हुकुमदेव नारायण यादव ने कांग्रेसियों को जमकर धोया, बोले ‘तुममे और हममें आकाश-पाताल का अंतर है’

hukumdev-narayan-yadav-ne-congress-ko-jamkar-dhoya-15-march-2017
नई दिल्ली, 16 मार्च: भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने आज लोकसभा में कृषि पर चर्चा के दौरान कांग्रेस को जमकर धो डाला, उन्होंने कहा कि आप लोगों ने 60 वर्षों तक शासन किया, पिछले 10 साल लगातार सरकार चलाई, उस समय तो तुम्हें किसानों का दुःख याद नहीं आया, उनकी दशा सुधारने के लिए आपने कुछ नहीं किया लेकिन जब विपक्ष में बैठ गए तो हमें कानून बता रहे हो, ऐसा लगता है कि विपक्ष में बैठने के बाद आप लोगों का दिमाग अधिक काम करने लगा है। 

हुकुमदेव ने कहा कि आपने कुछ नहीं किया लेकिन मोदी जी ने किसानों के लिए काम करना शुरू किया है, भारत सरकार ने पशुधन के विकास के लिए योजना चलाई है, देशी नश्ल के पशुओं के विकास के लिए योजना चलाई है, हम उस समय कहते थे कि भारत के अन्दर अनेक उन्नत किस्म की गायें हैं जिनको चुराकर विदेश वाले ले जाते हैं और अपना ठप्पा लगाकर होलिस्किन, फिजीयन आदि नाम देकर भारत में वापस भेज देते हैं, ये लोग सब कुछ हमारे यहाँ से चोरी करके ले जाते हैं। 

उन्होंने बताया कि जब मैं कृषि मंत्री था तो मैंने इसका पता लगाया, आन्ध्र प्रदेश अंगोल, केरल का बेचूर, गुजरात का गीर,  राजस्थान का खारपर्ग और शाहीवल आदि हिंदुस्तान की ऐसी गायें हैं जिन्हें अगर इन्हें सही दिशा में आपस में क्रॉस किया जाता, हिन्दुस्तानी गायों को संकुरित करके और संस्कारित करके एक नयी नश्ल पैदा कर दी गयी होती तो आज हिंदुस्तान में एक अलग तरह की कृषि शरू हो गयी होती और हिंदुस्तान के किसानों के घरों में खुशहाली आ जाती। 

उन्होंने कांग्रेसियों से कहा कि आप लोगों ने ऐसा नहीं किया क्योंकि आप विदेश शास्त्री थे हम स्वदेश शास्त्री थे, आप विदेशी को बढ़ाना चाहते थे लेकिन हम स्वदेशी को बढ़ाना चाहते हैं, आप पश्चिमी संस्कार वाले थे हम भारतीय संस्कार वाले हैं, आप पश्चिमी रास्ता को अपनाते थे हम भारतीय रास्ते को अपनाने वाले लोग हैं, हमारे और आप में बुनियादी अंतर है, मानसिकता में अंतर है, विचार में अंतर है, चरित्र में अंतर है, व्यवहार में अंतर है, हमारे आप में आकाश पाताल का अंतर है, आप पश्चिम की ओर भागने वाले हैं हम पूर्व दिशा में चलने वाले हैं इसीलिए हमारे और आप में कभी भी समन्वय नहीं हो सकता। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: