लंदन आतंकी हमले पर PM MODI ने जताया दुःख, सिर्फ हम बता रहे हैं आतंकी का नाम: पढ़ें

london-terrorist-attack-5-dead-pm-modi-says-india-stands-with-uk
New Delhi, 23 March: लंदन में UK पार्लियामेंट से बाहर हुए आतंकवादी हमले पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गहरा दुःख जताते हुए कहा है कि दुःख और संकट की इस घड़ी में हम पाडित परिवार वालों के साथ हैं, हम यह भी भरोसा दिलाते हैं कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम UK के साथ खड़े हैं, प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट के जरिये ये बातें कहीं। 

जानकारी के लिए बता दें कि कल एक इस्लामिक आतंकवादी ने लंदन शहर में यूनाइटेड किंगडम की संसद के बाहर कार से आतंकवादी हमला कर दिया, उसने अपनी कार फूटपाथ पर चढ़ा दी और कारीग 40 लोगों को कुचल दिया जिसमें से 4 लोगों की मौत हो गयी, उसके बाद उसने अपनी कार साइड में दे मारी, उसके बाद इस्लामिक आतंकवादी कार से उतरा और एक पुलिसवाले को चाकुओं से गोद दिया, घटनास्थल पर ही पुलिसकर्मी की भी मौत हो गयी, इसके बाद पुलिस ने आतंकवादी को शूट कर दिया। 

रिपोर्ट के अनुसार घटना में मारे गए आतंकवादी का नाम अबू इज्जादीन है, हालाँकि कुछ मीडिया वाले उसका नाम बताने से डर रहे हैं, शायद किसी को बुरा लग जाए कि मारे गए आतंकवादी का धर्म इस्लाम है। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

International

Post A Comment:

0 comments: