चीन ने निकाली भारत से दुश्मनी, बंद किया नाथुला दर्रा, दिल्ली ना आयें कैलाश मानसरोवर के यात्री

china-close-nathura-darra-for-mansarowar-yatra-news-in-hindi

नई दिल्‍ली, 30 जून: चीन भारत का कट्टर दुश्मन बनता जा रहा है, आज यह दुश्मनी इतनी बढ़ गयी कि उसनें कैलाश मानसरोवर जाने वाले नाथुला रास्ते को ही बंद कर दिया, चीन भारत से बदला लेने के लिए भक्तों को भगवान से मिलने नहीं देना चाहता है, भारत सरकार ने चीन के इस कदम को देखते हुए नाथूरा पास के जरिये कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने वालों को दिल्ली आने से मना किया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कैलाश मानसरोवर जाने के दो रास्ते हैं - पहल लिपुलेख दर्रा जो उत्तराखंड होते हुए जाता है, इस रास्ते से कैलाश मानसरोवर जाने में 24 दिन लगते हैं और प्रति व्यक्ति पर 1.6 का खर्च आता है.

दूसरा रास्ता है नाथुला दर्रा. यह रास्ता सिक्किम होते हुए चीन से निकलता है, चीन ने जब से तिब्बत पर कब्जा किया है तब से कैलाश मानसरोवर भी चीन में आ गया है इसलिए वहां पर उसका नियम कानून चलता है. इस रास्ते से कैलाश मानसरोवर पहुँचने में 21 दिन लगता है और प्रति व्यक्ति पर 2 लाख रुपये का खर्च आता है.

चीन ने नाथुला दर्रा को बंद कर दिया है इसलिए इस रास्ते से कैलाश मानसरोवर यात्रा की बुकिंग करने वालों को दिल्ली आने से रोका गया है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: