Showing posts with label States. Show all posts

एजेंसी वाले देते हैं कम गैस, ग्राहक गालियाँ देते हैं मोदी, योगी और घरवालियों को: पढ़ें क्यों?

siddhi-vinayak-indane-service-gas-chori-in-modi-yogi-sarkar-up
Pratapgarh: भारत सरकार ने सभी गैस एजेंसियों को आदेश दे रखा है कि ग्राहकों को गैस सिलेंडर देते समय उसे तौल कर दें ताकि किसी भी ग्राहक को कम गैस ना मिले साथ ही गैस चोरी को भी रोका जा सके, शहरों में कुछ गैस एजेंसियां भारत सरकार के इस आदेश का पालन भी कर रही हैं लेकिन गाँवों में बहुत बुरा हाल है, वहां पर लगभग सभी ग्राहकों को कम गैस दी जा रही है, ग्राहकों को गैस देने से पहले उसमें दो ढाई किलो गैस निकाल ली जाती है और उनपर डुप्लीकेट सील लगा दिया जाता है या सील को ऊपर से सरका कर निकाल लिया जाता है और गैस निकालने के बाद वापस ऊपर से लगा दिया जाता है ताकि ग्राहकों को लगे कि सिलेंडर सीलबंद है और पूरा भरा हुआ है लेकिन ऐसा होता नहीं है.

आज प्रतापगढ़ जिले में बाबूगंज-अंतू स्थित सिद्धि विनायक इंडेन सर्विस (Siddhi Vinayak Indane Service) एजेंसी द्वारा गैस चोरी का पर्दाफाश किया गया.

एक ग्राहक जब गैस लेने पहुंचा तो उसे सीलबंद सिलेंडर दिया गया लेकिन दूसरे कर्मचारी ने लीकेज चेक करने के लिए सील खोल दिया और उसे बिना सील वाला सिलेंडर घर ले जाने के लिए दे दिया, यह एजेंसी वाला अपने पास इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन नहीं रखता, कांटे वाली तराजू रखता है और जब कोई गरीब ग्राहक सिलेंडर तौलने के लिए कहता है तो यहाँ के कर्मचारी उसपर रौब झाड़ते हैं और कभी कभी उन्हें डांट भी देते हैं, मतलब अपनी दबंगई दिखाते हैं जिसकी वजह से लोग सिलेंडर को तौलकर देने को कहने से डरते हैं.

आज ग्राहक जीतेन्द्र सिंह गैस लेकर घर आया और घर पर इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन से सिलेंडर तौला तो सिलेंडर 2.3 किलोग्राम कम निकला, खाली सिलेंडर 16.3 किलो का होता है जबकि उसमें 14.2 किलो गैस भरी होती है, सिलेंडर का पूरा भार 30.5 किलो होना चाहिए था लेकिन उसका भार केवल 28.2 किलो था.

ग्राहक ने बताया कि मेरे साथ कई बार ऐसा होता आया है, मेरा सिलेंडर जल्दी ख़त्म हो जाता है, मुझे पता नहीं था कि गैस एजेंसी वाला ही चोरी करता है, मैं इसके लिए कभी मोदी को गलत बोलता था, कभी योगी को गलत बोलता था और कभी अपनी पत्नी को गलत बोलता था कि तुमने सिलेंडर को जल्दी ख़त्म कर दिया, मैं पता नहीं क्या क्या बोलता था लेकिन अब पता चला कि गैस एजेंसी वाला ही चोर है.

इसके बाद ग्राहक जीतेन्द्र को पता चला कि उसका पडोसी शिवबहादुर गुप्ता भी आज ही सिलेंडर लाया है, उसनें शिवबहादुर को ये बात बतायी तो उसका भी सिलेंडर तौला गया, हैरानी की बात ये कि उसकी भी गैस 1.5 किलो कम थी. देखें VIDEO.

अब आप इनकी दबंगई की कहानी सुनिए, ग्राहक ने गैस चोरी के लिए एजेंसी के खिलाफ अंतू थाने में शिकायत की, एक पुलिस अफसर ग्राहक के साथ एजेंसी में गया, वहां पर सिलेंडर तौला गया तो कम निकला, दूसरे भरे हुए और सीलबंद सिलेंडर तौले गए तो उनमें पूरी गैस भरी थी. जब एजेंसी वाले की चोरी पकड़ी गयी तो उसनें कहा कि आपको तौलकर गैस लेनी चाहिए थे, अब आप खुद सोचिये, पहले तौलने की मांग करने वालों को डांटते हैं, उसके बाद ये सभी सिलेंडरों में से गैस की चोरी करते हैं, जब चोरी पकड़ी जाती है तो कहते हैं कि आप तौलकर लिया करो, मतलब जो ग्राहक तौलकर सिलेंडर नहीं लेगा ये लोग उसे कम गैस वाला सिलेंडर दे देंगे, अब सवाल यह उठता है कि ये लोग खुद ही कबूल कर रहे हैं कि जो ग्राहक तौलकर सिलेंडर नहीं लेंगे उन्हें कम गैस दी जाएगी, मतलब उन्हें लूट लिया जाएगा.

आपको दिखाते हैं, ग्राहक ने पुलिस में शिकायत भी दी है लेकिन गैस एजेंसी के मालिक ने बीजेपी नेताओं से बात करके पुलिस अफसरों पर राजनीति दबाव डलवाया जिसकी वजह से पुलिस अफसर ने ग्राहक से कहा कि एजेंसी वाले को एक और मौका दो, अगर आपके फिर से कम गैस दे तो मुझे बताना.

अब यहाँ पर यह समझने लायक है कि गैस चोरी के खिलाफ आवाज उठाने वाले ग्राहक को तो पूरी गैस मिलेगी लेकिन अन्य गरीब ग्राहकों का क्या होगा, उन्हें तो ऐसे ही लूटा जाता रहेगा क्योंकि गाँव में ज्यादातर लोग गरीब होते हैं और हर आदमी की हिम्मत नहीं होती कि एजेंसी मालिक के खिलाफ थाने में शिकायत कर सके, उसने अपनी और अपने परिवार की जान की फिक्र होती है क्योंकि ज्यादातर एजेंसी वाले गुंडे माफिया होते हैं या माफियनों से सम्बन्ध बनाकर रखते हैं और शिकायत करने वाले ग्राहक को सबक सिखाने का प्रयास जरूर करते हैं.

यहाँ पर योगी और मोदी सरकार की इज्जत का सवाल है क्योंकि गरीब ग्राहक चाहते हैं कि सरकार खुद छापा मारकर गैस चोरी कर रही एजेंसियों पर कार्यवाही करें, अगर ग्राहक को गैस कम मिलेगी तो वह इसके लिए मोदी और योगी सरकार को जिम्मेदार ठहरायेगा और उन्हें ही गालियाँ देगा क्योंकि भ्रष्टाचार, कालाबाजारी और गैस चोरी बंद करने का दावा ये लोग करते हैं. अब देखना है कि योगी और योगी सरकार इस एजेंसी मालिक के ऊपर कार्यवाही करके गैस चोरी को रोक पाती है या नहीं.

ऐसा धुंवाधार नागिन डांस आपने कभी नहीं देखा होगा: VIDEO

best-nagin-dance-video-in-shadi-baraat-in-pratapgarh-up

प्रतापगढ़: शादी विवाह के अवसर पर बारातियों को आपने नाचते गाते जरूर देखा होगा, हर बारात में नागिन डांस जरूर होता है लेकिन कभी कभी कुछ लोग ऐसा नागिन डांस करते हैं जिसे देखकर लोग दांतों तले उंगलियाँ दबाने पर मजबूर हो जाते हैं और लोग डांस देखने में खो जाते हैं.

हाल ही में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक शादी में नागिन डांस हुआ जिसे देखकर आप को काफी मजा आएगा, दोनों युवाओं ने ऐसा धूलतोड़ नागिन डांस किया कि उनके कपड़े धुल में सन गए. आप भी देखिये यह VIDEO.

हरियाणा में जंगलराज है, कुछ नहीं कर पा रही BJP: लालू यादव

lalu-yadav-says-jangalraaj-in-haryana-bjp-sarkar-fail

Sonipat: हरियाणा के सोनीपत में एक और निर्भया कांड हुआ है, एक महिला को सोनीपत में किडनैप करने के बाद करीब पांच लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया, उसके साथ जानवरों जैसा सुलूक किया और बाद में पत्थरों से उसका सर कुचलकर उसकी हत्या कर दी, उसकी लाश रोहतक से बरामद हुई है, इस गैंगरेप में पूरे देश को हिलाकर रख दिया है क्योंकि अपराधियों ने गैंगरेप करने के बाद बहुत बेरहमी से उसका क़त्ल किया.

आज RJD अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अगर यही घटना बिहार में होती तो मीडिया के लोग जंगलराज जंगलराज चिल्लाना शुरू कर देते लेकिन यही घटना हरियाणा में हुई है, बीजेपी के राज में हुआ है तो मीडिया खामोश है, मेरी नजर में हरियाणा में सबसे बड़ा जंगलराज है, कानून व्यवस्था नाम की चीज नही है.

पढ़ें घटना की पूरी खबर

रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा के सोनीपत में 9 मई को 23 साल की युवती को पहले किडनैप किया गया, उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया और उसके बाद उसका बेरहमी से क़त्ल कर दिया. यह घटना निर्दयता के मामले में निर्भया मामले को भी पीछे छोड़ रही है. युवती का क़त्ल करने के बाद उसे रोहतक में एक खाली प्लाट में फेंक दिया गया.

दो आरोपी पकडे गए, बाकियों की तलाश

हरियाणा के Additional Director General of Police (ADGP) अकिल अहमद के अनुसार अब तक 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि पीड़ित परिवार के शक पर कुछ अन्य आरोपियों की तलाश जारी है, उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी और उनके लिए फांसी की सजा की मांग की जाएगी. 

रोहतक निर्भया कांड पर बोले हुड्डा, हरियाणा की BJP सरकार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं

bhupinder-singh-hooda-attack-haryana-sarkar-for-sonipat-gangrape

Sonipat: हरियाणा के सोनीपत में एक और निर्भया कांड हुआ है, एक महिला को सोनीपत में किडनैप करने के बाद करीब पांच लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया, उसके साथ जानवरों जैसा सुलूक किया और बाद में पत्थरों से उसका सर कुचलकर उसकी हत्या कर दी, उसकी लाश रोहतक से बरामद हुई है, इस गैंगरेप में पूरे देश को हिलाकर रख दिया है क्योंकि अपराधियों ने गैंगरेप करने के बाद बहुत बेरहमी से उसका क़त्ल किया.

इस घटना ने हरियाणा की राजनीति को भी गर्म कर दिया है क्योंकि कांग्रेस पार्टी को बीजेपी के खिलाफ मुद्दा मिल गया है, आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हूडा ने हरियाणा सरकार पर बरसते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है, चोरी, डकैती और रेप विल्कुल नहीं रुक रहे हैं, अपराधियों में डर नाम की चीज नहीं है. सरकार पूरी तरह से फेल है.

हूडा ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसा घिनौना काम इंसान नहीं शैतानों का होता है इसलिए मैंने अपराधियों के लिए कड़ी सजा की मांग करता हूँ साथ ही पीडिता के परिवारों के प्रति सहानुभूति प्रकट करता हूँ.

पढ़ें घटना की पूरी खबर

रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा के सोनीपत में 9 मई को 23 साल की युवती को पहले किडनैप किया गया, उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया और उसके बाद उसका बेरहमी से क़त्ल कर दिया. यह घटना निर्दयता के मामले में निर्भया मामले को भी पीछे छोड़ रही है. युवती का क़त्ल करने के बाद उसे रोहतक में एक खाली प्लाट में फेंक दिया गया.

दो आरोपी पकडे गए, बाकियों की तलाश

हरियाणा के Additional Director General of Police (ADGP) अकिल अहमद के अनुसार अब तक 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि पीड़ित परिवार के शक पर कुछ अन्य आरोपियों की तलाश जारी है, उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी और उनके लिए फांसी की सजा की मांग की जाएगी. 

देशभक्त संगठन है RSS लेकिन कुछ लोग बताते हैं साम्प्रदाईक, दम है तो बहस करें: योगी आदित्यनाथ

yogi-adityanath-told-rss-is-a-nationalist-union-asked-for-discussion

Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज आरएसएस की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि देशभक्त संगठन को कुछ लोग साम्प्रदाईक बताकर भ्रम फैलाने की कोशिश करते हैं जो सही नहीं है. उन्होंने कहा कि आज साम्प्रदाईकता पर बहस की जरूरत है, बहस के बाद ही तय होना चाहिए कि कौन साम्प्रदाईक है और कौन मानवतावादी.

योगी आदित्यनाथ आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लखनऊ के रमाबाई मैदान में होने वाले समारोह को लेकर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे, उन्होंने कहा कि आरएसएस समाज को जोड़ने का काम करता है, कुछ लोग समाज को जोड़ने वाले आरएसएस को साम्प्रदाईक बता देते हैं लेकिन समाज को तोड़ने वालों की सोच रखने वालों या ऐसे लोगों का समर्थन करने वालों को मानवतावादी बता देते हैं. हम ऐसे लोगों से चर्चा के लिए तैयार हैं, चर्चा होनी चाहिए, लोगों के बिचारों के आधार पर ही तय होना चाहिए कि कौन साम्प्रदाईक है और कौन मानवतावादी.

उन्होंने कहा कि औरंगजेब और मोहम्मद गोरी घोर सम्प्रदाईक थे, ये लोग भारत को बर्बाद करने का सपना देख रहे थे, आज जो लोग उन्हें समर्थन करते हैं, उनके गुण गाते हैं, ऐसे लोगों को क्या बोला जाना चाहिए.

आरएसएस है देशभक्त संगठन: योगी

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आरएसएस हिन्दुस्तानियों में राष्ट्रभाव पैदा करने का काम करता है, समाज को एक करने का काम करता है लेकिन इस देश का दुर्भाग्य है कि उसे साम्प्रदाईक बताया जाता है लेकिन समाज को तोड़ने वालों एवं देश के टुकड़े टुकड़े करने की सोच रखने वालों को मानवतावादी बताया जाता है.

योगी आदित्यनाथ ने किया एक और बड़ा ऐलान, जानकार गर्व करेगा हर असली हिन्दुस्तानी: पढ़ें

uttar-pradesh-cm-yogi-adityanath-big-announcement-14-may
Lucknow: उत्तर प्रदेश के धाकड़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक और बड़ी घोषणा कर दी है जिसे सुनकर हर असली हिन्दुस्तानी गर्व करेगा जबकि नकली हिन्दुस्तानी को बहुत जलन होगी. योगी ने कहा है कि वे अगले वर्ष से यूपी के स्कूलों में राजा सुहेलदेव की जीवनी शामिल कर रहे हैं जिनके बारे में पढ़कर हमारे छात्र अपना इरिहास जानेंगे और उससे सीखकर आने वाले खतरे से निपट सकेंगे.

कौन हैं राजा सुहेलदेव


राजा सुहेलदेव 11वीं सदी के सम्राट थे जिन्होंने कई हिन्दू राजाओं को इकठ्ठा करके मुस्लिम लुटेरों और हमलावरों को सबक सिखाया था, योगी का मानना है कि अगर हिंदुस्तान के लोग राजा सुहेलदेव के इतिहास से कुछ नहीं सीखेंगे तो हमारा नुकसान होगा, इसलिए हमें ऐसे राजाओं के बारे में स्कूलों में पाठ्यक्रम जोड़ना पड़ेगा और अगले साल से हम ऐसा कर रहे हैं.

योगी ने पूर्व सरकारों पर आरोप लगाया कि उन्होंने रजा सुहेलदेव के इतिहास को जानबूझकर दबाने की कोशिश की, साजिश के तहत उनके नाम को इतिहास से हटाया गया, उन सभी साजिशकर्ताओं को बेनकाब करने की जरूरत है.

लाखन पासी का नाम भी जोड़ा जाएगा स्लेबस में


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुहेलदेव के अलावा लाखन पासी का नाम भी स्लेबस में जोड़ा जाएगा, उनके नाम से ही लखनऊ का नाम रखा गया है लेकिन ये बात बहुत कम लोगों को ही पता है.

नसीमुद्दीन सिद्दीकी से बोलीं मायावती ‘मुसलमानों ने हमें वोट नहीं दिया, गद्दार हैं ये लोग'

nasimuddin-siddiqui-exposed-mayawati-told-muslim-traitor

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी से निकाले गए नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मायावती पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि जब से मायावती उत्तर प्रदेश चुनाव हारी हैं तब से वे मुसलामानों को गद्दार और दाढ़ी वालों को कुत्ता बता रही हैं.

नसीमुद्दीन ने कुछ महीने पहले की बात बताते हुए कहा - नोटबंदी के बाद मायावती ने मुझे दिल्ली बुलाया और मुझसे 50 करोड़ रुपये कैश की मांग की,  मायावती ने कहा कि कोई प्रॉपर्टी बेच दो लेकिन मुझे 50 करोड़ कैश दो, मैंने कहा कि नोटबंदी के बाद इतना कैश मिलना मुश्किल है तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता, कहीं से भी लाओ, बेटे, पत्नी के नाम की प्रॉपर्टी बेच दो लेकिन कैश दो.

इसके बाद मैं अपने भाइयों के पास गया, दोस्त और रिश्तेदारों के पास गया और उनसे पैसे मांगे, मैंने पार्टी के भी लोगों से कहा कि मेरी प्रॉपर्टी बिकवा दो.

नसीमुद्दीन ने बताया कि उत्तर प्रदेश में हार के बाद मायावती ने एक दिन मुझे दिल्ली बुलाया, मेरे साथ मेरा बेटा अफजल भी था, उन्होंने मुझसे पूछा कि मुसलमानों ने हमें वोट क्यों नहीं दिया तो मैंने उनसे कहा कि हमें मुसलमानों के वोट मिले लेकिन सपा और कांग्रेस में गठबंधन के बाद अधिकतर मुसलमान उन्हें मजबूत देखकर उनके साथ चले गए, यह सुनकर मायावती गुस्से से लाल पीली हो गयीं और मुसलमानों को गद्दार बोलने लगीं.

मायावती ने कहा कि ये सही नहीं है, मुसलमान हमें पहले भी वोट नहीं देते थे और अब भी नहीं दे रहे हैं, ये लोग तो गद्दार हैं, जब मैंने विरोध किया तो उन्होंने एक्शन लेने की धमकी दी.

मायावती ने कहा कि हमने 1993 में सपा के साथ गठबंधन किया तो मुसलामानों का वोट नहीं मिला, हमने 1996 में कांग्रेस के साथ गठबंधन किया तो मुसलमानों का वोट नहीं मिला, इसलिए आप गलत बोल रहे हो और मुझे गुमराह करने की कोशिश कर रहे हो. इसके बाद मायावती ने मुझे उल्टा सीधा बोलना शुरू कर दिया.

नसीमुद्दीन ने कहा कि उनकी आदत है कि जब हारती हैं तो मुसलमानों को उल्टा सीधा बोलने लगती हैं, उन्होंने पहले भी ऐसा बोला था लेकिन जब मैनें समझाया तो उन्होंने कहा कि आगे से नहीं बोलूंगी, मैंने कहा ठीक है कोई बात नहीं, लेकिन इस बार भी उन्होंने मुसलमानों को उल्टा सीधा बोलना शुरू कर दिया और मुसलमानों को गद्दार बताया तो मुझे सहन नहीं हुआ, यहाँ तक कि उन्होंने दाढ़ी वालों को कहा कि - ये कुत्ते मेरे पास आते थे.

नसीमुद्दीन ने कहा कि बहन जी, डाढ़ी वालों को कुत्ता बोलना मेरे मजहब का अपमान है तो उन्होंने मेरे ऊपर एक्शन लेने की धमकी दी. मैंने कहा कि आप एक्शन ले लीजिये लेकिन मुसलमानों को गद्दार मत बोलिए.

गुजरात से कोई जवान क्यों शहीद नहीं होता, UP में ही क्यों आती हैं जवानों की लाशें: अखिलेश यादव

akhilesh-yadav-questioned-why-jawans-not-martyr-from-guajrat
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सत्ता से बेदखल होने के बाद इतने बौखला गए हैं कि कुछ भी बोले जा रहे हैं, आज उन्होंने शहीदों की शहादत पर ही सवाल उठाते हुए कहा है कि आखिर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और साउथ इंडिया के ही जवान सीमा पर क्यों शहीद होते हैं, गुजरात का कोई जवान क्यों नहीं शहीद होता है.

अखिलेश यादव के कहने का मतलब ये है कि केंद्र सरकार शायद जान बूझकर यूपी के जवानों को शहीद करवाती है जबकि गुजरात के किसी भी जवान को शहीद नहीं करवाती है, मतलब अखिलेश यादव बहुत खतरनाक राजनीति खेलने की कोशिश कर रहे हैं या उनका दिमाग खराब हो गया है.

दरअसल अखिलेश यादव बहुत खतरनाक राजनीति खेलने की कोशिश कर रहे हैं, वे चाहते हैं कि सेना के जवानों के मन में यह भ्रम पैदा हो जाए कि मोदी सरकार सीमा पर जान बूझकर हमें तैनात करती है ताकि हम शहीद हो जाएं जबकि गुजरात के जवानों को बचाकर रहती है इसलिए हम तो शहीद हो जाते हैं जबकि गुजरात के जवान बचे रहते हैं.

गुजरात के जवानों के शहीद होने की खबर दो कारणों से नहीं आती है, पहला कारण तो यह है कि उत्तर प्रदेश की तुलना में गुजरात की जनसँख्या बहुत कम है इसलिए वहां से उत्तर प्रदेश की तुलना में कम जवान सेना में भर्ती होते हैं. जब सेना में कम जवान भर्ती होते हैं तो कम शहीद भी होते हैं.

दूसरा कारण यह है कि अखिलेश यादव और मायवती की सरकारों ने उत्तर प्रदेश को इतना बर्बाद कर दिया कि जवानों के लिए रोजगार के साधन ही नहीं विकसित किये इसलिए युवाओं के पास पहला विकल्प सेना में जाने का होता है इसलिए उत्तर प्रदेश से अधिक जवान सेना में भर्ती होते हैं वहीँ गुजरात में रोजगार के कई साधन हैं, विकास है, सेना में जाने के बजाय तो IT में जाते हैं, मैनेजमेंट में जाते हैं, प्राइवेट जॉब करते हैं, मतलब रोजगार के कई साधन हैं जिसकी वजह से वे सेना में कम जाते हैं. ये वजह हैं कि गुजरात से जवानों के शहीद होने की खबर कम आती है लेकिन अखिलेश यादव को कौन समझाए.

मौलाना बरकती बोले, हम 30 करोड़ मुसलमान करेंगे जिहाद, नहीं मानेंगे मोदी का कहना, मार देंगे उसे

maulana-nurul-rahman-barkati-refused-to-accept-center-rule
कलकत्ता: कलकत्ता के टीपू सुलतान मस्जिद के इमाम नुरुल रहमान बरकती ने आज जिहाद करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मारने की धमकी दे डाली, उन्होंने कहा कि कलकत्ता में केंद्र सरकार का कानून नहीं चलता, हम केवल ब्रिटिश सरकार का कानून मानते हैं और उन्होंने ही हमारे परिवार को लाल बत्ती लगाने का सम्मान दिया था, अब मोदी सरकार आ गयी है तो इनके चोचले शुरू हो गए हैं और हमें लाल बत्ती उतारने के लिए कहा जा रहा है.

उन्होंने कहा कि हम केंद्र का कोई भी गलत कानून नहीं मानेंगे, हम मुसलमान हैं और केवल शरियत कानून मालेंगे, हम अब भारत में हम 25-30 करोड़ मुसलमान हो गए हैं इसलिए हमें अलग पाकिस्तान चाहिए वरना हम जिहाद करके सबको मार डालेंगे और मोदी को भी मार देंगे और पाकिस्तान के साथ मिल जाएंगे.

आज मौलाना बरकती ने सीधे तौर पर ना केवल केंद्र सरकार के कानून को खुली चुनौती दी बल्कि ममता बनर्जी के बारे में भी अपशब्द कह डाले, उन्होंने कहा कि अगर मुझसे लाल बत्ती उतारने के लिए कहा गया तो जिहाद होगा और खुलेआम होगा.

उन्होंने ममता बनर्जी के बारे में कहा कि वो मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती, उसनें जवानी की उम्र में सब कुछ खाया है, बकरे का कोरमा खाया है, अब हम मुस्लिम किसी का कहना मानेंगे, ना राज्य का कहना मानेंगे और ना ही केंद्र का कहना मानेंगे, जिहाद करेंगे और जो हमारे रास्ते में आयेंगे उसे काट देंगे.

बिना सच्चाई जाने मीडिया ने ईमानदार और जनप्रिय BJP विधायक को किया बदनाम, पढ़ें मामले की सच्चाई

bjp-mla-radha-mohan-das-agrawal-and-ips-charu-nigam-matter-truth

गोरखपुर: मीडिया अपनी TRP बढ़ाने के लिए किसी भी हद तक गिरने के लिए तैयार रहती है, बिना सच्चाई जाने किसी को भी बदनाम कर सकती है, किसी की भी छवि खराब कर सकती है क्योंकि ज्यादातर मीडिया को केवल पैसे कमाने से मतलब रहता है, कल गोरखपुर से एक खबर आयी कि BJP विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने एक महिला IPS पुलिस अधिकारी चारु निगम को इतना डांटा कि उनकी आँखों में आंसू आ गए और वे रोने लगीं.

मीडिया का दोगलापन देखिये कि विधायक ने महिला IPS को डांटा ये तो सभी ने दिखाया लेकिन महिला IPS चारु निगम ने गर्भवती महिला और 80 साल के बुजुर्ग को पीटा यह बात किसी ने नहीं दिखाई, लगभग सभी मीडिया चैनलों ने केवल महिला IPS के आंसू दिखाए और बीजेपी विधायक को गुंडा बताया.

क्या है मामले की सच्चाई

दरअसल यह पुलिस की घूसखोरी और भ्रष्टाचार का मामला है. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र के कोइलहवा गांव में शराब की तीन नई दुकानें खोली गई थी जिसका आसपास के ग्रामीणों और खासकर महिलाओं ने विरोध किया था, घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र के बीजेपी विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल मौके पर पहुंचे थे और SDM और आबकारी विभाग से बातचीत करके शराब की दुकानों को बंद करवा दिया था.

बीजेपी विधायक ने शराब की दुकानें बंद करवा दीं लेकिन कुछ दिनों बाद अचानक फिर से दुकानें खुल गयीं तो पता चला कि पुलिसवालों ने शराब वालों से घूस लेकर दुकानें खुलवाई हैं और इस घूसखोरी में स्थानीय IPS चारू निगम भी शामिल थीं यह बात ग्रामीणों ने खुद बतायी.

जब स्थानीय लोगों को पता चला का पुलिसवालों ने घूस लेकर फिर से दुकानें खुलवा दी हैं तो महिलाओं ने रोड जाम करके विरोध करना शुरू कर दिया जिसमें बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे शामिल थे, इसके बाद महिला IPS चारु निगम वहां पर आयीं और उन्होंने रोड खुलवाने के लिए बल प्रयोग किया, उन्होंने इंसानियत को शर्मशार करते हुए एक बुजुर्ग और गर्भवती महिला को खुद पीटा जिसके बाद महिलाओं ने उनपर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए.

जब बीजेपी विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल को बता चला कि चारु निगम ने गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को पीटा है तो वे गुस्से से लाल हो गए, उसके बाद वे मौके पर आये और SDM और आबकारी विभाग के अधिकारियों को बुलाकर उनसे बात करने लगे, वे SDM से बात कर ही रहे थे कि चारू निगम बीच में कूद पड़ीं, इसके बाद बीजेपी विधायक ने उन्हें डांटते हुए कहा कि सारी समस्या की जड़ तुम हो क्योंकि घूस लेकर शराब की दुकानें तुमने खुलवाई हैं और अब बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को पीट रही हो.

ऐसा नहीं है कि घूसकाण्ड में सिर्फ चारु निगम शामिल रही हों, हो सकता है कि कुछ हिस्सा SDM को भी पहुंचा हो क्योंकि शराब की दुकानें बंद होने के बाद उन्हें घूस लेकर फिर से खुलवा देना अपने आप में बड़ी बात थी, हो सकता है कि SDM भी इसमें शामिल रहे हों, जब SDM ने देखा कि विधायक चारु निगम पर ज्यादा ही गर्म हो रहे हैं तो उन्होंने घटना का VIDEO बनवा दिया और चारु निगम के बचाव में आ गए, इसके बाद चारु निगम रुमाल से अपना मुंह पोंछने लगीं तो मीडिया ने गलत दिखा दिया कि वो रो रही हैं.

इस घटना के बारे में जब महिलाओं से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि शराब की दुकानों पर बदमाश लोग बैठे रहते थे और महिलाओं को छेड़ते थे, हमपर बुरी नजर डालते थे इसलिए हम लोग शराब की दुकानें बंद करवाना चाहती थीं लेकिन पुलिस वालों ने पैसा लेकर फिर से दुकानें खुलवा दीं.

अब आप बताइये, शराब की दुकानों पर महिलाओं को गलत नजरों से देखा जाता था, उन्होंने बीजेपी विधायक से कहकर दुकानों को बंद करवाया, उसके बाद पुलिस वालों ने शराब वालों ने पैसा लेकर फिर से दुकानें खुलवा दीं, इसके बाद महिलाओं ने पुलिस वालों से नाराज होकर रोड जाम किया लेकिन पुलिस ने उन्हें पीट दिया. उसके बाद बीजेपी विधायक ने उस पुलिस वाली को डांट दिया जिसमें गर्भवती महिला और बुजुर्ग को पीटा था, उन्हें पीटने के बजाय चारु निगम शराब की दुकानें बंद करवा सकती थीं और गाँव वालों को समझा सकती थीं लेकिन उन्होने ऐसा नहीं किया क्योंकि इसके बाद उन्हें घूस नहीं मिलता, अब समझ लीजिये कि किसकी गलती है.

2012 में अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाना मेरी बहुत बड़ी गलती थी, कुपूत निकला मेरा बेटा: मुलायम सिंह

mulayam-singh-told-making-akhilesh-up-cm-my-biggest-fault

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने अपने बेटे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है और उन्हें कुपूत बता दिया है, उन्होएँ कहा कि 2012 में मैंने अपने बेटे अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाकर सबसे बड़ी गलती की थी क्योंकि उन्होंने उस कांग्रेस के साथ गठबंधन किया जिसनें मेरी जिन्दगी बर्बाद करके के लिए पूरी ताकत लगा दी थी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मेरी जिन्दगी बर्बाद करके का कोई मौका नहीं गंवाया, कांग्रेस पार्टी ने की उनपर कई केस लगाए और उन्हें जेल भेजने की पूरी कोशिश की और अखिलेश ने 2017 विधानसभा चुनाव में उसी पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया.

मुलायम सिंह एक पब्लिक मीटिंग में भाषण दे रहे थे, उन्होंने कहा कि मुझे 2012 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री नहीं बनाना चाहिए था और खुद मुख्यमंत्री पद संभालना चाहिए था, अगर मैं स्वयं मुख्यमंत्री बना होता तो 2017 का विधानसभा चुनाव भारी बहुमत से जीतता, समाजवादी पार्टी ने अपनी गलतियों से यह चुनाव हारा है.

मुलायम सिंह ने कहा कि अखिलेश ने चुनाव से पहले लगातार उनका अपमान किया जिसे हमारे वोटर समझ गए, लोगों ने सोचा कि जो बेटा अपने बाप का नहीं हुआ वो किसी और का क्या होगा, अखिलेश ने मेटा जितना अपमान किया उतना अपमान जिन्दगी में किसी ने नहीं किया, अगर मैंने उसे मुख्यमंत्री ना बनाया होता तो आज उत्तर प्रदेश में फिर से हमारी सरकार बन जाती.

BJP विधायक ने डांट डांट कर महिला IPS को रुला दिया, योगी ने जो कहा था उसका विल्कुल उल्टा किया

bjp-mla-radha-mohan-das-agrawal-scolded-women-ips-charu-nigam
गोरखपुर: गोरखपुर के एक बीजेपी विधायक ने योगी आदित्यनाथ का कहना नहीं माना और पब्लिक के सामने एक महिला IPS को इतना डांटा कि वह रोने लगीं, जानकारी के लिए बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने अपने विधायकों और मंत्रियों को आदेश दिया है कि पुलिस अफसरों की कार्यवाही के बीच में ना आयें, पुलिस वालों को परेशान ना करें और गुंडागर्दी ना दिखाएं लेकिन बीजेपी विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल उनका कहना नहीं माने और पब्लिक के सामने गोरखपुर की महिला IPS चारु निगम को जमकर डांटा जिसकी वजह से वह रोने लगीं.

जानकारी के अनुसार गोरखपुर में चिलुआताल थाना क्षेत्र के गांव कोइलहवां में महिलाओं ने शराब के ठेकों के खिलाफ प्रदर्शन किया था, उन्होने रोड जाम कर दिया जिसकी वजह से जनता को परेशानी होने लगी, इसके बाद चारु निगम अपने दल बल के साथ पहुंची और महिलाओं को रोड से हटाने का प्रयास किया. 

जब चारु निगम महिलाओं और बच्चों को सड़क से हटा रही थीं तो महिलाओं ने उनपर पथराव कर दिया, उन्हें भी कुछ पत्थर लगे, जिसके बाद पुलिस वालों ने उन्हें जबरजस्ती सड़क से हटाया.

इसके बाद गोरखपुर के बीजेपी विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल गुस्से में वहां पहुंचे और उन्होंने IPS अफसर चारु निगम को जमकर फटकार लगा दी, उन्होने चारु निगम से नहीं पूछा कि आपको कहाँ चोट लगी, उन्होंने आते ही उन्हें इतना डांटा कि वह रोने लगीं और रूमाल से अपने आंसू पोंछने लगीं.

यहाँ पर सवाल यह है कि अगर बीजेपी विधायक को जनता की इतनी ही फिक्र है तो अपने इलाकों में ठेके बंद क्यों नहीं करवा देते, पहले तो ठेके खुलवाकर जनता को धरना देने के लिए मजबूर करते हैं और जब पुलिस जनता को धरना देने से रोकती है तो जनता पत्थरबाजी करती है, उसके बाद बीजेपी नेताओं को जनता की बड़ी फिक्र हो जाती है.

त्रिपुरा में जमकर दहाड़े अमित शाह, बोले CPM नहीं मोदी का ज़माना है, विकास चाहिए तो Vote for BJP

amit-shah-tripura-rally-appeal-to-vote-for-bjp-for-development

त्रिपुरा : आज बीजेपी के चाणक्य अमित शाह ने मिशन त्रिपुरा की शुरुआत कर दी, उन्होंने दहाड़ता हुआ भाषण देकर त्रिपुरा के लोगों ने बीजेपी को वोट करने की अपील की, उन्होंने कहा कि अब CMP का ज़माना चला गया, यहाँ पर 25 वर्षों से कम्युनिस्टों की सरकार है लेकिन विकास के मामले में त्रिपुरा आज भी 0 है, अब मोदी का जमाना है और जहाँ जहाँ पर बीजेपी सरकारें हैं वहां पर विकास हो रहा है, बिजली, पानी और रोजगार मिल रहा है, अगर आप त्रिपुरा में भी विकास चाहते हैं तो यहाँ की मानिक सरकार की सरकार को उखाड़ फेंकिये और बीजेपी की सरकार बना दीजिये.

अमित शाह ने कहा कि त्रिपुरा के लोग बहुत अच्छे हैं, यह राज्य खूबसूरत है लेकिन 25 साल से यहाँ पर CPM की सरकार चल रही है उसनें विकास के नाम पर 0 किया है, मैं देश भर में घूमता हूँ, जहाँ जहाँ पर बीजेपी की सरकार है वहां पर हर गाँव में विकास पहुंचा है, लेकिन त्रिपुरा विकास की दौड़ में पीछे छूट गया क्योंकि यहाँ पर गरीबों के नाम पर मजदूरों के नाम पर जो कम्युनिस्ट सरकार यहाँ पर शासन कर रही है उसनें केवल भ्रष्टाचार और गबन के अलावा कुछ नहीं किया है, ये सरकार त्रिपुरा के विकास को रोककर बैठी है.

अमित शाह ने कहा कि अगर पूरे देश में विकास हो रहा है तो त्रिपुरा में विकास होना चाहिए या नहीं, क्या मानिक सरकार की सरकार विकास कर सकती है, अगर कोई सरकार विकास नहीं कर पा रही है तो उसके साथ क्या करना चाहिए, लोगों ने कहा बदल देनी चाहिए. अमित शाह ने कहा कि सरकार बदलनी नहीं चाहिए बल्कि उखाड़कर फेंक देना चाहिए क्योंकि त्रिपुरा का विकास तभी हो सकता है जब यहाँ पर नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कमल की सरकार होगी तभी यहाँ पर विकास हो सकता है.

उन्होंने कहा कि CPM वाले कहते थे कि हम बहुत अच्छी सरकार हैं लेकिन रोज वैली चिटफंड में CPM के दिग्गज मंत्रियों के नाम हैं, ये लोग त्रिपुआ के लाखों गरीबों का पैसा रोज वैली स्कैम के अन्दर खा गए, उन्हें सजा होनी चाहिए, मैं मानिक सरकार से पूछता हूँ, अगर आप पाक साफ़ हैं तो आप रोज वैली स्कैम की जांच CBI को सौंपकर देख लीजिये, अगर जांच हुई तो मैं दावे के साथ कहता हूँ कि रोज वैली का एक एक पैसा CPM के मंत्रियों के घर से निकलेगा.

उन्होंने कहा कि मोदी जी यहाँ पर विकास के लिए हजारों करोड़ रुपये भेजते हैं लेकिन ये रुपये इनकी कमीशन की भेंट चढ़ जाता है इसलिए त्रिपुरा में विकास नहीं होता है, ये विकास विरोधी सरकार है.

अमित शाह के भाषण का पूरा VIDEO

अखिलेश उड़ाते रहे मोदी के स्वच्छता अभियान की हंसी, UP के सभी शहर हो गए महागंदा, काम नहीं बोला

akhilesh-yadav-kaam-nahi-bola-no-up-city-in-top-25-swachh-survey

लखनऊ : वर्ष 2017 की शुरुआत में भारत सरकार ने पूरे देश का स्वच्छता सर्वेक्षण करवाया जिसमें 434 शहरों को उनकी स्वच्छता के अनुसार रैंकिंग दी गयी, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य होने के बावजूद भी स्वच्छता सर्वे में इसका कोई भी शहर ना तो टॉप 10 में जगह बना सका और ना ही टॉप 25 में जगह बना सका, केवल मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी की टॉप 50 में जगह बना सका, बाकी सब शहर केवल गंदगी के मामले में टॉप पर रहे. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजनधानी के अलावा नवाबों की नगरी भी कहा जाता है लेकिन सफाई में उसका स्थान भी 434 में से 269 है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब यह सर्वे कराया गया था तो उस समय उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार थी और उन्होने काम बोलता है का विज्ञापन चला रखा था, जब उनके काम की परीक्षा हुई तो उनका काम नहीं बोला और सभी शहर गन्दगी के मामले में अव्वल रहे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब उत्त्तर प्रदेश में योगी सरकार आयी और उन्होने सभी सरकारी अफसरों और पुलिस अधिकारियों के हाथों में झाडू पकड़ाई और हप्ते में एक दिन उन्हें अपने दफ्तर की खुद सफाई करने का आदेश दिया और पुलिस वालों ने झाडू लगाना शुरू किया तो अखिलेश यादव ने उनकी हंसी उड़ाई थी, उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें पता होता कि पुलिस अफसर इतनी अच्छी झाडू लगाते हैं तो वे उनसे बहुत झाडू लगवाते.

हम टॉप 25 शहरों की लिस्ट दिखा रहे हैं, आप खुद देखिये, इसमें उत्तर प्रदेश के एक भी शहर नहीं हैं.
खैर जो हुआ सो हुआ, अखिलेश यादव ने काम नहीं किया तो उत्तर प्रदेश की जनता से उनकी सरकार को उखाड़ कर फेंक भी दिया, कल जैसे ही सर्वे के नतीजे आये और उत्तर प्रदेश के शहरों ने गन्दगी का रिकॉर्ड बनाया, योगी सरकार तुरंत ही एक्शन में आ गयी, आज योगी ने खुद अपने हाथों में झाडू उठा ली और सफाई अभियान शुरू कर दिया, योगी ने कहा कि ये परीक्षा पिछली सरकार के समय हुई थी और उसमें पूर्व सरकार पूरी तरफ से फेल रही, अब हम उत्तर प्रदेश को साफ़ सुथरा बनायेंगे और अगले साल स्वच्छता सर्वे में उत्तर प्रदेश का रिजल्ट बदल देंगे. हम 100 दिनों में अपना रिपोर्ट कार्ड देंगे.

अखिलेश बोले, उस दिन मुलायम ने मोदी के कान में कहा था 'अखिलेश मेरा बेटा है, बचकर रहना वरना'..

akhilesh-yadav-told-what-mulayam-singh-told-in-modi-ear-20-march
Lucknow, 21 मार्च: आज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी बता दिया कि 20 मार्च को योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण समारोह के दिन मुलायम सिंह ने मोदी के कान में क्या कहा था, अखिलेश यादव से कल मीडिया ने यही सवाल पूछा तो अखिलेश ने जवाब दिया 'उस दिन मुलायम सिंह ने मोदी के कान में कहा था कि अखिलेश मेरा बेटा है, उससे बचकर रहना'.

अखिलेश के इतना कहते ही सभा में उपस्थित सपाई ठहाके मारकर हंसने लगे, जाहिर था कि अखिलेश यादव ने मस्त जोक मारा था, कल प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

जानकारी के लिए बता दें कि 20 मार्च को उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार का शपथग्रहण समारोह था जिसमें अखिलेश और मुलायम सिंह भी शामिल हुए थे, दोनों लोग मोदी से गर्मजोशी के साथ मिले थे और उसके बाद मुलायम सिंह ने मोदी के कान में कुछ कहा था तो आज तक रहस्य बना हुआ है.

अब कश्मीर के देशद्रोही पत्थरबाजों को देशभक्त पत्थरबाज देंगे जवाब, 7 मई से शुरू होगी जंग

kanpur-sadhu-jansena-group-training-locals-stone-pelting-for-kashmir
PHOTO CREDIT ANI VIDEO
कानपुर : अब कश्मीर के पत्थरबाजों को पत्थर से ही जवाब दिया जाएगा, कानपुर में साधुओं के एक संगठन 'जनसेना' ने स्थानीय नागरिकों को पत्थर चलाने की ट्रेनिंग दी है और उन्हें अपने साथ लेकर कश्मीर जा रहे हैं, ये लोग कश्मीर के पत्थरबाजों को पत्थर मारकर उन्हें उनकी ही भाषा में जवाब देंगे.

साधुओं का कहना है कि कश्मीर के पत्थरबाजों से निपटने के लिए उन पर भी पत्थर बरसना चाहिए, जब उनके ऊपर पत्थर बरसेंगे और उसकी चोट से वे घायल होंगे तब उन्हें पता चलेगा कि पत्थरबाजी का परिणाम क्या होता है, इसीलिए हम स्थानीय लोगों को पत्थर मारने की ट्रेनिंग देकर इन्हें कश्मीर ले जाएंगे और पत्थरबाजों को उनकी ही भाषा में जवाब देंगे.

आज एक VIDEO भी आया है जिसमें कानपुर के स्थानीया लोग पत्थरबाजों के पुतलों पर पत्थरबाजी कर रहे हैं और पकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहे हैं, खबर के अनुसार पत्थरबाजों का ये ग्रुप 7 मई को कश्मीर रवाना होगा और उन्हें उनकी ही भाषा में जवाब देगा. देखें VIDEO.

शिवपाल यादव ने की नयी पार्टी 'समाजवादी सेक्युलर मोर्चा' का ऐलान, मुलायम सिंह होंगे अध्यक्ष

shivpal-yadav-announced-samajwadi-secular-morcha-news-party
लखनऊ : लखनऊ में समाजवादी पार्टी में पारिवारिक नौटंकी का दूसरा चरण शुरू हुआ गया है, इस चरण में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह ने नयी पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है और इसके नाम की घोषणा भी कर दी है.

शिवपाल यादव की पार्टी का नाम होगा 'समाजवादी सेक्युलर मोर्चा' और इसके अध्यक्ष होंगे मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव ने पार्टी का ऐलान करते हुए कहा कि नेताजी से मेरी बात हो गयी है और उन्होंने अपनी सहमती भी दी है, वे पार्टी के अध्यक्ष बनने पर भी राजी हो गए हैं.

शिवपाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने पिता का मान सम्मान छीन लिया लेकिन अब हम नेताजी का मान सम्मान वापस दिलाएंगे इसलिए हमने नयी पार्टी बनाने का ऐलान किया है, उन्होंने कहा कि इस पार्टी में हम सभी धर्मों को एक साथ लेकर चलेंगे इसीलिए इसका नाम ही सेक्युलर रखा गया है.

नगर निगम में कमल खिलते ही फरीदाबाद ने स्वच्छता में लगाई सबसे तेज दौड़, मिला IFMC अवार्ड

faridabad-become-india-fastest-moving-city-swachhsurvekshan2017

Faridabad : फरीदाबाद भले ही हरियाण और भारत की औद्योगिक राजधानी कहा जाता हो लेकिन साफ़ सफाई के मामले में इसे सबसे गन्दा शहर माना जाता था लेकिन जब से हरियाणा में बीजेपी सरकार बनी और फरीदाबाद नगर निगम में भी कमल का फूल खिल गया देखते ही देखते शहर में साफ़ सफाई होने लगी और हाल ही में हुए #SwachhSurvekshan2017 में फरीदाबाद शहर को साफ सफा की रफ़्तार में सबसे तेज रफ़्तार से दौड़ने वाले शहर (India's Fastest Moving City) का अवार्ड मिला है.

खबर के अनुसार कल शहरी विकास मंत्रालय द्वारा जनवरी, फरवरी 2017 में कराए गए स्वच्छता सर्वेक्षण में फरीदाबाद को 434 में से 88वां स्थान मिला है. इस शहर ने पूर्व के मुकाबले सफाई में तेज गति से छलांग लगाई है इसी वजह से इसे India's Fastest Moving City का अवार्ड मिला है, इससे पहले फरीदाबाद को सबसे गन्दा शहर माना जाता था लेकिन जब से फरीदाबाद नगर निगम में बीजेपी की सरकार बनी है, शहर में साफ़ सफाई होने लगी है, इसके अलावा फरीदाबाद को स्मार्ट शहर बनाये जाने की भी घोषणा की जा चुकी है.

 उन्होंने शहरी नागरिकों से आह्वान किया कि वह अपने इलाके में अम्रुत योजना के तहत चलने वाली योजनाओं में सहयोग करें, ताकि भविष्य में हम तेजी से अपने शहरों को स्वच्छ बना सके।

जानकारी के लिए बता दें कि स्वच्छता सर्वे में हरियाणा के कई शहरों ने सुधार किया है, करनाल की रैंकिंग 65, फरीदाबाद की 88, गुरुग्राम की 112, पंचकूला की 211, सोनीपत की 243, थानेसर की 253, जींद की 265, सिरसा की 274, कैथल की 282, हिसार की 291, रोहतक की 295, रेवाड़ी की 303, अम्बाला सदर की 308, पानीपत की 335, भिवानी की 345, यमुनानगर की 346, बहादुरगढ़ की 353 तथा पलवल की 397 दर्ज हुई है। 

अब होकर रहेगी आजम खान पर कार्यवाही, क्योंकि, ये है वजह

azam-khan-corruption-case-yogi-sarkar-will-take-action

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता अजाम खान पर अब कार्यवाही होनी तय है क्योंकि अब उनपर कार्यवाही करने के लिए हाई-कमान ने योगी सरकार को पत्र लिख दिया है, कल उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल राम नाईक ने खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर अजाम खान मामले की जांच करने और उनपर कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखा है.

आजम खान पर कई तरह के आरोप हैं - 
  • सरकारी पद का दुरूपयोग करके वक्फ बोर्ड की संपत्ति कब्जाने और उसे धोखे से बेचने का आरोप है
  • हेराफेरी और सरकारी खजाने के दुरूपयोग का आरोप
  • आलिया मदरसा पर कब्ज़ा करने का आरोप
  • निजी विश्वविद्यालय 'जौहर यूनिवर्सिटी' में सरकारी गेस्ट हाउस बनवाने का आरोप
  • सरकारी स्पोर्ट्स स्टेडियम का सामान अपनी जौहर यूनिवर्सिटी में ले जाने का आरोप
  • रामपुर की सरकारी इमारतों पर कब्ज़ा कर लिया
  • सरकारी इमारतों को केवल 1 रुपये किराये पर जौहर ट्रस्ट को आवंटित किया 
आजम खां पर मदरसा आलिया पर कब्जा करने का आरोप है। इसके साथ ही निजी विश्वविद्यालय में सरकारी गेस्ट हाउस बनवाने तथा स्पोर्ट्स स्टेडियम का सामान रामपुर में अपने जौहर विश्वविद्यालय में ले जाने का आरोप है।  

आजम खां के खिलाफ सेंट्रल वक्फ काउंसिल (सीडब्ल्यूसी) ने 42 पन्नों की एक रिपोर्ट भी तैयार की थी। इस रिपोर्ट में वक्फ काउंसिल ने बेहद ईमानदार होने का दावा करने वाले आजम खां पर भ्रष्टाचार के बेहद गंभीर आरोप लगाए थे।

खबर के अनुसार आजम आजम खान के खिलाफ सेंट्रल वक्फ काउंसिल (CWC) ने 42 पेज की एक रिपोर्ट तैयार की है जिसमें आजम खान के खिलाफ बेईमानी करने और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इस रिपोर्ट की एक कॉपी प्रधानमंत्री कार्यालय में भी भेजकर जांच करने की मांग की गयी थी.

मामले की गंभीरता को समझते हुए कल उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उनपर कायवाही का आदेश दिया है.

कुछ लोग योगी का डुप्लीकेट पेज बनाकर कूट रहे थे पैसा, योगी ने पेज छीनकर अपने में मर्ज करवा लिया

myogiadityanath-facebook-page-merge-duplicate-page
Lucknow : फेसबुक पर कुछ लोग बहुत चालाक होते हैं, ये लोग मोदी और योगी के नाम का डुप्लीकेट पेज बना लेते हैं, लोग मोदी और योगी का पेज समझकर इन पेज को लाइक कर लेते हैं, देखते ही देखते लाखों लोग इन पेजों को लाईक कर लेते हैं, किसी किसी पेज को तो करोड़ों लोग लाईक कर लेते हैं क्योंकि लोगों को पता नहीं होता कि ये डुप्लीकेट पेज है.

जब इन पेज को लाखों लोग लाइक कर लेते हैं तो इसे बनाने वाले Admin न्यूज़ कंटेंट शेयर करके पैसा कमाना शुरू कर देते हैं, ये लोग वेबसाइट वालों से डील करते हैं और उनकी न्यूज़ पोस्ट करने के बदले उनसे पैसा मांगते हैं, ऐसा करके ये लोग लाखों रुपये कमाते हैं लेकिन ये कानूनन गलत है क्योंकि फेसबुक पर दूसरों के नाम से पेज बनाना गलत है.

ऐसा ही एक पेज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से बनाया गया था, जिसको करीब 5 लाख लोगों ने लाईक कर रखा था.. देखिये पेज का लिंक - 

योगी ने जैसे ही इस पेज को देखा, इसे अपने पेज में मर्ज कर लिया क्योंकि फसबूक पर कानून है कि अगर आपने नाम से डुप्लीकेट पेज बना है तो आप इसे अपने ओरिजिनल पेज में मर्ज कर सकते हो.

इस पेज के अलावा भी योगी आदित्यनाथ के नाम से कई पेज बने थे, उनकी IT टीम ने फेसबुक पर क्लेम करके सभी पेजों को myogiadityanth पेज में मर्ज करवा लिया और देखते ही देखते उनके पेज लाइक संख्या 35 लाख के ऊपर जा पहुंची.

जैसे ही डुप्लीकेट पेज को योगी की टीम ने ऑरिजिनल पेज में मर करवा लिया, डुप्लीकेट पेज के एडमिन लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गयी क्योंकि इन पेजों के जरिये ये लोग रोजाना हजारों रुपये कमाते थे, देखिये इनको कैसा फील हो रहा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले तो ये लोग बहुत बड़ा मोदी और योगी भक्त होने का दिखावा करते हैं, मोदी योगी भक्ति में चूर रहते हैं लेकिन जैसे ही लाखों लोग इनके पेज को लाईक कर लेते हैं ये लोग न्यूज़ पोस्ट करने के पैसे मांगने लगते है, उसके बाद मोदी के समर्थन में कितनी भी अच्छी न्यूज़ लिखी गयी हो, ये लोग बिना पैसे लिए उसे पोस्ट नहीं करते हैं. 

पेज के अलावा इन लोगों ने मोदी के नाम से फेसबुक ग्रुप भी बना रखे हैं जिसपर बिना पैसे लिए न्यू न्यूज़ शेयर नहीं की जाती, We Support Narendra Modi एक ऐसा ही ग्रुप है जिसे करीब 20 लाख लोगों ने लाईक कर रखा है, इस ग्रुप में मोदी के समर्थन में कितनी भी अच्छी न्यूज़ हो, ये लोग बिना पैसे लिए उसे शेयर नहीं करते हैं, यहाँ पर इनकी मोदी भक्ति गायब हो जाती है और केवल पैसा दिखता है, ऊपर जनाब के मूँड से आप समझ सकते हो, योगी ने कानूनी रूप से डुप्लीकेट पेज को अपने में मर्ज करके सही किया लेकिन उन्हें बहुत गुस्सा आ रहा है, मोदी योगी भक्ति गायब हो गयी है.