कपिल मिश्रा केजरीवाल जंग पर बोले लोग 'जब लूटे माल का सही बंटवारा नहीं होता तो चोर लड़ते ही हैं'

arvind-kejriwal-and-kapil-mishra-war-social-media-making-fun
New Delhi: आपने देखा होगा कि आम आदमी पार्टी में भ्रष्टाचार और घोटालों की खबरे दो साल से आ रही हैं, अब तक केजरीवाल और उनके मंत्रियों पर कई घोटालों के आरोप लग चुके हैं, आप नेताओं ने घोटालों पर से ध्यान हटाने के लिए सिर्फ एक मूलमंत्र अपना रखा था और वो था मोदी मोदी, ये लोग दिन रात सिर्फ मोदी मोदी करते थे, उनपर हमला करते थे, उन्हें उल्टी-सीधी बातें बोलते रहते थे, वे लोग ऐसा इसलिए करते थे ताकि लोगों का ध्यान घोटालों और भ्रष्टाचार से हट जाए.

आपने देखा होगा कि कपिल मिश्रा केजरीवाल के बाद मोदी पर सबसे अधिक हमले करते हैं और कभी कभी तो सारी हद पार कर जाते थे, मतलब पहले कपिल मिश्रा आप के घोटालों पर चुप थे और केजरीवाल को खुश करने के लिए मोदी पर जमकर हमला करते थे, वे केजरीवाल के हर ट्वीट को रि-ट्वीट करते थे और मोदी को जितना गरिया सकते हैं गरियाते थे लेकिन अब केजरीवाल को ही वे घोटालेबाज बता रहे हैं.

परसों कपिल मिश्रा ने केजरीवाल को दो करोड़ रुपये रिश्वत लेते हुए देखा तो उसके दो दिन बाद केजरीवाल पर 2 करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप भी लगा दिया और केजरीवाल को भ्रष्टाचारी भी बता दिया.

अब सोशल मीडिया पर लोग केजरीवाल और कपिल मिश्रा का मजाक बना रहे हैं, लोगों का कहना है कि जब चोर डाका डालते हैं और बाद में लूट का माल बांटा जाता है, अगर माल बंटवारे में हेरापेरी की जाती है तो चोरों में अक्सर ही झगडा हो जाता है, ऐसा लगता है कि केजरीवाल ने लूट के माल में से कपिल मिश्रा को उनका हिस्सा देने से मना कर दिया इसलिए कपिल मिश्रा ने उनपर रिश्वतखोरी का आरोप लगा दिया.

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: