मोदी ने सही कहा था सभी पापी पकडे जाएंगे, पकड़ा गया कोटक महिन्द्रा बैंक का पापी मैनेजर

kotak-mahindra-bank-manager-arrested-by-ed-in-hawala-kand
kotak-mahindra-bank-manager-arrested-by-ed-in-hawala-kand

नई दिल्ली, 28 दिसम्बर: नोटबंदी के बाद सबसे बड़ा धोखा प्राइवेट बैंक वालों ने दिया, कालेधन वालों से साठ-गाँठ करके कमिशंक के लिए इन्होंने देश को मुसीबत में डाल दिया और देशवासियों को लाइनों में खड़ा करके मार दिया, मोदी ने कहा था कि 8 नवम्बर के बाद जितने भी लोगों ने पाप किया है वे सभी पकडे जाएंगे, आज उनकी बात सच साबित हो रही है क्योंकि सभी चोर बैंक मैनेजर पकडे जा रहे हैं।

आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोटक महिंद्रा बैंक के एक मैनेजर को हवाला व्यापारी पारसमल लोढ़ा और दिल्ली के वकील रोहित टंडन के साथ उसके कथित संपर्क को लेकर गिरफ्तार कर लिया। ईडी के सूत्रों ने बताया कि शाखा प्रबंधक आकाश को कथित तौर पर व्यापारी जे. शेखर रेड्डी और वकील रोहित टंडन के अमान्य 25 करोड़ रुपये से भी अधिक मूल्य के नोट बदलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

नई दिल्ली की बैंक शाखा में 23 दिसंबर को आयकर विभाग ने भी छापेमारी की थी।

हरियाणा निवासी आकाश को बुधवार दोपहर दिल्ली की एक अदालत में पेश किया जाएगा।

रियल एस्टेट और खनन व्यापारी लोढ़ा को हवाईअड्डे से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह मलेशिया फरार होने की कोशिश कर रहा था।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: