रस्सी जल गयी लेकिन बल नहीं गया, मीरा कुमार बोलीं ‘विचारधारा के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी’

meira-kumar-lost-presidential-election-2017-fight-continue
आज राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस और विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को करारी हार मिली, उन्हें सिर्फ 3,67,314 वोट मिले जबकि बीजेपी और एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को 7,02,044 वोट मिले. रामनाथ कोविंद को मीरा कुमार से 3,34,730 वोट अधिक मिले.

करारी हार के बाद मीरा कुमार मीडिया के सामने आयें और रामनाथ कोविंद को बधाई दी हालाँकि उनकी ऑंखें बता रही थीं कि वो बहुत रोयी हैं, इससे पहले मीरा कुमार मीडिया के सामने जब भी आती थीं मुस्कराती रहती थीं लेकिन आज उनकी ऑंखें सूजी दिखीं, आँखों में पानी दिखा.

आपको बता दें कि मीरा कुमार को बहुत ही करारी हार मिली है, एक दो लाख नहीं बल्कि 3.34 लाख वोटों ने उनकी हार हुई है, एक तरह पूरी रस्सी जल गयी हैं लेकिन बल नहीं गया क्योंकि मीरा कुमार ने मीडिया को दिए गए बयान में कहा कि जिस विचारधारा के खिलाफ मेरी जड़ाई शुरू हुई है उसके खिलाफ आगे भी लड़ाई जारी रहेगी, उन्होंने सोनिया गाँधी को धन्यवाद भी दिया और उन्हें भी धन्यवाद दिया जिन्होंने उन्हें वोट दिया. हालाँकि इतनी बड़ी हार की उन्हें उम्मीद नहीं थी.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: