भारत और इजरायल के बीच ये 7 समझौते हुए हैं

list-of-7-mou-agreement-between-india-and-israel-in-hindi

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इजरायल दौरे का आज दूसरा दिन है, आज भारत और इजरायल के बीच साइंस एंड टेक्नोलॉजी, स्पेस, कृषि और पानी के क्षेत्र में 7 समझौते हुए. भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू ने साझा प्रेस वार्ता करके दोनों देशों के बीच हुए समझौते की जानकारी दी. आश्चर्य की बात ये है कि दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में कोई भी समझौता नहीं हुआ, सूत्रों के अनुसार रक्षा क्षेत्र में अभी भी चर्चा चल रही है.

ये सात समझौते नीचे दिए गए हैं
  • इंडिया-इजरायल इंडस्ट्रियल R&D एंड टेक्नोलॉजी इनोवेशन फंड स्थापित करने के लिए MoU
  • भारत में वाटर कंजरवेशन के लिए MoU
  • भारत में स्टेट वाटर यूटिलिटी रिफार्म के लिए MoU
  • कृषि क्षेत्र में 3 वर्ष (2018-2020) के लिए इंडिया-इजरायल डेवलपमेंट कोऑपरेशन कार्यक्रम
  • एटॉमिक क्लॉक के क्षेत्र के काम करने के लिए सहयोग प्लान
  • GEO-LEO ऑप्टिकल लिंक के सहयोग के लिए MoU
  • स्माल सॅटॅलाइट के लिए इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन में सहयोग के लिए MoU
भारत से ये सातों समझौते करने के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने कहा कि आज हम ये समझौते करके इतिहास बनाने जा रहे हैं, हम दोनों देश एक साथ काम करके करोड़ों लोगों के सपनों को पूरा करेंगे. 

बेंजामिन नेतान्याहू ने कहा कि भारत और इजरायल के बीच रिश्ता स्वर्ग में ही बन चुका था लेकिन हम धरती पर आज मिल रहे हैं.

इससे पहले बताया जा रहा था कि भारत और इजरायल के बीच में रक्षा समझौते भी होंगे और बराक मिसाइल खरीदने पर समझौता हो सकता है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, हां दोनों देशों ने इतना जरूर कहा कि हम दोनों देश मिलकर आतंकवाद का सामना करेंगे, ये बात कोई नयी नहीं है क्योंकि दोनों देश ऐसा लगभग तीन साल से बोलते आ रहे हैं.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: