लोगों ने कहा, केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करके EVM के बजाय बैलट-पेपर से कराओ चुनाव: पढ़ें क्यों

arvind-kejriwal-want-mcd-election-on-ballot-paper-not-evm
नई दिल्ली, 14 मार्च: दो साल पहले जब दिल्ली विधानसभा चुनाव हुए थे तो उस समय दिल्ली में राष्ट्रपति शासन था, एक तरह से दिल्ली की सत्ता राष्ट्रपति के जरिये केंद्र सरकार के हाथों में थी उसके बावजूद भी आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटें मिलीं, बीजेपी को केवल तीन सीटने मिली, ये चुनाव EVM मशीनों के जरिये हुए थे, केजरीवाल की विशाल जीत के बावजूद भी किसी भी पार्टी ने EVM मशीनों की गड़बड़ी या छेड़छाड़ का मुद्दा नहीं उठाया लेकिन आज उन्हीं EVM मशीनों के जरिये उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी की विशाल जीत के बाद विरोधी पार्टियाँ कह रही हैं कि बीजेपी ने EVM मशीनों में गड़बड़ी करके जीत हासिल की है, मायावती ने कहा कि बीजेपी ने ऐसा प्रोग्राम फिट कर दिया कि बटन हाथी का दबा लेकिन वोट कमल को चला गया। 

अगर मायावती ऐसा कह रही हैं तो उनकी मनोदशा का अंदाजा लगाया जा सकता है लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी यही भाषा बोल रहे हैं, केजरीवाल इन्हीं EVM मशीनों के जरिये 70 में से 60 सीटें जीत गए अब कह रहे हैं कि EVM मशीनों में गड़बड़ी करके बीजेपी दिल्ली नगर निगम का चुनाव जीतने की कोशिश करेगी इसलिए नगर निगम चुनाव EVM मशीनों के बजाय बैलट-पेपर से कराया जाय, उन्होंने इसके लिए इलेक्शन कमीशन को पत्र भी लिख दिया है। 

जब लोगों ने केजरीवाल के इस कदम के बारे में सुना तो बोले, अगर केजरीवाल को EVM मशीनों पर भरोसा नहीं है तो चुनाव आयोग को केजरीवाल सरकार को तुरंत ही बर्खास्त कर देना चाहिए क्योंकि वे भी इन्हीं EVM मशीनों से चुनाव जीते थे, अब केजरीवाल को बर्खास्त करके फिर से दिल्ली विधानसभा का चुनाव कराया जाना चाहिए और अबकी बार बैलट-पेपर पर चुनाव होने चाहिए। 


केजरीवाल की बात पर लोगों को इसलिए भरोसा नहीं है क्योंकि अगर BJP EVM में गड़बड़ी कर पाती तो दिल्ली विधानसभा चुनाव भी जीत लेती, BMC चुनाव में भी जीत लेती, पंजाब भी जीत लेती और गोवा-मणिपुर में इस प्रकार से जोड़ तोड़ नहीं करनी पड़ती। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: