उसने कहा: मैं नरेन्द्र मोदी के लिए नहीं बल्कि वो मेरे लिए काम करते हैं, MODI बोले ‘हाँ सही है’

narendra-modi-work-for-125-crore-indian-i-dont-work-for-him
New Delhi, 16 March: सोशल मीडिया पर अगर आप नजरें घुमायेंगे तो हर तरह मोदी समर्थक दिखाई देते हैं, दिन रात मोदी के प्रचार में लगे रहते हैं, उनके काम को जनता तक पहुंचाने में लगे रहते हैं, लोगों से लड़ते हैं, डिबेट करते हैं, सवाल-जवाब करते रहते हैं, हर समय मोदी मोदी करते रहते हैं, ऐसे लोगों की संख्या लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है, किसी ने मोदी के नाम से ग्रुप बना रखा है, किसी ने मोदी के नाम से पेज बना रखा है, कभी कभी कुछ लोगों को लगता है कि ये लोग मोदी के लिए काम करते हैं और इसके लिए मोदी की तरफ से इन्हें पैसे दिए जाते हैं जबकि ऐसा है नहीं। 

ट्विटर पर अजीत सिंह ने लिखा है, मेरे एक समर्थक ने मुझसे पूछा - क्या आप नरेन्द्र मोदी के लिए काम करते हो तो मैंने मुस्कराते हुए जवाब दिया, नहीं प्यारे - वो मेरे लिए काम करते हैं। 
अजीत सिंह ने इस ट्वीट में टैग नरेन्द्र मोदी (@narendramodi) को टैग किया जिसकी वजह से मोदी ने भी यह ट्वीट देखा और तुरंत ही जवाब दिया, उन्होंने कहा - वास्तव में, मैं हर भारतीय का प्रधान सेवक बनकर खुश हूँ।
आपने देखा, मोदी खुद को हर भारतीय का प्रधान सेवक बता रहे हैं जिसका मतलब है मोदी जी हम सबसे सवाल हैं, हमारे लिए जीते हैं, हमारे लिए मरते हैं, हमारे लिए 18 घंटे काम करते हैं, देश का विकास, युवाओं को रोजगार और गरीबी का निवारण ही उनका मकसद है, सोशल मीडिया पर लाखों करोड़ों लोग मोदी का इसीलिए समर्थन करते हैं और उनके लिए दिन रात काम करते रहते हैं क्योंकि मोदी हमारे लिए काम करते हैं।  
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: