computerised System से पारदर्शी तरीके से कोल ब्लाक की नीलामी की और आज लाखों करोड़ों का कारोबार करने के बाद भी कहीं कोई सवालिया निशान नहीं लगा है.


आपको बता दें कि अगर राहुल गाँधी कल मोदी को कमजोर प्रधानमंत्री ना बताते तो शायद मोदी भी कांग्रेस के घोटाले के बारे में ना बोलते लेकिन मोदी अपने विरोधियों को जवाब जरूर देते हैं, कल उन्होंने कांग्रेस को कोयले की याद दिला ही दी, अब राहुल गाँधी मोदी को कमजोर PM बोलने से पहले 10 बार सोचेंगे.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: