'27 साल UP बेहाल' पर राहुल गाँधी से पूछा गया सवाल तो क्या दिया जवाब? पढ़कर हैरान हो जाएंगे आप

reply-of-rahul-gandhi-on-27-saal-up-behaal-slogan-in-up-in-hindi
reply-of-rahul-gandhi-on-27-saal-up-behaal-slogan-in-up-in-hindi

Lucknow, 30 January: आज कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के बाद राहुल गाँधी और अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पहली साझा प्रेस कांफ्रेंस की, राहुल और अखिलेश को एक साथ बैठे देखकर एक पत्रकार ने राहुल गाँधी से सवाल किया, आप तो नारा लगाते थे '27 साल UP बेहाल', इन 27 सालों में सपा ने भी 13 साल राज किया है, क्या आप आज भी उस नारे पर कायम हैं, अगर कायम हैं तो आप UP की बहाली के लिए सपा को कितना जिम्मेदार मानते हैं। 

इस सवाल का राहुल गाँधी जवाब ही नहीं दे पाए, ऐसा लगा कि उन्होने सवाल सुना ही नहीं या उनकी समझ में ही नहीं आया। उन्होंने अलग ही जवाब दिया। पढ़ें - 

उन्होने कहा - कांग्रेस पार्टी का लखनऊ में एक कार्यकर्त्ता सम्मेलन हुआ था वहां मैंने अखिलेश के बारे में कहा था कि अखिलेश अच्छा काम कर रहा है, अच्छा लड़का है लेकिन उसे काम करने नहीं दिया जा रहा है, अखिलेश ने पूरी कोशिश की और हम चाहते हैं कि जो युवा की सोच है वह तेजी से UP में आगे बढे इसीलिए हम अखिलेश के साथ गठबंधन कर रहे हैं। 

उन्होंने आगे कहा - कांग्रेस पार्टी के दो रोल हैं, एक उत्तर प्रदेश में खुद को मजबूत करना और दूसरा देश में कांग्रेस पार्टी की जो विचारधारा है उसको फैलाना, हम क्रोध की राजनीति, गुस्से की राजनीति को रोकना चाहते हैं, इस राजनीति से देश को नुकसान हो रहा है, जनता को तकलीफ हो रही है, हम मिलकर लड़ेंगे और यहाँ पर कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी, युवा की सरकार आएगी और प्रगति की सरकार आएगी। 

अब आप सोच रहे होंगे कि '27 साल UP बेहाल' का तो नाम ही नहीं लिया, अब आप राहुल गाँधी को तो जानते ही हैं, वे सुनते कुछ हैं और बोलते कुछ और हैं, सवाल कोई भी पूछो लेकिन वे जवाब वही देते हैं जो रटकर आते हैं। बेचारा पत्रकार, उसका सवाल पूछकर समय खराब हो गया। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: