Showing posts with label International. Show all posts

डेनी क्वॉन को मंहगा पड़ा 'बहुत सेक्सी' होना, सरकार ने लगाया फिल्म करने पर प्रतिबन्ध

actress-denny-kwan-very-hot-ban-for-acting-in-films
कैंबोडिया, 29 अप्रैल: कम्बोडिया की के फिल्म अभिनेत्री डेनी क्वान को फिल्म में एक्टिंग करने से सिर्फ इसलिए प्रतिबंधित कर दिया गया है क्योंकि वह बहुत ही सेक्सी हैं, जानकारी के लिए बता दें कि 24 वर्षीय डेनी क्वान अब तक कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं, हाल ही में डेनी क्वान और कम्बोडिया की कल्चर एवं फाइन आर्ट्स मत्रालय के साथ उनका एक सेशन था जिसमें उन्होंने काफी हॉट कपडे पहन रखे थे, सरकार ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मना और उन्हें शूटिंग करने से बैन कर दिया.

जानकारी के अनुसार अब डेनी क्वान पर 12 महीने तक शूटिंग करने पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है, अब वे 12 महीने तक कैमरे के सामने नहीं आ पाएंगी, कई लोगों ने कम्बोडिया सरकार के इस फैसले की आलोचना की है, हालाँकि सरकार का कहना है कि हमें पहले ही डेनी क्वान को बता दिया था कि कैसे कपडे पहनने हैं लेकिन उन्होंने भड़काऊ कपडे पहनकर अचार संहिता का उल्लंघन कर दिया.

इस मामले पर अभिनेत्री डेनी क्वान ने कहा कि जब मंत्रालय ने उन्हें पहली बार बुलाया था तो बेटी की तरह ट्रीट किया था और शिक्षित किया गया, वे जैसा चाहें वैसे कपडे पहनने का अधिकार रखती हैं, वह मंत्रालय के साथ शूटिंग करने के लिए हॉट कपड़ों में गयीं तो उन्हें बैन कर दिय गया.

चौंकाने वाली खबर, आतंकी दाऊद इब्राहीम की पाकिस्तान में मौत

dawood-ibrahim-death-in-pakistan-media-reports

New Delhi, 28 April: अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आतंकवादी दाऊद इब्राहीम की पाकिस्तान में मौत हो गयी है, बताया जा रहा है कि दाऊद इब्राहीम को काफी समय से ब्रेन में ट्यूमर था जिसके इलाज के लिए पाकिस्तान के मिलिट्री हॉस्पिटल में उनकी ब्रेन सर्जरी की गयी थी, उसका ऑपरेशन सफल नहीं हुआ और उसकी मौत हो गयी, मिलिट्री हॉस्पिटल में ही उसनें अंतिम सांस ली.

रिपोर्ट के अनुसार दाऊद इब्राहीम का ऑपरेशन 22 अप्रैल को किया गया था, उसे अंतिम बार 19 अप्रैल को देखा गया था, सर्जरी के बाद उसकी हालत काफी सीरियस हो गयी थी और उसे वेंटीलेटर पर रखा गया था.
 देखा गया था।

जानकारी के लिए बता दें कि दाऊद इब्राहीम भारत का सबसे बड़ा दुश्मन और मोस्ट वांटेड आतंकवादी है, वह 1993 में मुंबई में बड़ा बम धमाका करके फरार हो गया था, उस धमाके में 300 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 700 लोग घायल हो गए थे, उस वारदात को अंजाम देने के बाद दाऊद इब्राहीम पाकिस्तान में ISI और पाकिस्तानी सेना की सुरक्षा में रहता था, पाकिस्तान में ही बैठकर वह भारत में अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता था, भारत में अभी भी उसका जाल फैला हुआ था, अमेरिका ने उसे अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर रखा है.

डोनाल्ड ट्रम्प की उड़ी नींद, बोले, लगता है नार्थ कोरिया के साथ होगा महासंग्राम, छिड़ेगा युद्ध

donald-trump-told-chances-of-war-between-america-and-north-Korea
Washington, 28 April: नार्थ कोरिया को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नींद उड़ गयी है, अब उन्हें आशंका सता रही है कि नार्थ कोरिया के साथ उन्हें युद्ध करना पड़ सकता है और अगर ऐसा हुआ तो बहुत नुकसान हो सकता है.

आज डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो गए, उन्होंने मीडिया को इंटरव्यू देते वक्त कहा कि अगर नार्थ कोरिया ने परमाणु कार्यक्रम जारी रखा तो अमेरिका उसके खिलाफ युद्ध छेड़ सकता है, ऐसा होने पर अमेरिका और नार्थ कोरिया के बीच बहुत बड़ा संघर्ष हो सकता है क्योंकि नार्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन किसी भी कीमत पर पीछे हटने को तैयार नहीं है. वह अमेरिका का इंतजार कर रहा है और उसनें युद्ध का अभ्यास भी शुरू कर दिया है.

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह चाहते हैं कि आर्थिक प्रतिबन्ध लगाकर शान्ति के साथ इस समस्या से निपटा जाय लेकिन अगर नार्थ कोरिया का यही रूख रहा तो सैन्य कार्यवाही करनी ही पड़ेगी, उन्होंने कहा कि हम कूटनीतिक ढंग के समस्याओं को हल करना पसंद करते हैं लेकिन नार्थ कोरिया के मामले में हर कोशिश बेकार गयी है.

फिलहाल अमेरिका ने कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु मिसाइल से लैश पनडुब्बी को भेज दिया है, नार्थ कोरिया ने भी पनडुब्बी को ध्वस्त करने की चेतावनी दी है, नार्थ कोरिया ने पूरी तरह से युद्ध करने का मन बना दिया है और अगर युद्ध हुआ तो सबसे अधिक नुकसान साउथ कोरिया और जापान को होगा क्योंकि नार्थ कोरिया मिसाइल हमला करने दोनों देशों को तहस नहस कर देगा क्योंकि अमेरिका की सेनायें दोनों देशों में मौजूद हैं.

‘किम जोंग उन’ ने डोनाल्ड ट्रम्प को धमकाया, भद्दे जानवर जैसा है तुम्हारा युद्धपोत, उड़ा दूंगा

kim-jong-un-threaten-donald-trump-to-destroy-us-warship

प्योंगयांग, 23 अप्रैल: नार्थ कोरिया के शासक किम जोंग उन को कोई तानाशाह बोलता है कोई सनकी बोलता है और कोई पागल भी बोल देता है लेकिन इतना तो तय है कि वह किसी से डरते नहीं हैं यहाँ तक कि विश्व के सबसे ताकतवर देश अमेरिका और सबसे ताकतवर नेता डोनाल्ड ट्रम्प से भी नहीं डरते हैं, आज उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प को साफ़ साफ़ धमकी दी कि अगर उन्होंने नार्थ कोरिया पर हमला करने की कोशिश की तो उनके जानवर से दिखने वाले भद्दे युद्धपोत को उड़ा देंगे.

आज नार्थ कोरिया के सरकारी अखबार में अमेरिकी युद्धपोत कार्ल विन्सन को जानवर जैसा भद्दा बताया गया है और किम जोंग ने उसे उड़ाने की धमकी दी है.

अखबार में लिखा गया है कि अमेरिका का भद्दा युद्धपोत कार्ल विन्सन भले ही परमाणु मिसाइलों से लैश है लेकिन हमारी सेना एक ही हमले में इसे नेस्तनाबूद करने के लिए तैयार है, ये हमारी सेना को अपनी ताकत दिखाने का असली मौका होगा.

जानकारी के लिए बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प ने खुद बयान दिया था कि उनका युद्धपोत कार्ल विन्सन नार्थ कोरिया को सबक सिखाने के लिए आगे बढ़ रहा है, इसके बाद नार्थ कोरिया ने कहा था कि अमेरिका हमें कमजोर देश समझने की भूल ना करे क्योंकि हमारे पास ऐसी ताकत है कि हम केवल 3 बमों से पूरी दुनिया तबाह कर सकते हैं. नार्थ कोरिया की इस धमकी के बाद तीसरे विश्व युद्ध का खतरा बढ़ गया है साथ ही जापान में डर का माहौल है क्योंकि नार्थ कोरिया जापान को ही सबसे बड़ा दुश्मन मानता है और पहला हमला वो जापान पर ही करेगा. नार्थ कोरिया की धमकी के बाद जापान में भी परमाणु बम विकसित करने मांग उठने लगी है ताकि नार्थ कोरिया के हमलों का जवाब दिया जा सके.

बेटी के साथ अवैध संबंध के शक में काट डाला युवक का लिंग

a-father-chops-penis-of-15-year-boys-for-relation-with-daughter
Lahore: पाकिस्तान के लाहौर शहर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है, खबर है कि एक बेटी के बाप ने अपनी बेटी के 15 वर्षीय आशिक का सिर्फ इसलिए लिंग काट डाला क्योंकि उसे शक था कि युवक और उसकी बेटी के बीच में अवैध संबंध हैं, उस व्यक्ति ने युवक का लिंग काटने के अलावा उसकी ऑंखें भी निकला लीं.

इस मामले में पीड़ित परिवार का कहना है कि पहले उसके बेटे को तीन लोगों ने लाहौर में अपहरण किया और उसके बाद युवक के साथ दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम दिया, फिलहाल युवक को डॉक्टरों से किसी तरह से बचा लिया है.

रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और घटना की जांच शुरू कर दी है, युवक का लिंग काटने के अलावा उसकी ऑंखें भी गोद दी गयी थीं, उसे रावी नदी के पास सूनसान जगह पर तड़पता हुआ छोड़कर सभी आरोपी फरार हो रहे थे, हालाँकि वहां से गुजरते हुए एक राहगीर ने उसे खून से लथपथ देखा तो तुरंत अस्पताल में भर्ती करा दिया और उसकी जान बचा ली.

अमेरिका ने गिराया आतंकियों पर 'महाबम', देखें तबाही का VIDEO

us-army-moab-distruction-video-in-afghanistan-isis-camp

काबुल, 14 अप्रैल: अफगानिस्तान के नांगरहर प्रांत में अमेरिकी बम हमले में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के 36 आतंकवादी मारे गए। अमेरिकी सेना ने शक्तिशाली GBU-43 बम गुरुवार को गिराया, जिसे 'Mother Of All Bomb' यानी MOAB भी कहा जाता है। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मुहम्मद रदमानिश ने शुक्रवार को बताया कि बमबारी के दौरान बड़ी मात्रा में आतंकवादियों के हथियार भी नष्ट किए गए।

अमेरिकी सेना ने जीबीयू-43 बम नांगरहर प्रांत के आचिन जिले में गुरुवार को उन गुफाओं को निशाना बनाकर गिराए, जिनका इस्तेमाल आतंकवादी अपने ठिकानों के रूप में करते थे। इसके लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अनुमति ली गई थी।

आज US ARMY ने इस बम का वीडियो भी जारी किया, आप भी इस VIDEO को देख सकते हैं-

कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान ने सुनाई फांसी की सजा

pakistan-court-order-sentenced-to-death-to-kulbhushan-jadhav

इस्लामाबाद: पाकिस्तान से एक बड़ी खबर आयी है जिसके अनुसार भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान ने जासूसी के आरोप में फांसी की सजा सुना दी है, कुलभूषण जाधव भारतीय नौ सेना में अधिकारी थे लेकिन उन्होंने अपने पद से इस्तीफ़ा देकर खुद का बिजनेस शुरू किया था, वह इरान में रहते थे लेकिन पाकिस्तान का दावा है कि उन्हें बलोचिस्तान में भारतीय खुफिया एजेंसी RAW के लिए जासूसी करते गिरफ्तार किया गया था,

पाकिस्तानी दावे के अनुसार कुलभूषण जाधव को 3 मार्च 2016 को बलूचिस्तान के चमान इलाके से गिरफ्तार किया गया था, पाकिस्तान की ISI ने बयान जारी किया है कि दुश्मन देश के जासूस को पाकिस्तानी आर्मी एक्ट (PAA) के तहत जनरल कोर्ट मार्शल द्वारा मौत की सजा दी जाती है, आज आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने उनकी मौत की सजा पर मुहर लगा दी.

पाकिस्तान ने कुलभूषण पर लगाए थे गंभीर आरोप

पाकिस्तना ने कुलभूषण पर गंभीर आरोप लगाए थे जिसमें -

  • विध्वंशकारी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप
  • क्वेटा के आतंकवाद निरोधन विभाग ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था
  • पिछले साल जाधव का इकबालिया बयान जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वे भारतीय नौसेना के सेवारत अधिकारी हैं
  • उनके खिलाफ RAW के लिए काम करने का आरोप है

दोस्त बने जानी दुश्मन, अमेरिका और रूस में शुरू हुई जंग की तैयारी, बुलायी गयी आपात बैठक

russia-america-war-vladimir-putin-called-emergency-meeting-unsc

दमिश्क, 7 अप्रैल: आपने सुना होगा कि अमेरिका चुनाव से पहले रूस ने ट्रम्प को जिताने के लिए हैकिंग की, पता नहीं यह आरोप सही था या गलत लेकिन पुतिन और ट्रम्प को दोस्त बताया जाने लगा, लेकिन आज वही दोस्त जानी दुश्मन बन गए हैं क्योंकि सीरिया ने अमेरिका के समर्थन वाले सीरिया पर केमिकल अटैक कर दिया जिसमें करीब 50 लोग मर गए, उसका बदला लेते हुए अमेरिका ने रूस के समर्थन वाले सीरिया पर क्रूज मिसाइलों से हमला कर दिया जिसमें करीब 15 लोग मारे गए.

अमेरिका के जवाबी हमले से रूस बौखला गया है, आज राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने कहा कि ये हमले एक संप्रभु देश पर आक्रमण और अंतर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है। रूस ने अमेरिका को चेताते हुए कहा कि इससे रूस के साथ उसके संबंध खराब होंगे।

इन हमलों के कुछ ही घंटों के भीतर रूस ने सीरिया के आसमान में टकराव रोकने से संबंधित अमेरिका के साथ हुए एक समझौते को रद्द कर दिया।

रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से सीरिया की स्थिति पर चर्चा के लिए एक आपातकाल बैठक बुलाने का आग्रह किया है।

सीरिया ने इस मिसाइल हमले को अमेरिकी आक्रमण बताया है और रूस और ईरान से इस मुद्दे पर चर्चा की है।

सीरिया की असद सरकार के खिलाफ यह अमेरिका द्वारा किया गया पहला प्रत्यक्ष सैन्य हमला है। 

ट्रंप ने फ्लोरिडा में संवाददाताओं से कहा कि सीरिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के आग्रहों को दरकिनार किया है।

अमेरिका सीरिया में रासायनिक हमलों के लिए असद सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहा है। इन हमलों में 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि अमेरिका के युद्धक विमानों से दागी गई 59 मिसाइलों में से सिर्फ 23 ही सही निशाने पर लगीं।

अमेरिका का कहना है कि उसने मिसाइल दागने से पहले रूस और तुर्की को सूचित कर दिया था। 

रूस के राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि उम्मीद है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद अमेरिकी हमले की निंदा करेगा।

रूसी संघ परिषद की रक्षा और सुरक्षा संबंधित समिति के अध्यक्ष विक्टर ओजेरोव ने शुक्रवार को कहा कि सीरिया में अमेरिकी हमला संयुक्त राष्ट्र के एक सदस्य के खिलाफ आक्रमण की कार्रवाई है।

रासायनिक हमलों के जवाब में ट्रम्प ने की सीरिया पर बड़ी कार्यवाही, दाग दी 59 क्रूज मिसाइलें

donald-trump-big-action-us-fired-59-cruise-missile-on-syria

वाशिंगटन, 7 अप्रैल: अमेरिका ने सीरिया में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के बाद इस दिशा में कड़ी कार्रवाई करते हुए सीरियाई सैन्यअड्डों पर हवाई हमले करने शुरू कर दिए हैं। अमेरिका ने सीरिया में रासायनिक हमलों के लिए असद सरकार को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है।

ट्रंप ने मार-ए-लागो में संवाददाताओं से कहा, "मैंने आज (गुरुवार) सीरिया के उन सैन्यअड्डों पर हमले का आदेश दिया, जहां से रासायानिक हमले किए गए थे।" 

अमेरिका ने सीरिया पर 59 क्रूज मिसाइलें दागी हैं। यह अमेरिका द्वारा बशर अल-असद सरकार पर किया गया पहला सीधा सैन्य हमला है।

अमेरिका ने सीरिया के शहर होम्स के शायरत सैन्यअड्डे पर टॉमहॉक मिसाइलें दागीं। 

ट्रंप ने पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने सीरिया में हुए रासायनिक हमलों पर कड़ा रुख अपनाते हुए सीरिया सरकार के खिलाफ एकतरफा सैन्य कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

ट्रंप ने कहा, "अमेरिका के लिए इस तरह के घातक रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल को रोकना जरूरी है।"

ट्रंप ने 'सभी सभ्य देशों' से सीरिया में रक्तपात रोकने की दिशा में काम करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा, "इस पर कोई विवाद ही नहीं है कि सीरिया ने प्रतिबंधित रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल कर रासायनिक हथियार कन्वेंशन के तहत नियमों का उल्लंघन किया है और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अपीलों को खारिज किया है।"

ट्रंप ने कहा, "असद के व्यवहार को बदलने के लिए वर्षों के प्रयास बुरी तरह से असफल रहे हैं।"

सीएनएन के मुताबिक, अमेरिकी सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि ये हमले सीरिया सैन्यअड्डे के रनवे, विमानों और ईंधन भंडारण ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए। ये मिसाइलें पूर्वी भूमध्यसागर से युद्धपोतों के जरिये दागी गईं।

रूस ने मिसाइल दागे जाने से कुछ मिनट पहले ही अमेरिका को सीरिया पर सैन्य हमले के 'नकारात्मक परिणाम भुगतने' की चेतावनी दी थी।

अंतिम फाइट में जमकर कूटे गए अंडरटेकर, WWE को कह दिया हमेशा के लिए अलविदा

undertaker-says-wwe-alwida-forever

रैसल मोनिया, 3 अप्रैल: रेसलिंग की दुनिया में एक ऐसा नाम जिसके सामने बड़े बड़े योद्धा काँप जाते थे जिसके पंच किसी मौत से कम नहीं हुआ करते थे, आज डेडमैन के नाम से मशहूर द अंडरटेकर ने रेसलिंग की दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

आपको बता दे कि अंडरटेकर उन चुनिंदा स्टार्स में है जिन्होंने लंबे समय तक रेसलिंग की दुनिया में कई दिग्गजो जैसे कि ब्रोक लेसनर, बतिस्ता, बिग शो, गोल्डबर्ग, कर्ट एंगल  ट्रिपल एच,अर्नाल्ड को धूल चटाई है। 

लेकिन जीवन के आखरी पड़ाव वाले मैच में रोमन रेन्स के सुपर पंच के सामने डेडमैन की एक न चली और रैसल मोनिया में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, आज अंतिम फाइट में उनकी जमकर कुटाई हुई। 

आज रोमन ने अंडरटेकर की इतनी कुटाई कर दी कि वे काफी देर तक रिंग में ही लेटे रहे।  बाद में उसने अपना जैकेट और हैट उतारकर रिंग में ही रख दिया और हमेशा के लिए बाय बाय कह दिया।  यह देखते ही दर्शक दीर्घा में सन्नाटा छा गया मानो उनके फैन्स के ऊपर पहाड़ सा गिर गया हो। 

डेडमैन की रैसल मोनिया में दूसरी हार हुई इसके पहले पिछले साल  ब्रॉक  लैसनर के हाथो शिकस्त झेलनी पड़ी थी, अंडरटेकर 100 से ज्यादा ख़िताब जीतने वाले इकलौते WWE फाइटर हैं। 

बीवी का नाम लेकर फूट फूट कर रोने लगा पाकिस्तानी, आधे रास्ते से वापस लौटाई गयी फ्लाइट

pakistan-news-in-hindi

नई दिल्ली 31  मार्च: पाकिस्तान से एक फनी खबर आयी है, एक व्यक्ति को प्लेन में अपनी बीवी की इतनी याद आ गयी कि वह फूट फूट कर रोने लगा, लोग इतना परेशान हो गयी कि दुबई जा रहे प्लेन को आधे रास्ते से वापस पाकिस्तान लौटाना पड़ा और इसके लिए इमरजेंसी लैंडिंग भी करानी पड़ी।

खबर के अनुसार इरफ़ान हाकिम अली की नयी नयी शादी हुई थी, अपनी बीवी के पास ज्यादा समय भी नहीं बिता पाया था कि उसके परिवार वालों ने उसे नौकरी के लिए दुबई भेजने का कार्यक्रम तय कर दिया, इरफ़ान हाकिम अली आधे अधूरे मन से प्लेन में बैठा और दुबई के लिए उड़ गया।

इरफ़ान हाकिम अली शाहीन फ्लाइट से दुबई के लिए जा रहा था, अचानक बीच रास्ते में उसे अपनी नयी नवेली बीवी की याद आ गयी, इसके बाद वह दहाड़े मारकर और फूट फूट कर रोने लगा, उसे रोते देखकर फ्लाइट में बैठे लोग परेशान हो गए, कुछ लोगों ने उससे रोने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसकी बीवी मर गयी है।

इसके बाद फ्लाइट चालकों ने प्लेन वापस मोड़ने का निर्णय लिया, इसके लिए लाहौर में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी, एयरपोर्ट अधिकारीयों ने इरफ़ान से पूछा कि आपकी बीवी कैसे मरी तो उसने बताया, मेरी बीवी मरी नहीं है, मेरी अभी नई नई शादी हुई है, मैं अपनी बीवी से बहुत प्यार करता हूँ, उसकी जुदाई का गम बर्दास्त नहीं हुआ इसलिए मैं फूट फूट कर रोने लगा।

बीवी से इतना प्यार देखकर एयरपोर्ट अधिकारियों ने उसके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की और उसे उसकी पत्नी के पास भेज दिया। 

शर्मनाक वारदात, 15 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक गैंगरेप करते हुए फसबुक पर LIVE प्रसारण

gangrape-news-in-america-live-telecast-on-facebook

न्यूयार्क, 26 मार्च: अमेरिका से बेहद दिल दहला देने वाली घटना आई है। एक 15 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देते हुए दुष्कर्मियों ने इसका फेसबुक लाइव के जरिए सीधा प्रसारण भी किया। घटना सामने आने के बाद पीड़िता के परिवार वालों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। स्थानीय मीडिया के जरिए यह जानकारी मिली।

समाचार वेबसाइट 'शिकागो डॉट सनटाइम्स डॉट कॉम' पर प्रसारित खबर में कहा गया है कि घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता और पीड़िता के परिवार वालों को धमकियां मिलनी शुरू हो गईं और उन्हें परेशान किया जाने लगा। इसके बाद अधिकारियों ने पीड़िता और उसके परिवार वालों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया।

खबर के अनुसार, पांच से छह लोगों ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और इस दौरान दुष्कर्म की घटना को फेसबुक लाइव के जरिए प्रसारित करते रहे। सबसे भयावह बात तो यह है कि फेसबुक लाइव पर 40 व्यक्ति लड़की के साथ दुष्कर्म होता देखते रहे, लेकिन किसी ने भी पुलिस को इत्तला तक नहीं की।

पीड़िता की मां ने जब शिकागो पुलिस में अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत की, तब जाकर पुलिस के संज्ञान में यह वारदात आई। पीड़िता की मां ने शिकायत में कहा कि उनकी बेटी बीते रविवार को पड़ोसी के यहां गई हुई थी और तब से लौटी ही नहीं।

महिला ने शिकागो पुलिस को फेसबुक लाइव के स्क्रीन शॉट भी पुलिस को दिखाए। पुलिस अगले दिन पीड़िता की तलाश करने में सफल रही और उसके परिवार वालों के पास पहुंचा दिया गया।

पीड़िता की मां ने बताया कि दुष्कर्म का वीडियो वायरल होने के बाद से उन्हें इस तरह की धमकियां मिल रही हैं कि वे उनकी बेटी को उठा ले जाएंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि पड़ोस के बच्चे घटना को लेकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं और पीड़िता को देखने की गरज से उनके दरवाजे की घंटी बजाते रहते हैं।

पुलिस अधिकारियों को पीड़िता के घर की रखवाली के लिए भी कहा गया है।

लंदन आतंकी हमले पर PM MODI ने जताया दुःख, सिर्फ हम बता रहे हैं आतंकी का नाम: पढ़ें

london-terrorist-attack-5-dead-pm-modi-says-india-stands-with-uk
New Delhi, 23 March: लंदन में UK पार्लियामेंट से बाहर हुए आतंकवादी हमले पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गहरा दुःख जताते हुए कहा है कि दुःख और संकट की इस घड़ी में हम पाडित परिवार वालों के साथ हैं, हम यह भी भरोसा दिलाते हैं कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम UK के साथ खड़े हैं, प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट के जरिये ये बातें कहीं। 

जानकारी के लिए बता दें कि कल एक इस्लामिक आतंकवादी ने लंदन शहर में यूनाइटेड किंगडम की संसद के बाहर कार से आतंकवादी हमला कर दिया, उसने अपनी कार फूटपाथ पर चढ़ा दी और कारीग 40 लोगों को कुचल दिया जिसमें से 4 लोगों की मौत हो गयी, उसके बाद उसने अपनी कार साइड में दे मारी, उसके बाद इस्लामिक आतंकवादी कार से उतरा और एक पुलिसवाले को चाकुओं से गोद दिया, घटनास्थल पर ही पुलिसकर्मी की भी मौत हो गयी, इसके बाद पुलिस ने आतंकवादी को शूट कर दिया। 

रिपोर्ट के अनुसार घटना में मारे गए आतंकवादी का नाम अबू इज्जादीन है, हालाँकि कुछ मीडिया वाले उसका नाम बताने से डर रहे हैं, शायद किसी को बुरा लग जाए कि मारे गए आतंकवादी का धर्म इस्लाम है। 

डोनाल्ड ट्रम्प ने CIA को भी दिया ड्रोन हमलों का अधिकार

donald-trump-permit-cia-for-drone-attack-on-terrorists
वाशिंगटन, 14 मार्च: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीआईए को संदिग्ध आतंकवादियों को खिलाफ ड्रोन हमला करने का अधिकार दिया है। यह अधिकार पहले पेंटागन के पास था। वॉल स्ट्रीट जर्नल की सोमवार की रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्रंप का यह निर्णय पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की नीति से अलग है, जिन्होंने केंद्रीय खुफिया एजेंसी की अर्धसैनिक बल के रूप में भूमिका सीमित कर दी थी। 

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, ओबामा प्रशासन के दौरान सीआईए के ड्रोन का इस्तेमाल संदिग्ध आतंकवादियों की टोह लेने और जासूसी करने के लिए ही किया जाता था और उसके बाद हमला करने की जिम्मेदारी सेना की थी।

रिपोर्ट में कहा गया कि सीआईए और पेंटागन द्वारा साल 2016 के मई में पाकिस्तान में किए गए एक ड्रोन हमले में तालिबानी सरगना अजतार मंससुरिन को मार गिराया गया था। यह ड्रोन से किए जाने हमले से आतंकवादियों को मार गिराने का एक सफल उदाहरण है। 

ओबामा ने अपने प्रशासन के आखिरी दिनों में ड्रोन से हमला करने का अधिकार केवल पेंटागन को दे दिया था, ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित हो। 

डोनाल्ड ट्रम्प ने फेक मीडिया चैनलों को वाइट हाउस प्रेस वार्ता में घुसने पर रोक लगाई

donald-trump-samachar-in-hindi
वाशिंगटन: व्हाइट हाउस में शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कई प्रमुख मीडिया संगठनों के संवाददाताओं को हिस्सा नहीं लेने दिया गया। कुछ चुनिंदा संवाददाताओं को छोड़ कर अन्य के व्हाइट हाउस में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई इन्हें डोनाल्ड ट्रम्प कई बार फेक मीडिया चैनल बना चुके हैं।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर के कार्यालय में शुक्रवार को हुई प्रेस वार्ता में सीएनएन, द न्यूयॉर्क टाइम्स, लॉस एंजेलिस टाइम्स, पॉलीटिको, बजफीड, बीसीसी और द गार्डियन के संवाददाताओं को शामिल नहीं होने दिया गया।

यह वार्ता व्हाइट हाउस के ब्रीफिंग कक्ष में होने वाले दैनिक टेलीविजन सत्र 'क्वैशचन एंड आंसर' के बदले आयोजित की गई थी।

उक्त मीडिया संगठनों के संवाददाताओं ने जब स्पाइसर के कार्यालय में प्रवेश करने की कोशिश की तो उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी गई कि प्रेस वार्ता में जिन लोगों के शामिल होने की सूचना है, उस सूची में उनके नाम नहीं हैं।

इस वार्ता में कंजरवेटिव मीडिया संगठन 'ब्रेटबार्ट न्यूज', 'वाशिंगटन टाइम्स' और 'वन अमेरिका न्यूज नेटवर्क' को शामिल होने की मंजूरी दी गई।

सीएनएन ने जारी बयान में कहा, "ट्रंप प्रशासन का यह कदम अस्वीकार्य है। आम तौर पर ये इसी तरह से बर्ताव करते हैं जब आप उन तथ्यों को उजागर करते हैं जिन्हें ये पसंद नहीं करते। हम इसी तरह रिपोर्टिग करते रहेंगे।"

हम भारत से दोस्ती चाहते हैं, उसका नुकसान नहीं: नवाज शरीफ

nawaz-sharif-samachar-in-hindi

अंकारा, 24 फरवरी: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि इस्लामाबाद तथा नई दिल्ली को मित्रवत तथा अच्छे संबंध बरकरार रखना चाहिए। डॉन न्यूज के मुताबिक शरीफ ने कहा, "हम (पाकिस्तान व भारत) अपने अच्छे संबंध बरकरार रखेंगे और एक दूसरे के खिलाफ साजिश करने से बचेंगे।"

तुर्की दौरे के दौरान, संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की नीति 'भारत को नुकसान पहुंचाने' की नहीं है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर मुद्दा तथा पाकिस्तान को परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में शामिल करने पर समर्थन जताने के लिए उन्होंने तुर्की का आभार व्यक्त किया। 

पाकिस्तान में हालिया आतंकवादी हमलों का जिक्र करते हुए उन्होंने इसका अरोप उन तत्वों पर लगाया, जो पाकिस्तान की तरक्की से नाखुश हैं और उन्होंने किसी भी कीमत पर आतंकवाद का सफाया करने का सरकार का संकल्प दोहराया।

उन्होंने कहा, "हमारा दृढ़ संकल्प है कि हम उन्हें हराकर रहेंगे, जो विभिन्न मोर्चो पर पाकिस्तान की तरक्की को पचा नहीं पा रहे हैं।"

शरीफ ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान की सरजमीं का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ हो रहा है। उन्होंने कहा कि वह अफगानिस्तान की स्थिरता के पक्ष में हैं, जो पाकिस्तान के भी हित में है।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को पाकिस्तानी बता रहे भारत का प्रवक्ता: पढ़ें क्यों

pakistan-defence-minister-bharat-ka-prawakta
लाहौर, 22 फ़रवरी: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को पाकिस्तान वाले ही भारत का प्रवक्ता बता रहे हैं और उनकी बहुत आलोचना की जा रही है, बात सिर्फ इतनी है कि उन्होंने आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के मुखिया आतंकी हाफिज सईद को समाज के लिए खतरा बता दिया था यानी इशारों इशारों में उन्होंने हाफिज सईद को आतंकी मान लिया था। 

जैसे ही पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने यह बयान दिया भारत में लोग ढोल पीटने लगे लेकिन पाकिस्तान में बवाल मच गए, कई धार्मिक नेता और मौलवी लोग ख्वाजा आसिफ को भारत का प्रवक्ता बताने लगे। 

पाकिस्तान डिफेंस काउंसिल के चेयरमैन मौलाना समीउल हक, शाह जैन बुगती, सरदार अतीक अहमद खान, लियाकत बलोच, सेनेटर मुहम्मद अली दुर्रानी आदि नेताओं ने ख्वाजा आसिफ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इन लोगों ने कहा कि हाफिज सईद को नजरबन्द किये जाने से कश्मीर के हमारी लड़ाई कमजोर पड़ेगी और यह सब कुछ भारत को खुश करने के लिए किया जा रहा है। 

मैं वाइट हाउस ने कूड़ा साफ कर रहा हूँ, फेक न्यूज वालों की बातों पर यकीन ना करें: डोनाल्ड ट्रम्प

nytimes-abc-nbctimes-cbs-cnn-are-fake-news
वाशिंगटन, 19 फ़रवरी: आतंकियों, इस्लामिक कट्टरपंथियों और राजनीतिक पार्टियों के साथ साथ डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिकी मीडिया चैनलों से भी युद्ध कर रहे हैं और मीडिया के साथ उनका युद्ध सबसे बड़ा है क्योंकि उन्होंने कई बड़े मीडिया चैनलों को सीधा सीधा फेक यानी फर्जी बता दिया है। उन्होंने कई जर्नलिस्टों को उनके मुंह पर बोल दिया है कि वे फर्जी न्यूज देते हैं और उनके मीडिया चैनल में भी फर्जी ख़बरें छपती हैं।

उन्होंने आज ट्वीट करके कहा कि अमेरिका के मीडिया चैनलों पर भरोसा मत करो, वाइट हाउस बहुत बढ़िया चल रहा है, मुझे यहाँ पर कूड़ा ही कूड़ा मिला, मैं कूड़े को साफ़ करके सब कुछ सही करने की कोशिश कर रहा हूँ। 

उन्होंने कहा कि फेक न्यूज मीडिया जो स्टोरी बनाते रहते हैं ये बुझते जा रहे डेमोक्रेट से अधिक इफेक्टिव हैं लेकन ये भी अब तेजी से समाप्त हो रहे हैं। उन्होंने NyTimes, NBCNews, ABC, CBS, CNN और कई अन्य फेक मीडिया चैनल है। ये लोग अमेरिका के दुश्मन हैं।

सैमसंग के उत्तराधिकारी ली भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार

vc-lee-jae-yong-corruption
सियोल, 17 फरवरी: दक्षिण कोरिया में सैमसंग के उत्तराधिकारी ली जे-योंग को राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे और उनकी मित्र की संलिप्तता वाले हाई प्रोफाइल भ्रष्टाचार मामले के संबंध में रिश्वतखोरी के आरोपों में शुक्रवार को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया। 

समाचार एजेंसी योनहप के अनुसार, सियोल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की तरफ से गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने के बाद ली को गिरफ्तार कर लिया गया। इस तरह से सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स कंपनी के उपाध्यक्ष, ली देश के सबसे बड़े व्यापारिक समूह के पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें किसी आपराधिक मामले में हिरासत में लिया गया है।

स्वतंत्र वकील, पार्क यंग-सू के नेतृत्व वाले जांच दल ने मंगलवार को दूसरी बार ली के खिलाफ मामले का अनुरोध किया था। जबकि एक महीने से कम समय पहले ली पर रिश्वतखोरी, गबन और झूठी गवाही के आरोपों का मामला चलाने का अनुरोध खारिज कर दिया गया था।

अभियोजकों ने अपनी दूसरी कोशिश के दौरान ली के खिलाफ अतिरिक्त आरोप लगाए, जिसमें आपराधिक आय को छुपाना और राष्ट्रपति की मित्र चोई सून-सिल को रिश्वत देने की प्रक्रिया में विदेशों में संपत्ति के हस्तांतरण के दौरान कानून का उल्लंघन करने का आरोप शामिल है।

अदालत ने कहा, "नए आरोपों और जुटाए गए अतिरिक्त सबूत को देखते हुए ली की गिरफ्तारी उचित और आवश्यक लगती है।"

48 वर्षीय ली ने शुक्रवार सुबह आए अदालत के फैसले के इंतजार में गुरुवार रात सियोल बंदीगृह में बिताई।

बंदी केंद्र के एक अधिकारी के अनुसार, अदालत के इस निर्णय के बाद ली को सियोल स्थित अपने विशाल आवास को छोड़कर 6.65 वर्ग मीटर की कोठरी में जाना पड़ा है, जिसमें सोने के लिए एक बिस्तर, टीवी और एक शौचालय है। उन्हें एक कोठरी में रखा गया है और अन्य कैदियों से संपर्क की उन्हें इजाजत नहीं है।

फिलहाल, ली सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के उपाध्यक्ष हैं, लेकिन 2014 में उनके पिता ली कुन ही को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें ही सैमसंग समूह का मालिक माना जा रहा है।

ली और सैमसंग समूह ने हालांकि किसी तरह की गलत गतिविधियों से इनकार किया है।

सैमसंग समूह ने ली की गिरफ्तारी के बाद जारी बयान में कहा, "हम यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करेंगे कि अदालती कार्यवाही में सच सामने आए।"

सैमसंग प्रमुख के साथ पहले ही जनवरी में कंपनी के कई अन्य अधिकारियों के साथ पूछताछ हो चुकी है, लेकिन अदालत के फैसले में उनकी गिरफ्तारी के लिए इसे अपर्याप्त बताया था।

पाकिस्तान ने अपने ही पाले 44 आतंकियों को ठोंक दिया

pakistan-killed-44-terrorists-in-counter-attack-of-haji-blast
कराची, 18 फरवरी: कल पाकिस्तान को मजबूरी में अपने ही पाले 44 आतंकियों को मारना पड़ा, उन्होंने जो आतंकी भारत के लिए पाले थे अब वही आतंकी पाकिस्तान से ही बदला ले रहे हैं, परसों उन्होंने  पाकिस्तान के सिंध प्रांत में गुरुवार को लाल शहबाज कलंदर दरगाह में हमला करके 88 लोगों को उड़ा दिया था, इसके बाद पाकिस्तान सुरक्षा बल भी हरकत में आये और अपने ही पाले आतंकियों को मार डाला, अभियान अभी भी जारी है। 

जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ छेड़े गए राष्ट्रव्यापी अभियान में 44 आतंकवादी मारे गए हैं। वहीं, दरगाह के संरक्षक ने शुक्रवार को घोषणा की कि 'धमाल' अनुष्ठान पूर्ववत जारी रहेगा। श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में दरगाह पहुंचे लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने संवाददाताओं से कहा कि दरगाह पर हुए हमले में मरने वालों की संख्या शुक्रवार को 88 तक पहुंच गई।

पुलिस ने लाल शहबाज कलंदर दरगाह को शुक्रवार सुबह चारों तरफ से घेर लिया। घटनास्थल पर फॉरेंसिक जांचकर्ता पहुंचे हैं।

वहीं, दरगाह के संरक्षक इतनी बड़ी घटना के बाद भी अविचलित रहे और साप्ताहिक अनुष्ठान को जारी रखने का संकल्प लिया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग हिस्सा लेते हैं।

लोगों ने कहा है कि वे हमले से विचलित नहीं हुए हैं। यहां तक कि लोगों ने दरगाह में घुसने के लिए पुलिस की घेरेबंदी को तोड़ने का प्रयास भी किया।

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ तथा सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा सेहवान कस्बे पहुंचे और अस्पताल में घायलों से मिले। वे दरगाह पर भी गए। सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह गुरुवार को हमले के तुरंत बाद से सेहवान में ही ठहरे हुए हैं, जो उनका निर्वाचन क्षेत्र भी है।

हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है। एक फिदायीन हमलावर ने दरगाह परिसर में धमाल अनुष्ठान के दौरान भीड़ के बीच खुद को उड़ा लिया था।