सत्येन्द्र जैन की 33 करोड़ की संपत्ति जब्त, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ 'केजरीवाल के भ्रष्ट मंत्री'

AAP Minister Satyendra Jain Rs 33 crore property seized by Income Tax, twitter trending kejriwal ke bhrasht mantri
income-tax-seized-aap-minister-satyendra-jain-33-crore-property
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के लिए बुरी खबर आयी है क्योंकि आज इनकम टैक्स विभाग ने दिल्ली में स्वास्थय मंत्री सत्येन्द्र जैन की 33 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त कर ली है, जब्त की गयी संपत्ति में 16 करोड़ रुपये एक शेयर और 17 करोड़ रुपये की अवैध जमीन शामिल है, इस सम्बन्ध में इनकम टैक्स ने 27 फ़रवरी 2017 को सत्येन्द्र जैन से सम्बंधित चार कंपनियों को नोटिस जारी किया था। 

ये तो बस शुरुआत है, अभी सत्येन्द्र जैन की हवाला केस में भी जांच चल रही है, आयकर विभाग विभाग जिवेंद्र मिश्रा, अभिषेक चोखानी और राजेंद्र बंसल से जैन के संबंधों की जांच कर रहा है जो पहले से कोलकाता में टैक्स चोरी के आरोपी हैं और हवाला कारोबार में लिप्त हैं।

जैसे ही सत्येन्द्र जैन की संपत्ति जब्त हुई वैसे ही ट्विटर पर 'केजरीवाल के भ्रष्ट मंत्री' ट्रेंड कर रहा है, लोग केजरीवाल, आम आदमी पार्टी और सत्येन्द्र जैन की जमकर खिंचाई कर रहे हैं। देखिये कुछ ट्वीट -






फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: