हिन्दुओं के लिए गर्व की बात, हवन और मंत्रोच्चार से गूंजेगा डोनाल्ड ट्रम्प का शपथग्रहण समारोह

donald-trump-swear-in-ceremony-included-ved-and-mantrochhar
donald-trump-swear-in-ceremony-included-ved-and-mantrochhar

New York, 20 January: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का आज शपथग्रहण है। आज वे अमेरिका के राष्ट्रपति की कुर्सी संभाल लेंगे और अमेरिका को फिर से महान बनाने के अपने वादे को पूरा करने में लग जाएंगे। 

डोनाल्ड ट्रम्प के शपथग्रहण की सबसे ख़ास बात यह होती कि इसमें हिन्दू पुजारियों के द्वारा हवन किया जाएगा साथ ही वेदों के महत्वपूर्ण मन्त्रों का पाठ किया जाएगा। 

डोनाल्ड ट्रम्प के शपथग्रहण की दूसरी ख़ास बात यह होगी कि यह समारोह अब तक का सबसे मंहगा सरकारी समारोह होगा। इसका बजट 1263 करोड़ रुपये रखा गया है। 

डोनाल्ड ट्रम्प के शपथग्रहण की तीसरी ख़ास बात यह है कि, समारोह में इसाई पादरी भी होंगे, हिन्दू पुजारी भी होंगे लेकन मुस्लिम मौलवी नहीं होंगे क्योंकि मौलवियों की जरूरत नहीं समझी गयी। 

शपथग्रहण की थीम 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन रखी गयी है, अमेरिका के मुख्य न्यायाधीश ट्रम्प को शपथ दिलाएंगे, ट्रम्प दो बाइबिल से शपथ लेंगे जिसमें से एक बाइबिल वह होगी जिससे पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन से शपथ ली थी और दूसरी बाइबिल उन्हें बचपन में उनकी माँ से दी थी।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

International

Post A Comment:

0 comments: