MP के शराबियों के लिए बुरी खबर, धीरे धीरे बंद होते जाएंगे ठेके, फिर हो जाएगी पूर्व शराबबंदी

shivraj-singh-promised-for-complete-liquor-ban-theke-honge-band

भोपाल, 10 अप्रैल: आज शिवराज सिंह भी फुल फॉर्म में आ गए और उन्होंने शराबबंदी के रास्ते पर चलने की घोषणा कर दी, उन्होने शराबियों को बुरी खबर सुनाते हुए कहा कि कुछ समय बाद राज्य में पूर्व शराब बंदी हो जाएगी, हालाँकि उन्होंने शराबियों को थोडा राहत भी दी है, उन्होंने कहा है कि ठेके एकाएक बंद नहीं किये जाएंगे क्योंकि इससे शराबी शराब के लिए तड़प तड़प कर मर जाएंगे, ठेके धीरे धीरे बंद होंगे ताकि लोगों को अपनी आदत सुधारने का मौका मिला, कुछ समय बाद राज्य में पूर्व शराबबंदी कर दी जाएगी.

जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात में मोदी ने पहली बार शराबबंदी की थी, वहां पर 15 वर्षों से शराब बंद है, उसके बाद बिहार में पूर्व शराबबंदी कर दी गयी लेकिन शराबियों की आफत आ गयी और गैरकानूनी ठेके खुल गए, उसी से सबक लेते हुए शिवराज सिंह ने कहा है कि हम भी शराबबंदी करेंगे लेकिन चरणबद्ध तरीक से शराब की दुकानें बंद की जाएंगी, कुछ समय बाद राज्य में पूर्व शराबबंदी हो जाएगी.

शिवराज सिंह ने कहा कि नर्मदा नदी के किनारे पांच किलोमीटर तक सभी शराब की दुकानें बंद करा दी जाएगी, इसके बाद अगले चरण में रिहाइशी इलाकों में शराब बंद कर दी जाएगी, उन सभी इलाकों में शराब बंद कर दी जाएगी जहाँ पर शैक्षिक संस्थान और धार्मिक स्थान हैं.

उन्होंने कहा कि शराबियों को आदत छोड़ने का मौका देने के लिए प्रदेश में नशामुक्ति अभियान चलाया जाएगा, लोगों को नशे से नुकसान के बारे में बताया जाएगा.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Madhya Pradesh

States

Post A Comment:

0 comments: