मनमोहन सिंह के लिए बुरी खबर, कॉमनवेल्थ घोटाले की जांच रिपोर्ट PAC ने की मंजूर, बुरे फंसे

Bad News for Ex Prime Minister Manmohan Singh as Public Accounts Committee accpets Commonwealth Games Scam 2010 jaanch report
bad-news-for-manmohan-singh

नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले दिल्ली में इतना पैसा खर्च किया गया था कि अगर वह पूरा पैसा दिल्ली के विकास में खर्च हो जाता तो दिल्ली विश्व स्तर का शहर बन जाता, अगर सड़कों का निर्माण सही ढंग से किया गया होता तो 10-15 साल तक किसी भी सड़क में गड्ढे ना हुए होते लेकिन अभी केवल 7 साल हुए हैं और सभी सड़कें टूट गयी हैं, ये सब पैसे लूट लिए गए, जिसके जिससे में जो आया सबने खा लिया और दिखावटी विकास कर दिया गया.

इस घोटाले की जांच तो हुई, मनमोहन सिंह सरकार पर सवाल भी उठे, सबसे अधिक दोष मनमोहन सिंह का पाया गया क्योंकि वे घोटाले को रोकने में विफल रहे, PMO सोया रहा तो लोग लूटते रहे, कांग्रेस सरकार की वजह से यह जांच रिपोर्ट अटकी रही लेकिन अब संसद की पब्लिक अकाउन्ट्स कमेटी PAC ने इस रिपोर्ट को मंजूर कर दिया है.

जांच रिपोर्ट मंजूर होने से आने वाले समय में मनमोहन सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि इस रिपोर्ट पर मनमोहन सिंह और प्रधानमंत्री कार्यालय PMO पर सवाल उठाये गए हैं, उनके ढुलमुल रवैय्ये की आलोचना की गयी है.

इस रिपोर्ट में सुरेश कलमाड़ी को CWG की व्यवस्था कमेटी का अध्यक्ष बनाये जाने को लेकर कड़े सवाल किये गए हैं, इसके अलावा घोटालों की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने पर POM की आलोचना की गयी है क्योंकि या राष्ट्रमंडल खेल था और इसकी देखरेख की जिम्मेदारी सीधे PMO की बनती थी लेकिन PMO ने इसकी जिम्मेदारी खेल मंत्रालय पर डालकर अपने जिम्मेदारी से पल्ला झाड लिया.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: