MP के गृह मंत्री ने कहा, क्या इमरजेंसी थी राहुल गाँधी को मंडसौर जाने की, केवल राजनीति करना है

Madhya Pradesh Home Minister Bhupendra Singh said Rahul Gandhi has been detained. What was the emergency to go there now? He only wants to do politics
mp-home-minister-bhupendra-singh-slams-rahul-gandhi-mandsaur
Mandsaur: आज कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी मध्य प्रदेश के हिंसाग्रस्त इलाके मंडसौर का दौरा करने वाले थे लेकिन उन्हें नीमच पहुँचते ही गिरफ्तार कर लिया गया, उनके साथ साथ कांग्रेस के कई नेताओं - कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, सचिन पायलट को भी गिरफ्तार कर लिया गया, इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने उन्हें मंडसौर का दौरा करने से मना कर दिया था क्योंकि किसानों को भड़काने में कई कांग्रेसी नेताओं का नाम सामने आ रहा है.

राहुल गाँधी की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि - हाँ उन्हें गिरफ्तार किया गया है, मैं उनसे पूछना चाहता हूँ कि उन्हें क्या जरूरत थी मंडसौर जाने की, क्या इमरजेंसी थी, वे केवल राजनीति करना चाहते हैं.
इससे पहले राहुल गाँधी ने सभी समस्याओं के लिए मोदी सरकार को ही जिम्मेदार ठहराया, उन्होंने कहा कि जब किसान सरकार से कर्जमाफी की मांग कर रहे हैं तो उन्हें कर देना चाहिए, उन्होने अमीरों का डेढ़ लाख करोड़ रूपया माफ़ कर दिया लेकिन किसानों को गोली मरवा रहे हैं. 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Madhya Pradesh

States

Post A Comment:

0 comments: