जुनैद हत्याकांड पर खाम्बी में हुई महापंचायत, पढ़ें क्या हुआ?

junaid-murder-latest-news-in-hindi-khambi-mahapanchayat

Faridabad 30 June 2017: फरीदाबाद के बहुचर्चित जुनैद हत्याकांड के अब तक कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक दिन पहले खाम्बी गांव से गिरफ्तार किये गए चार लोग पुलिस रिमांड पर हैं जिन्हे कल अदालत में पेश किया जाएगा।  इसी मामले को लेकर खाम्बी गांव में आज महापंचायत हुई जिसमे कई गांवों के लोग मौजूद थे। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस निर्दोष लोगों को पकड़कर ले गई है। कल शाम हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चोटाला ने भी मृतक जुनैद के गांव खंदावली स्थित घर पहुंचकर परिजनों से मुलाक़ात की थी.



चौटाला ने मृतक जुनैद के परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की। ओमप्रकाश चौटाला ने जुनैद की मौत पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि ट्रेन में युवक की हत्या एक निंदनीय घटना है इस घटना की वह घोर निंदा करते हैं। 

आश्चर्य करने वाली बात ये थी कि अन्य नेताओं की तरह चौटाला ने इस हत्याकांड का ठीकरा प्रदेश की भाजपा सरकार पर नहीं फोड़ा और पत्रकारों के बार बार पूंछने पर भी चुपचाप वहां से रवाना हो गए।  
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Haryana

States

Post A Comment:

0 comments: