दिल्ली में केजरीवाल पर भारी पड़ रहे हैं मनोज तिवारी, MCD चुनाव से पहले केजरी को हुआ BJP-फोबिया

manoj-tiwari-good-work-kejriwal-modi-fobia-before-mcd-election
नई दिल्ली, 14 मार्च: आपने देखा होगा कि जब दिल्ली में बीजेपी ने डॉ हर्षवर्धन सिंह के नेतृत्व में 2013 में चुनाव लड़ा था तो कांग्रेस की सरकार होते हुए भी बीजेपी की 32 सीटें आयी थीं उसके बाद भी उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया और केवल 28 सीटों वाली AAP ने कांग्रेस के साथ मिलकर दिल्ली में सरकार बना लिया, उस समय हर्षवर्धन केजरीवाल पर भारी थे लेकिन जब हर्षवर्धन केंद्र सरकार में मंत्री बन गए और सतीश उपाध्याय को दिल्ली बीजेपी का अध्यक्ष बना दिया गया तो वे केजरीवाल को टक्कर नहीं दे पाए और दिल्ली में बीजेपी कमजोर होती गयी उसी का नतीजा है कि दो साल पहले हुए चुनाव में बीजेपी को 3 जबकि AAP को 67 सीटें मिली। 

अब बीजेपी ने केजरीवाल का तोड़ निकाल लिया है, जब से मनोज तिवारी को दिल्ली बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया है उन्होंने केजरीवाल की नाक में दम कर रखा है, वे पूरी दिल्ली में घूम घूम कर केजरीवाल के विकास के दावे की पोल खोल रहे हैं, अगर केजरीवाल 19 हैं तो मनोज तिवारी उनके मुकाबले 25 हैं, व्यक्तित्व, इमानदारी, भाषण देने की कला और पहचान, सभी मामले में मनोज तिवारी केजरीवाल पर भारी पड़ रहे हैं इसलिए केजरीवाल की हालत खराब है। 

अगले महीने दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनाव होने वाले हैं और केजरीवाल की हालत खराब है, केजरीवाल को लग रहा है कि पंजाब और गोवा में करारी हार के बाद अब शायद ही दिल्ली के लोग उनपर विश्वास करें, अब केजरीवाल को अपनी हार का डर सता रहा है तो उन्होने EVM को ही खराब बताना शुरू कर दिया है, केजरीवाल का कहना है कि EVM में गड़बड़ी करके बीजेपी MCD का चुनाव जीत सकती है, हालाँकि केजरीवाल का यह आरोप निराधार है क्योंकि अगर बीजेपी EVM में गड़बड़ी करके चुनाव जीतना चाहती और ऐसा कर पाती तो वह 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव भी जीत लेती और AAP को 67 सीटें ना मिलती। 

केजरीवाल का मुख्य डर मोदी और उनके ख़ास मनोज तिवारी का है, मनोज तिवारी ने उनकी मिट्टी पलीद कर रखी है, हर गली, हर झुग्गी में घूम घूम कर मनोज तिवारी केजरीवाल के विकास का सर्वे कर रहे हैं लेकिन हर कोई यही कहता है कि यहाँ पर केजरीवाल ने कुछ नहीं किया इसलिए अब हम उन्हें कभी वोट नहीं देंगे, केजरीवाल भी यह बात समझ रहे हैं। अगले महीने MCD चुनाव में हार के बाद केजरीवाल EVM में दोष निकालेंगे और मायावती की तरह कहेंगे - दिल्ली वालों ने बटन झाडू का दबाया लेकिन वोट कमल को गया, चुनाव आयोग बिक गया, सुप्रीम कोर्ट बिक गया, सब बिक गए। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: