जब पत्रकारों ने पूछने शुरू किये असली सवाल तो तुरंत उठकर भाग लिए अरविन्द केजरीवाल: पढ़ें

arvind-kejriwal-run-away-from-press-conference-read-why
नई दिल्ली, 15 मार्च: आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब चुनावों में अपनी हार से बचने के लिए EVM मशीनों में छेड़छाड़ का आरोप लगाया, उन्होने कहा कि आप मीडिया वाले ही कहते थे कि पंजाब में हमारी आंधी चल रही है इसके बावजूद भी हमें केवल 24 फ़ीसदी वोट मिले जबकि अकाली-बीजेपी को 30 फ़ीसदी वोट मिले, जब आप सब मीडिया वाले लोग हमारी आंधी बताते थे तो हमें इतने कम वोट कैसे मिल सकते हैं। 

इसके बाद मीडिया वालों ने केजरीवाल ने सवाल किये कि हममें से किसने कहा था कि पंजाब में आंधी चल रही है आप उसका नाम बताइये जिसनें आपको ये खबर दिखायी हो, हमने तो ओपिनियन पोल में भी कांग्रेस की जीत के बारे में कहा था, Exit Poll में भी कांग्रेस को बहुमत मिलते दिखाया था, आपको किसने बता दिया कि आपकी आंधी चल रही है, आप उन पत्रकारों के नाम बताइये। 

इसके बाद केजरीवाल फंस गए, उन्होने शेखर गुप्ता और प्रणव राय का नाम लिया जिसे वे मोदी का एजेंट भी बताते हैं, इसके बाद मीडिया वालों ने केजरीवाल से कहा, गोवा में भी तो आप 38 सीटों पर चुनाव लड़े थे वहां तो 38 पर आप के नेताओं की जमानत जब्त हो गयी, क्या वहां पर भी EVM में टेम्परिंग की गयी थी, इसके बाद केजरीवाल ने कहा कि वहां हम अपनी हार कबूल करते हैं। 

इसके बाद केजरीवाल ने कहा कि आप इस सब को छोडिये कि किसने क्या कहा था तो मीडिया वालों ने कहा - हम कैसे छोड़ दें, आप लोग तो हमारे बारे में ही झूठ बोल रहे हो, अगर एक पत्रकार ने आपके बार में कुछ बोल दिया तो आप पूरी पत्रकार विरादरी को उसी में लपेट देते हो, इसके बाद केजरीवाल वहां से उठकर भाग गए, केजरीवाल से सोचा, अब भाग लो वरना मीडिया वाले पोल खोल देंगे। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: