ये हैं भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त, पढ़ें क्या है इनका नाम और बैकग्राउंड

Achal Kumar Joti on Thursday took charge as the new Chief Election Commissioner (CEC) of India
india-news-chief-election-commissioner-achal-kumar-joti-joined

भारत सरकार ने अचल कुमार जोती को भारत का मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है, उन्होंने आज नई दिल्ली में अपना पदभार ग्रहण किया, इससे पहले नसीम जैदी भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त थे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अचल कुमार जोती जनवरी 2013 में गुरजत के चीफ सेक्रेटरी के पद से रिटायर हुए थे, इसके अलावा वे इंडस्ट्री, रेवेन्यू और जल आपूर्ति विभाग के भी सचिव थे.

जोती 1975 बैच के IAS हैं, इससे पहले वे तीन सदस्यीय आयोग के चुनाव आयुक्त थे, उन्होंने 8 मई 2015 को यह पदभार ग्रहण किया था, उनके अनुभव के आधार पर उन्हें प्रमोट करने मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया है हालाँकि अभी उनकी नियुक्ति केवल 6 महीनों के लिए की गयी है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: