Showing posts with label Madhya Pradesh. Show all posts

मध्य प्रदेश को शांत करने के लिए शिवराज सिंह ने छोड़ा भोजन

cm-shivraj-singh-start-indefinite-fast-for-peace-in-madhya-pradesh

Bhopal: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने राज्य के किसानों को शांत करते और प्रदेश में हिंसा को रोकने के लिए एक नया तरीका खोजा है, आज से शिवराज सिंह अनिश्चितकाल के लिए उपवास शुरू करने वाले हैं, अब जब तक राज्य में शान्ति बहाल नहीं हो जाती, शिवराज सिंह अन्न का त्याग करेंगे, अगर इस कोशिश में उनकी जान चली जाए तो भी वह नहीं उठेंगे.

किसानों को शिवराज सिंह ने दिया ये सन्देश
  • मेरे किसान भाइयों, बापू के देश में हिंसा की आवश्यकता नहीं है। हम-आप शांतिपूर्ण ढंग से हर समस्या का समाधान ढूँढ लेंगे।
  • मैं आज से शांति बहाली के लिए उपवास पर बैठ रहा हूँ। मेरे किसान भाइयों दूसरों के बहकावे में मत आइये। संवाद से ही समाधान होगा।
  • मेरा यह उपवास किसानों की लड़ाई में उनके साथ खड़े होने का प्रतीक है। यह उपवास हिंसा के विरुद्ध है। हिंसा से कोई सृजन नहीं होता है।
  • मेरा जीवन प्रदेश उत्थान, किसानों के कल्याण के लिए समर्पित है। किसानों के श्रम, सरकार की नीतियों से कृषि पुरस्कार मिल रहा है।
  • हम सब एक माँ के लाल हैं। अहिंसा को प्रमुख हथियार माननेवाले देश के नागरिक हैं, फिर हिंसा क्यों? इससे अपनों का ही नुकसान हो रहा।
  • बातचीत से दो देशों के मसले हल हो जाते हैं। यह तो मेरे और आपके बीच हल हो जाने वाली समस्या है। आइये, बेहिचक अपनी बात कहिए।

कांग्रेसी नेता डीपी धाकड़ ने अपने समर्थकों को दिया आदेश तो ‘फूंक डाली गाड़ियाँ’ देखें VIDEO

congress-leader-dp-dhakad-video-viral-order-to-burn-vehicle-ratlam
Ratlam: मध्य प्रदेश को जलाने में कांग्रेस पार्टी के नेताओं का ही हाथ है अब ये साफ़ हो गया है क्योंकि आग कांग्रेसी नेताओं के दो VIDEO जारी हुए हैं, पहली VIDEO में केरारी ने कांग्रेस विधायक शकुंतला खटिक अपने समर्थकों को थाने को फूंकने का आदेश दे रही हैं तो दूसरी VIDEO में रतलाम से कांग्रेसी नेता डीपी धाकड़ अपने समर्थकों को गाड़ियाँ जलाने का आदेश दे रहे हैं.

सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि डीपी धाकड़ को पता है कि कल उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी इसलिए वे पहले ही अपने समर्थकों को आदेश दिया कि आप लोग पुलिस, थाने, किन्तु, परन्तु की चिंता मत करना, कोई भी गाडी आये तो उसे फूंक देना, उन्होंने कहा कि आप लोग इस बात का दम रखना कि कोई भी गाड़ी आ जाए तो उसमें आग लगा देना, जो होगा देख लिया जाएगा.

डीपी धाकड़ के उकसाने के बाद उनके समर्थकों ने सच में कई गाड़ियाँ जलाकर ख़ाक कर दीं, लेकिन डीपी धाकड़ का VIDEO वायरल हो गया है, अब देखना यह है कि मध्य प्रदेश की सरकार इनपर क्या कार्यवाही करती है.

MP करेरा की कांग्रेस विधायक शकुंतला खटीक बोलीं, थाने में लगा दो आग, सबको जलाकर कर दो ख़ाक

congress-mla-shakuntala-khatik-provoke-people-burn-thana-video
Karera (MP): मध्य प्रदेश से कांग्रेसियों की एक और शर्मनाक और हिला देने वाली करतूत सामने आयी है, ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी के नेता मोदी के खिलाफ अपना गुस्सा निकालने के लिए पूरे देश में आग लगाने के लिए आमादा हैं.

वैसे तो मध्य प्रदेश में जनता को भड़काते हुए कांग्रेसी विधायकों के कई VIDEO सामने आ चुके हैं लेकिन अज सबसे शर्मनाक VIDEO सामने आया है जिसमें करेरा से वर्तमान कांग्रेसी विधायक Shakuntala Khatik लोगों को भड़का रही हैं और उन्हें पुलिस थाने में आग लगाकर सबको ख़ाक करने का आदेश दे रही हैं. देखिये VIDEO और देख लीजिये कांग्रेसियों की खतरनाक करतूत.
आपने देखा कांग्रेस विधायक थाने में आग लगाने का खुला आदेश दे रही हैं, यह बहुत ही शर्मनाक है, पहले कांग्रेस पर सिर्फ शक था लेकिन अब कांग्रेसी खुलकर प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं और पूरे राज्य में आग लगा रहे हैं, ऐसा लगता है कि ये लोग राज्य को बर्बाद कर देना चाहते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में किसानों पर ऐसे ही गोली नहीं चलाई गयी थी, उन्हें जान-माल का नुकसान करने और हिंसा करने के लिए उकसाया गया था, वे पुलिस पर पत्थर बरसा रहे थे, लोगों की जाना लेना चाहते थे, बसें जला रहे थे, इसलिए पुलिस ने मजबूर होकर फायरिंग की थी. आप शकुंतला खटीक का VIDEO देखकर खुद समझ सकते हैं कि कांग्रेस नेता कितने खतरनाक हैं और किस तरह से लोगों को भड़काते हैं.

मंडसौर में 62 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, किसानों का भेष बनाकर कर रहे थे हिंसा, लूटपाट और आगजनी

mandsaur-latest-news-in-hindi
Mandsaur: मध्य प्रदेश के हिंसाग्रस्त क्षेत्र मंडसौर से एक बड़ी खबर आयी है, पुलिस ने हिंसा, आगजनी, लूटपाट और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने के लिए करीब 62 लोगों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने यह भी कहा है कि अब तक जितनी भी फोटो और VIDEO रिकॉर्डिंग सामने आयीं हैं, उनके माध्यम से सभी असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है.
लूटमार प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करने के बाद मंडसौर में कुछ शांति दिखे जिसके बाद दो घंटे शाम 4-6 बजे तक तक कर्फ्यू में ढील देने का फैसला किया गया है.

MP के गृह मंत्री ने कहा, क्या इमरजेंसी थी राहुल गाँधी को मंडसौर जाने की, केवल राजनीति करना है

mp-home-minister-bhupendra-singh-slams-rahul-gandhi-mandsaur
Mandsaur: आज कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी मध्य प्रदेश के हिंसाग्रस्त इलाके मंडसौर का दौरा करने वाले थे लेकिन उन्हें नीमच पहुँचते ही गिरफ्तार कर लिया गया, उनके साथ साथ कांग्रेस के कई नेताओं - कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, सचिन पायलट को भी गिरफ्तार कर लिया गया, इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने उन्हें मंडसौर का दौरा करने से मना कर दिया था क्योंकि किसानों को भड़काने में कई कांग्रेसी नेताओं का नाम सामने आ रहा है.

राहुल गाँधी की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि - हाँ उन्हें गिरफ्तार किया गया है, मैं उनसे पूछना चाहता हूँ कि उन्हें क्या जरूरत थी मंडसौर जाने की, क्या इमरजेंसी थी, वे केवल राजनीति करना चाहते हैं.
इससे पहले राहुल गाँधी ने सभी समस्याओं के लिए मोदी सरकार को ही जिम्मेदार ठहराया, उन्होंने कहा कि जब किसान सरकार से कर्जमाफी की मांग कर रहे हैं तो उन्हें कर देना चाहिए, उन्होने अमीरों का डेढ़ लाख करोड़ रूपया माफ़ कर दिया लेकिन किसानों को गोली मरवा रहे हैं. 

मंडसौर हिंसा, राहुल गाँधी नीमच में कई कांग्रेसी नेताओं सहित गिरफ्तार, हिरासत में भेजे गए

mandsaur-hinda-taja-news-hindi
Neemach: राहुल गाँधी आज राजनीति चमकाने हिंसाग्रस्त मंडसौर जा रहे हैं, मंडसौर में इस वक्त कर्फ्यू लगा हुआ है, प्रशासन ने राहुल गाँधी को मंडसौर जाने से मना किया था लेकिन राहुल गाँधी राजस्थान बॉर्डर से पुलिस को चकमा देते हुए बाइक पर सवार होकर मंडसौर के लिए निकल गए लेकिन पुलिस ने पहले ही उन्हें रोकने की तैयारी कर रखी थी.

राहुल गाँधी के साथ कांग्रेस के कई बड़े नेता भी मौजूद थे जिनमें - कमलनाथ, सचिन पायलट, जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिधिंया और अन्य कई नेता थे, नीमच पहुँचते ही राहुल गाँधी सहित सभी कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिए क्योंकि इलाके में धारा 144 लगाई गयी थी लेकिन राहुल गाँधी अपने लाव लश्कर के साथ नीमच पहुँचते थे.

पुलिस ने नीमच के नयागांव में राहुल गाँधी को रोका और उन्हें उनके साथियों सहित बस में बिठाकर पुलिस हिरासत में गेस्ट हाउस में रखा गया है.

इससे पहले राहुल गाँधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि किसानों के आन्दोलन की वजह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गलत नीतियां हैं क्योंकि उन्होंने देश के 100 सबसे बड़े उद्योगपतियों का डेढ़ लाभ करोड़ का कर्ज माफ़ कर दिया लेकिन वे किसानों का कर्ज माफ़ नहीं कर पाए.

उन्होंने कहा कि मोदी ने अमीरों का कर्ज एक मिनट में माफ़ कर दिया लेकिन देश के किसान कर्म माफ़ करने की मांग कर रहे हैं तो उन्हें गोलियों से मरवा रहे हैं.

खुली पोल, दंगा भड़काने के आरोपी जीतू पटवारी की बाइक पर सवार हुए राहुल गाँधी, मतलब समझ लो आप

rahul-gandhi-and-jitu-patwari-role-in-mandsaur-violence-exposed

New Delhi: मंडसौर काण्ड में कांग्रेस की पोल खुलती जा रही है, आज राहुल गाँधी मंडसौर में मारे गए किसानों के परिवार से मिलने जा रहे हैं, चौंकाने वाली खबर यह है कि राहुल गाँधी मध्य प्रदेश बॉर्डर में प्रवेश करने के लिए बाइक पर सवार हो गए हैं, जिस शख्स की बाइक पर राहुल गाँधी बैठे हैं उसका नाम है जीतू पटवारी. जी हाँ वही जीतू पटवारी जिनपर मंडसौर में हिंसा भड़काने का आरोप है, जीतू पटवारी का कल VIDEO भी वायरल हुआ था जिसमें पुलिस वाले साफ़ साफ़ कह रहे हैं कि विधायक ने हमसे वादा किया था कि लोगों को शांत करेंगे लेकिन यहाँ पर आकर उन्होने लोगों को इतना भड़का दिया कि उपद्रवियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
आपने देखा, VIDEO में पुलिस वाले कांग्रेस के इंदौर के विधायक जीतू पटवारी पर हिंसा भड़काने का आरोप लगा रहे हैं, उन्हें धोखा देने का आरोप लगा रहे हैं, मतलब जीतू पटवारी ने ही मंडसौर में हिंसा भड़कायी थी जिसके बाद लोग उग्र हो गए और पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी.

अब आप सोचिये, राहुल गाँधी सिर्फ जीतू पटवारी की बाइक पर बैठते हैं जिससे साफ़ हो जाता है कि जीतू पटवारी राहुल गाँधी के ख़ास आदमी हैं, अगर ख़ास आदमी हैं तो राहुल गाँधी ने ही उन्हें हिंसा भड़काने का आदेश दिया होगा, मतलब कांग्रेस ही इस हिंसक आन्दोलन के पीछे है यह आज पूरी तरह से साफ़ हो गया. 

कांग्रेसी नेता का कमाल, कश्मीर में मारे गए आतंकियों को बना दिया MP का किसान, कितना गिरोगे यार

congress-leader-dr-anand-rai-make-kashmir-terrorist-mp-farmer
New Delhi: मध्य प्रदेश में दंगे भड़काने के लिए कांग्रेसी नेता किसी भी हद तक गिरने के लिए तैयार हैं, कल एक कांग्रेसी नेता डॉ आनंद राय ने इंसानियत की हद पार करते हुए कश्मीर में मारे गए आतंकवादियों में से एक को मध्य प्रदेश के मंडसौर में मारे गए किसान बना दिया.

उन्होंने ट्वीट में मारे गए आतंकियों की फोटो को ट्वीट करते हुए कहा - भैया, ये कोई पुलवामा, सोपोर का कश्मीर आतंकवादी नहीं है, ये मंदसौर के किसान का जवान बीटा है जिसे जायद हक मांगने पर सरकार ने गोलियों से भून डाला.

जाहिर है कि डॉ आनन्द राय आतंकी को किसान बनाकर दंगे भड़काना चाहते हैं, लेकिन उनकी चोरी पकड़ ली गयी, देखते ही देखते ट्विटर पर उनका ट्वीट वायरल हो गया, लोगों ने उनकी पोल खोल दी लेकिन अब प्रशासन से सवाल है कि ऐसे लोगों पर दंगे भड़काने की कोशिश के लिए मामला दर्ज होगा या नहीं.

पुलिस अफसर ने कहा, प्रदर्शन में कोई किसान नहीं है, सब बदमाश और गुंडे आकर गुंडागर्दी कर रहे हैं

police-officer-confirmed-no-farmers-in-protest-all-goons-badmash
New Delhi: मध्य प्रदेश पुलिस ने भी कन्फर्म कर दिया है कि प्रोटेस्ट में कोई भी किसान नहीं है, बल्कि सब गुंडे और बदमाश आकर गुंडागर्दी कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इन लोगों पर जरूर कार्यवाही की जाएगी, कुछ लोगों को पकड़ा भी गया है और बाकियों की पहचान की जा रही है.

पुलिस अफसर ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि आज सुबह से ही 100-150 लोग जमा हुए थे, इनमें से किसान कोई नहीं था, हम लोगों ने सुबह से ही उन्हें समझाया कि यहाँ से चले जाइए, आपकी जो भी समस्याएँ हैं उसे ज्ञापन देकर बताइये. लगभग 12 बजे तक ये लोग रुके और ज्ञापन दिया, ज्ञापन देकर जब ये लोग जाने लगे तो रोड जाम कर दिया और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस ने हलका बल प्रयोग किया.

इसके बाद गाँव के लोगों ने गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, एक पुलिसकर्मी विशाल नरवले को चोट भी आयी है, हम लोगों ने हाईवे जाम करने का मामला दर्ज किया है, जितने भी नामजद लोग हैं उनपर कार्यवाही की जा रही है.

उन्होंने कहा कि ये किसान आन्दोलन नहीं है, इसको आप कहाँ से किसान आन्दोलन कहेंगे, ये तो साफ़ गुंडागर्दी है, इसमें सभी प्रकार के लोग हैं, इसमें से कोई भी किसान नहीं है, ये लोग सुबह से बदमाशी कर रहे हैं, अगर किसान आन्दोलन करता है तो पुलिस और प्रशासन का सम्मान करता है, ये आवारा लोग थे और इनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी. देखें VIDEO.

कल मंडसौर जाएंगे राहुल गाँधी, पुलिस फायरिंग में मारे गए कांग्रेसी किसानों के परिवार से मिलेंगे

rahul-gandhi-will-vizit-mandsaur-tomorrow-to-meet-killed-farmers

New Delhi: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी कल मध्य प्रदेश के हिंसाग्रस्त मंडसौर जिले का दौरा करेंगे और पुलिस फायरिंग में मारे गए कांग्रेसी किसानों के परिवार से मिलेंगे, राहुल गाँधी ने ट्वीट करके आज ये जानकारी दी हालाँकि उन्हें प्रशासन की तरफ से मंडसौर दौरे की इजाजत नहीं मिली है क्योंकि पहले ही कई कांग्रेसी नेताओं पर हिंसा भड़काने का आरोप लग रहा है, ऐसे में राहुल गाँधी के जाने से उपद्रवियों का हौसला और बढ़ जाएगा. देखिये राहुल गाँधी ने ट्वीट में क्या कहा -
राहुल गाँधी के दौरे की खबर सुनकर केंद्र सरकार ने कहा है कि राहुल गाँधी केवल पब्लिसिटी स्टंट करना जानते हैं, जहाँ भी समस्या होती है वे वहां कर दौरा करके अपनी छवि चमकाना चाहते हैं लेकिन उन्हें इससे कोई फायदा नहीं मिलेगा.

केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा 'राहुल गाँधी उस क्षेत्र का दौरा करना चाहते हैं जहाँ पर काफी अधिक तनाव है, उन्हें अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए, उन्हें पहले हालात नियंत्रण में आने का इन्तजार करना चाहिए लेकिन उन्हें तो सिर्फ पब्लिसिटी पाने का मौका चाहिए.

जानकारी के लिए बता दें कि कल मंडसौर में किसानों ने जबरजस्त हिंसक प्रदर्शन किया था जिसे काबू में करने के लिए पुलिस को फायरिंग करना पड़ी थी जिसमें 5 किसान मारे गए थे. आज भी मंडसौर और कई अन्य जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुआ, इस हिंसक आन्दोलन और किसानों की मौत से कांग्रेस पार्टी को मोदी सरकार के खिलाफ बड़ा मुद्दा मिल गया है.

समझ गए लोग, हिंसा करने वाले किसान नहीं बल्कि कांग्रेसी गुंडे हैं, लोग बोले 'इन्हें मारो गोली'

people-know-violent-protester-are-congressi-goons-need-to-shoot

Sehore (MP): आज मध्य प्रदेश के सीहोर में भी नकली किसानों ने हिंसा और आगजनी शुरू कर दी लेकिन इनका बॉडी लैंग्वेज और प्रदर्शन करने का अंदाज देखकर देश के आम आदमी समझने लगे हैं कि ऐसे हिंसक प्रदर्शनकारी करने वाले किसान नहीं हो सकते और ये कांग्रेसी गुंडे हैं, ये बीजेपी सरकार से बैर निकालने के लिए प्रोफेशनल तरीके से हिंसा को अंजाम दे रहे हैं और गाड़ियाँ जला रहे हैं. आप VIDEO में देखिये, मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च करके कोल्ड स्टोरेज ट्रक खरीदी है, यह किसानों की भलाई के लिए किया गया है लेकिन ये प्रदर्शनकारी किसानों के इस वेशकीमती वरदान को तोड़ रहे हैं.
इनके हिंसा करने के अंदाज से लोग समझ गए कि ये गुंडे और असामाजिक तत्त्व हैं, ट्विटर पर लोग ऐसे लोगों को तुरंत गोली मारने की अपील की है क्योंकि ये देश का नुकसान कर रहे हैं, देखिये ट्विटर पर लोग क्या बोल रहे हैं-





पढ़ें, शिवराज सिंह ने क्या गलती कर दी जो MP के किसान दे रहे उन्हें सजा, लगा रहे राज्य में आग

shivraj-singh-good-work-for-mp-farmers-but-he-get-punishment
New Delhi: मध्य प्रदेश में कृषि क्षेत्र की विकास दर 18 फ़ीसदी है जबकि उत्तर प्रदेश और बिहार में सिर्फ 4 फ़ीसदी, उत्तर प्रदेश की पूर्व अखिलेश सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया, ना तो उनके खेतों में पानी पहुंचाया, ना 24 घंटे बिजली दी, ना फसल सुरक्षा दी और ना ही टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दिया, इसका नतीजा यह हुआ कि किसानों के खेत में ना तो अच्छी पैदावार हुई और ना ही उनका भाग्य बदला.

लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पिछले 10 वर्षों में किसानों के लिए जीतोड़ मेहनत की, पूरे राज्य के लोगों के लिए 24 घंटे बिजली की व्यवस्था की, राज्य भर में नहरों का जाल बिछाकर हर खेत में पानी पहुंचाया, फसल सुरक्षा बीमा दिया, किसानों को इतनी सुविधा दे दी कि उन्होने पिछले एक साल में तीन बार फसलें काटी हैं, जमकर पैदावार हुई है, हर किसान का घर अनाज से भर गया है, भगवान ने छप्परफाड़ कर दिया है.

लेकिन शिवराज का अच्छा काम उनके लिए ही मुसीबत बन गया, उन्होंने सोचा था कि अगर किसानों के खेत में बढ़िया पैदावार हुई तो लोग उन्हें दुवाएं देंगे लेकिन हुआ उसका उलटा आज मध्य प्रदेश के किसान उनका ही गला दबा रहे हैं, राज्य में आग लगा रहे हैं. सड़कों पर दूध फेंक रहे हैं, सब्जियां कुचल रहे हैं.

किसान इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि उनके यहाँ अधिक पैदावार हो गयी है, ज्यादा पैदावार होने के कारण उन्हें फसलों का उचित रेट नहीं मिल रहा है. मतलब शिवराज सिंह ने किसानों को सुविधा देकर भी गलत काम किया, कृषि क्षेत्र में प्रोत्साहन देकर भी गलत काम किया, 24 घंटे बिजली देकर भी गलत काम किया, उनके खेतों में पानी पहुंचकर भी गलत काम किया, पैदावार बढ़ाकर भी गलत काम किया.

अगर शिवराज सिंह किसानों को 24 घंटे बिजली ना देते, अगर शिवराज सिंह किसानों के खेत में पानी की व्यवस्था ना करते, अगर शिवराज सिंह किसानों को नयी नयी तकनीकें सिखाकर पैदावार बढाने के रास्ते ना बताते तो ना तो किसानों के यहाँ फसल की पैदावार होती, ना अनाज से उनका घर भरता और ना ही अनाज सस्ते में बेचना पड़ता और ना ही हिंसक प्रदर्शन होता.

आज मध्य प्रदेश के किसान इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि उनके यहाँ बम्पर पैदावार हुई है और अच्छी पैदावार के कसूरवार हैं सिर्फ शिवराज सिंह. अब अच्छा काम किया है तो सजा तो भुगतनी ही पड़ेगी, इन्हें कांग्रेस की तरह काम करना चाहिए था, किसानों को बर्बाद होने देना चाहिए था, उनके भविष्य के बारे में सोचना ही नहीं चाहिए था, 4 के बजाय कृषि विकास दर 18% करना ही नहीं चाहिए था, उन्होंने मध्य प्रदेश के किसानों को देश में सबसे समृद्ध बना दिया अब इसकी सजा तो भुगतनी ही पड़ेगी.

मंडसौर में किसानों का शांतिपूर्ण आन्दोलन जारी, 10 ट्रकों को फूंका, पुलिस अफसर पर जानलेवा हमला

mp-mandsaur-news-farmers-violent-protest-burnt-10-vehicle
Mandsaur: मध्य प्रदेश के मंडसौर जिले में आज भी किसानों का शांतिपूर्ण आन्दोलन जारी है, आज किसानों ने 10 ट्रकों को फूंककर शांतिपूर्ण आन्दोलन को आगे बढाया है, कई जगह आगजनी और पथराव करके सरकारी संपत्तियों को जमकर नुकसान पहुँचाया गया है, ऐसा करके किसानों ने शांतिपूर्ण आन्दोलन को आगे बढाया है. इसके अलावा एक पुलिस अफसर पर जानलेवा हमला किया गया है, उनकी हालत गंभीर है.

कल इसी प्रकार से शांतिपूर्ण आन्दोलन करके दर्जनों ट्रक सब्जियों को बर्बाद कर दिया गया था, पुलिस पर पथराव कर दिया गया था और सड़कों को पेड़ लगाकर ब्लाक कर दिया गया था. जगह जगह आग लगा दी गयी थी. आप खुद देखिये शांतिपूर्ण प्रदर्शन की फोटो.
farmer-protest-in-mandsaur
कल किसानों को शांतिपूर्ण आन्दोलन करते देखकर कथित रूप से पुलिस ने फायरिंग कर दी थी जिसमें 5 किसान मारे गए थे जबकि 3 किसान घायल हुए थे.

कमरे में बैठकर बनता है प्लान: कितने अधिक किसान मरवाए जाएं ताकि हिल जाए सरकार, जागो किसानों जागो

more-farmers-killed-more-benefit-gets-opposition-parties
New Delhi: कल मध्य प्रदेश के मंडसौर जिले में हिंसक प्रदर्शन के दौरान अज्ञात फायरिंग में पांच किसान मारे गए, सरकार पुलिस फायरिंग से इनकार कर रही है, सरकार ने कई मांगें मान ली थी, किसान संगठनों से बातचीत भी हो गयी थी इसके बाद भी हिंसक आन्दोलन हुआ जिसे देखकर शक होता है, 5 किसानों के मारे जाने से कई राजनीतिक पार्टियों को बहुत बड़ा राजनीतिक लाभ हुआ है, इन्हें MP Sarkar के खिलाफ बहुत बड़ा मुद्दा मिल गया है, अगर और भी अधिक किसान मिलते तो इन्हें और भी बड़ा मुद्दा मिल जाता, अगर 100-200 किसान मर जाते तो इन्हें और लाभ मिलता, मतलब जितना अधिक किसान मरते इन लोगों को उतना ही अधिक लाभ मिलता. आप खुद राहुल गाँधी का ट्वीट देखिये, ये कैसे राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं -
अब आप खुद देखिये, घटना मध्य प्रदेश में हुई है, वहां पर बीजेपी की सरकार है लेकिन राहुल गाँधी कह रहे हैं कि यह सरकार देश के किसानों के साथ युद्ध कर रही है, अब आप खुद सोचो, मध्य प्रदेश की घटना में केंद्र सरकार का क्या काम, अगर केरल में कोई घटना होती तो क्या तब भी राहुल गाँधी केंद्र पर यही आरोप लगाते.

अब राहुल गाँधी का दूसरा ट्वीट देखिये, उन्होंने कहा - BJP के न्यू इंडिया में हक़ मांगने पर हमारे अन्नदाताओं को गोली मिलती है. अब आप खुद सोचिये, यहाँ पर भी राहुल गाँधी का निशाना मोदी पर ही है क्योंकि उन्होंने न्यू इंडिया का कांसेप्ट दिया है. मतलब घटना मध्य प्रदेश में हुई है लेकिन राहुल गाँधी केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं, मतलब वे केंद्र को घेरकर, उनके खिलाफ मुद्दा बनाकर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं.

किसानों को बहका देते हैं लोग, मरवा देते हैं उन्हें

आन्दोलन में बेचारा किसान मरता है, उसे बहका दिया जाता है, लोगों को भड़का दिया जाता है, लेकिन उन्हें मारे जाने का प्लान पहले से ही बन जाता है क्योंकि जितना अधिक किसान मरेंगे राजनीतिक पार्टियों को उतना ही अधिक लाभ होगा. अब आप खुद देख रहे हैं कि 5 किसान मरे तो कांग्रेस को लाभ हुआ, अगर 10 किसान मरते तो कांग्रेस को और अधिक लाभ होता, अगर 100 किसान मरते तो और अधिक लाभ होता, अगर 1000 किसान मरते तो और अधिक लाभ होता. आप खुद देखिये कांग्रेस के लोग आज ट्विटर पर किसान_हत्यारी_भाजपा ट्रेंड कर रहे हैं - 
kisan-hatyari-bjp

किसानों के हिंसक आंदोलन के पीछे कांग्रेस का हाथ, किसानों के बीच गुंडे कर रहे हिंसा: शिवराज सिंह

mp-cm-shivraj-singh-blame-congress-hand-in-mandsaur-farmer-kand

Bhopal: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में आज किसानों के हिंसक आन्दोलन में फायरिंग हुई जिसमें 5 किसानों की जान चली गयी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार किसानों के खिलाफ युद्ध लड़ रही है, New India में अपना हक मांगने वाले अन्नदाताओं को गोली मारी जा रही है, राहुल गाँधी ने फायरिंग के तुरंत बाद ट्वीट किया, ऐसा लगता है कि वे इस घटना का इन्तजार कर रहे हों, उनका ट्वीट देखकर ही शक होता है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस कुछ ना कुछ खिचड़ी जरूर पका रही है.

कुछ देर बाद कांग्रेस की खिचड़ी का खुद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खुलासा कर दिया, उन्होने कहा कि किसान हिंसक आन्दोलन कर ही नहीं सकते, दरअसल इस हिंसक आन्दोलन के पीछे कांग्रेस की साजिश है, किसानों के बीच में असामाजिक तत्त्व शामिल कर दिए गए हैं, यही लोग किसानों के नाम पर प्रदेश में हिंसा कर रहे हैं, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस की मंशा शुरू से ही इस आन्दोलन को राजनीतिक रंग देने की रही, कांग्रेस ने ही आन्दोलन को हिंसक बनाया है.
शिवराज सिंह ने कहा कि मेरी सरकार किसानों की सरकार है। हमारी सरकार ने सदैव किसानों के हित में आगे बढ़कर कार्य किये हैं। मंदसौर की आज की दुर्घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने घटना के न्यायिक जाँच के आदेश दिये हैं। किसान भाइयों की सभी वाजिब मांगें मान ली गई हैं एवं इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिये गये हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि मंदसौर घटना के मृतकों के परिजनों को रु. 10 लाख, गंभीर घायलों को 1 लाख सहायता राशि देंगे। घायलों के इलाज की ज़िम्मेदारी प्रदेश सरकार उठायेगी। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा - 
किसान भाइयों से अपील करता हूँ कि वे धैर्य रखें। किसी के बहकावे में न आयें। सरकार आपके साथ खड़ी है। हम मिल-बैठकर हर समस्या का हल निकाल लेंगे।

मंडसौर में किसानों ने किया हिंसक प्रदर्शन, बन गए राक्षस तो पुलिस ने 3 को मार दी गोली

mp-mandsaur-farmers-deadly-protest-police-firing-killed-2-farmers
Mandsaur: मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रायोजित किसानों ने आज हिंसक प्रदर्शन किया, मरने मारने पर उतारू हो गये, लूटपाट शुरू कर दी, सब्जियों के ट्रक रोककर सब्जियां सड़कों पर फेंकनी शुरू कर दीं, नकली किसान बनकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने लूटपाट शुरू कर दी, लाठी-डंडे और पुलिस पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए, मजबूर होकर पुलिस ने भी गोली चला दी जिसमें 3 किसानों की मौत हो गयी है जबकि कुछ अन्य नकली किसान घायल हुए हैं. राज्य ने पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है.

मध्य प्रदेश सरकार ने राजनीतिक पार्टियों की दंगा भड़काने की मंसा को समझते हुए मंदसौर, उज्जैन और रतलाम में इन्टरनेट सेवायें बंद कर दी हैं, पूरे क्षेत्र में अशांति फ़ैल गयी है, जगह जगह प्रदर्शन हो रहे हैं, कांग्रेसियों को मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार के खिलाफ मुद्दा मिल गया है इसलिए उन्होंने किसानों को भड़काकर जगह जगह आगजनी शुरू करवा दी है.

देखिये राहुल गाँधी ने क्या ट्वीट किया है, जिसे पढ़कर आप समझ जाएंगे कि ये सब क्यों हो रहा है - राहुल गाँधी ने कहा है कि मोदी सरकार देश के किसानों के खिलाफ युद्ध लड़ रही है, मोदी के New India में हक मांगने पर हमारे अन्नदाताओं को गोली मिलती है.

शिवराज सिंह का 'काम बोलता है' इंदौर और भोपाल को बना दिया भारत का नंबर 1 और 2 स्वच्छ शहर

shivraj-singh-kaam-bolta-hai-indore-bhopal-india-top-clean-city
भोपाल : उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक विज्ञापन शुरू किया था 'काम बोलता है' उनका काम तो नहीं बोला लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का काम जरूर बोल रहा है क्योंकि भारत सरकार के स्वच्छता अभियान के सर्वे में इंदौर को भारत का नंबर 1 और भोपाल को भारत का नंबर 2 स्वच्छ शहर घोषित किया गया है, यही नहीं TOP 10 में मध्य प्रदेश के 2 शहर हैं तो TOP 25 में मध्य प्रदेश के 8 शहर शामिल हैं, अगर इसे पैमाना माना जाए तो सच में शिवराज सिंह का 'काम बोलता है'.
इस सर्वे में देश के 434 शहरों को शामिल किया गया, इन्हें इनकी स्वच्छता के हिसाब से रैंकिंग की गयी, टॉप 10 में मध्य प्रदश के 2 शहर जबकि गुजरात के 2 शहरों को जगह मिली है, मतलब गुजरात और मध्य प्रदेश दोनों जगह बीजेपी सरकारों का काम बोल रहा है. बीजेपी शासित NDMC New Delhi को भी 7वां स्थान मिला है.

देखिये TOP 10 शहरों के नाम - 
1. इंदौर, मध्य प्रदेश
2. भोपाल, मध्य प्रदेश
3. विसाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश
4. सूरत, गुजरात
5. मैसूरू, कर्नाटक
6. तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु
7. NDMC, नेशनल कैपिटल टेरिटरी ऑफ़ देल्ही
8. नवी मुंबई, महाराष्ट्र
9. तिरुपति, आंध्र प्रदेश
10. वड़ोदरा, गुजरात

MP के शराबियों के लिए बुरी खबर, धीरे धीरे बंद होते जाएंगे ठेके, फिर हो जाएगी पूर्व शराबबंदी

shivraj-singh-promised-for-complete-liquor-ban-theke-honge-band

भोपाल, 10 अप्रैल: आज शिवराज सिंह भी फुल फॉर्म में आ गए और उन्होंने शराबबंदी के रास्ते पर चलने की घोषणा कर दी, उन्होने शराबियों को बुरी खबर सुनाते हुए कहा कि कुछ समय बाद राज्य में पूर्व शराब बंदी हो जाएगी, हालाँकि उन्होंने शराबियों को थोडा राहत भी दी है, उन्होंने कहा है कि ठेके एकाएक बंद नहीं किये जाएंगे क्योंकि इससे शराबी शराब के लिए तड़प तड़प कर मर जाएंगे, ठेके धीरे धीरे बंद होंगे ताकि लोगों को अपनी आदत सुधारने का मौका मिला, कुछ समय बाद राज्य में पूर्व शराबबंदी कर दी जाएगी.

जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात में मोदी ने पहली बार शराबबंदी की थी, वहां पर 15 वर्षों से शराब बंद है, उसके बाद बिहार में पूर्व शराबबंदी कर दी गयी लेकिन शराबियों की आफत आ गयी और गैरकानूनी ठेके खुल गए, उसी से सबक लेते हुए शिवराज सिंह ने कहा है कि हम भी शराबबंदी करेंगे लेकिन चरणबद्ध तरीक से शराब की दुकानें बंद की जाएंगी, कुछ समय बाद राज्य में पूर्व शराबबंदी हो जाएगी.

शिवराज सिंह ने कहा कि नर्मदा नदी के किनारे पांच किलोमीटर तक सभी शराब की दुकानें बंद करा दी जाएगी, इसके बाद अगले चरण में रिहाइशी इलाकों में शराब बंद कर दी जाएगी, उन सभी इलाकों में शराब बंद कर दी जाएगी जहाँ पर शैक्षिक संस्थान और धार्मिक स्थान हैं.

उन्होंने कहा कि शराबियों को आदत छोड़ने का मौका देने के लिए प्रदेश में नशामुक्ति अभियान चलाया जाएगा, लोगों को नशे से नुकसान के बारे में बताया जाएगा.

शिवराज सिंह का धमाकेदार काम, 5 रुपये में कीजिये भरपेट भोजन

shivraj-singh-deen-dayal-rasoi-yojna-food-thali-in-rs-5-in-49-city

भोपाल, 8 अप्रैल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एक धमाकेदार काम किया है, उन्होंने कल से दीन दयाल रसोई योजना के तहत प्रदेश के 49 शहरों में केवल 5 रुपये में भरपेट भोजन की व्यवस्था कर दी है, केवल 2 जिलों में यह व्यवस्था नहीं लागू हो पाई है, इसकी वजह यह है कि भिंड जिले की अटेर एवं उमरिया जिले की बांधवगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं, चुनाव बाद इन जिलों में भी यह व्यवस्था शुरू होगी.

शिवराज सरकार ने यह व्यवस्था पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर शुरू की है. शुक्रवार शाम को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में इसका शुभारंभ किया.

मिलेगा पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन

मध्यप्रदेश की नगरीय विकास मंत्री माया सिंह ने माया ने बताया, ‘हर जिला मुख्यालय में न्यूनतम एक स्थान पर दीनदयाल रसोई प्रारंभ की जायेगी. आवश्यकतानुसार बड़े शहरों में एक से अधिक केन्द्र स्थापित किए जा सकेंगें.’ उन्होंने कहा कि दीनदयाल रसोई योजना से न सिर्फ कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध होगा बल्कि हर वर्ग के व्यक्ति को अपने सामाजिक दायित्व निभाने का सुअवसर भी मिलेगा.

पांच रुपये की थाली में कोई भी व्यक्ति भरपेट भोजन कर सकेगा

मंत्री माया सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशानुसार नगरीय क्षेत्रों में व्यवसाय एवं श्रम कार्य करने वाले गरीबों को आवास व्यवस्था के साथ-साथ भोजन की समुचित व्यवस्था के मद्देनजर दीनदयाल रसोई योजना की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा, ‘पांच रुपये की थाली में कोई भी व्यक्ति भरपेट भोजन कर सकेगा. थाली में चार रोटी, एक सब्जी और दाल शामिल होगी. रोजाना पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक लगभग 2,000 लोगों के खाने की व्यवस्था होगी.’ 

रसोई केन्द्रों के लिए गेहूं एवं चावल एक रुपये प्रति किलो की दर से

माया ने बताया कि योजना की व्यवस्था की निगरानी जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति करेगी. समिति में शासकीय अधिकारियों के अतिरिक्त अनाज व्यापारी संघ तथा सब्जी मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष को भी सदस्य बनाया गया है. रसोई केन्द्रों के लिए गेहूं एवं चावल एक रुपये प्रति किलो की दर से उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से उपलब्ध करवाया जायेगा. पानी तथा बिजली की व्यवस्था नगर निगम द्वारा नि:शुल्क की जायेगी.

उन्होंने कहा कि केन्द्रों की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना योजना से राशि उपलब्ध होगी. प्रत्येक केन्द्र के लिए स्थानीय मुख्यालय के राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता खोला जायेगा.

पाकिस्तान और बांग्लादेश की सीमा को सील करेगें: राजनाथ सिंह

rajnath-singh-told-pakistan-and-bangladesh-border-will-be-sealed

ग्वालियर (मप्र), 26 मार्च: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यहां शनिवार को कहा कि आतंकवादी और शरणार्थियों की घुसपैठ को रोकने के लिए भारत से लगी पाकिस्तान और बांग्लादेश की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को जल्द ही सील किया जाएगा। ग्वालियर के टेकनपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ ) अकादमी में आयोजित पासिंग आउट परेड के मौके पर पहुंचे राजनाथ ने कहा कि घुसपैठ रोकने की जिम्मेदारी बोर्डर मैनेजमेंट डिवीजन को दी गई है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से सटी 3323 किलोमीटर लंबी सीमा को अभेद्य बनाया जाएगा। पंजाब में 45 स्थानों पर और कश्मीर में 6.9 किलोमीटर लंबी लेजर वॉल पहले ही लगाई जा चुकी है। पंजाब व जम्मू-कश्मीर में कई जगह पक्की दीवार बनेगी और गुजरात में लेजर वॉल व लेजर वीम से सीमा सील होगी।

केंद्रीय गृहमंत्री ने दीक्षांत समारोह के बाद संवाददाताओं से कहा, "देश की सीमाओं की सुरक्षा में बीएसएफ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी कर रहा है। यही कारण है कि बीएसएफ के प्रति देश के लोगों का भरोसा बढ़ा है। बीएसएफ की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।"

घुसपैठ न थमने के सवाल पर राजनाथ ने कहा, "सीमाएं सील की जाएंगी। जहां फेंसिंग हो सकती है, वहां की जाएगी और जहां यह नहीं हो सकेगी, वहां तकनीक का सहारा लिया जाएगा।"

देश में बढ़ती नक्सली घटनाओं का जिक्र किए जाने पर उन्होंने कहा कि नक्सलवाद का प्रभाव बढ़ा नहीं, घटा है। ढाई-तीन वर्षो के दौरान नक्सलवाद में 50 से 55 प्रतिशत की कमी आई है। पहले देश के 135 जिले नक्सल प्रभावित थे, जो वर्तमान में 35 रह गए हैं। इन जिलों में भी नक्सली घटनाओं में कमी आई है। यह 80 के दशक की समस्या है।

राजनाथ ने कहा, "जिन राज्यों में नक्सलवाद का प्रभाव है, वहां की सरकारें अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभा रही हैं। इसमें केंद्र सरकार पूरी मदद दे रही है। अर्धसैनिक बलों की 100 से अधिक बटालियन इन क्षेत्रों में तैनात हैं।"


मध्यप्रदेश में समानांतर टेलीफोन एक्सचेंज चलाकर भारत के सामरिक महत्व की जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचाने के आरोप में पकड़े गए युवाओं के भाजपा से रिश्ते होने के सवाल पर सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच एनआईए कर रही है, आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे।