हम तो पहले ही कहते थे घोटालों की गंगा केजरीवाल से ही बह रही है, आज साबित भी हो गया: मनोज तिवारी

manoj-tiwari-said-arvind-kejriwal-most-corrupt-its-proved-now

New Delhi : दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि हम तो पहले ही केजरीवाल को सबसे भ्रष्ट और घोटालेबाज बताते थे, हम तो पहले ही कहते थे कि घोटालों की गंगा केजरीवाल से ही निकल रही है और आज साबित भी हो गया, जो बात हम कहते थे वही बात आज उनके मंत्री कपिल मिश्रा ने कह दी है, अब केजरीवाल को तुरंत ही इस्तीफ़ा देना चाहिए.

मनोज तिवारी ने कहा कि आज अरविन्द केजरीवाल के बारे में पूरा देश जान चुका है, उन्होंने इमानदारी का सिर्फ मुखौटा पहना है, अन्दर से वे सबसे बड़े भ्रष्टाचारी हैं और दिल्ली का खजाना लूट रहे हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि केजरीवाल हमेशा दूसरों को चोर, घूसखोर, भ्रष्टाचारी और घोटालेबाज बताते थे लेकिन आज पूरी दुनिया को पता चल गया कि केजरीवाल खुद ही चोर, लुटेरे, घूसखोर, भ्रष्टाचारी और घोटालेबाज हैं और आप सरकार में जितने भी घोटाले हो रहे हैं सब केजरीवाल की देखरेख में हो रहे हैं और उन्हें हर घोटाले में मोटा कमीशन मिल रहा है, केजरीवाल को 2 करोड़ रुपये का घूस लेते हुए उनके मंत्री कपिल शर्मा ने खुद देखा है, आज प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया.

कपिल मिश्रा ने राजघाट पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वे पिछले दो साल से आप पार्टी में घोटाले होते हुए देख रहे हैं, उन्हें लगता था कि इन घोटालों के बारे में केजरीवाल को नहीं पता है और अगर हम उन्हें इन घोटालों के बारे में बताएँगे तो वे सब ठीक कर देंगे, उन्होंने कहा कि मैं आप पार्टी में सिर्फ केजरीवाल को ही इमानदार समझता था, हमें लगता था कि दुनिया इधर से उधर हो जाए लेकिन केजरीवाल बेईमान नहीं हो सकते, हम केजरीवाल को घोटालों के बारे में बताते थे लेकिन केजरीवाल चुप होकर बैठ जाते थे, उसके बाद मैंने दो दिन पहले केजरीवाल को 2 करोड़ का घूस लेते हुए अपनी आँखों से देखा और यह घूस किसी और ने नहीं बल्कि उनके ख़ास मंत्री सत्येन्द्र जैन ने अपने रिश्तेदार के साथ 50 करोड़ की लैंड डील कराई थी और इसके बदले में उन्होंने केजरीवाल को 2 करोड़ का घूस दिया, जब मैंने केजरीवाल को 2 करोड़ रुपये लेते हुए देखा तो मुझे अपनी आँखों पर यकीन नहीं हुआ, मैंने उनसे पूछा कि ये रुपये कहाँ से आये, किस काम के आये, क्यों आये, उस दिन मुझे पूरी रात नींद नहीं आयी क्योंकि मैं केजरीवाल को इमानदार समझता था.

कपिल मिश्रा ने कहा कि आप में जितने घोटाले हो रहे हैं वह सब केजरीवाल की देख रेख में हो रहे हैं, जब मैंने इन घोटालों के खिलाफ आवाज उठाई तो मुझे मंत्री पद से हटा दिया गया. उन्होंने कहा कि मैंने किसी पार्टी में नहीं जाऊँगा, मैं AAP पार्टी में ही रहूँगा क्योंकि मैं इस पार्टी का फाउंडर मेम्बर हूँ, मैंने 15 साल आन्दोलन किया है, लाठियां खाई हैं, मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज उठाऊंगा भले ही मेरे प्राण चले जाएं.

उन्होंने कहा कि जब मैं मंत्री बना तो मैंने केजरीवाल को शीला दीक्षित के बारे में एक रिपोर्ट दी थी, उस रिपोर्ट का क्या हुआ आज सब लोग जानते हैं, मैंने शीला दीक्षित को गिरफ्तार करने और उनसे पूछताछ करने के लिए कमिश्नर को पत्र लिखा तो केजरीवाल ने मुझे मंत्री पद से हटा दिया,

उन्होंने कहा कि मैं अपनी बात को LG के सामने रिकॉर्ड कराकर आया हूँ, अगर जरूरत पड़ी तो CBI में जाऊँगा, ACB में जाऊँगा, कहीं भी जाऊँगा, किसी के सामने भी मेरा बयान ले लो लेकिन मैं घूसखोरों और घोटालेबाजों को जेल भिजवाकर रहूँगा.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: