Showing posts with label Entertainment. Show all posts

PM MODI के काम से प्रभावित होकर खूबसूरत अभिनेत्री रिमी सेन BJP में शामिल, करेंगी प्रचार

impressed-from-pm-modi-good-word-rimi-sen-join-bjp-in-hindi

New Delhi, 25 January: पिछले एक महीने से बीजेपी से कई फिल्में हस्तियाँ जुड़ रही हैं, हाल ही में अर्जुन रामपाल ने बीजेपी के लिए प्रचार करने की घोषणा की थी और वे बीजेपी के बड़े नेताओं से मिले थे, कल बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री रिमी सेन भी बीजेपी से जुड़ गयीं। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में उन्होंने बीजेपी का सदस्यता ली। 

रिमी सेन का कहना है कि वह प्रधानमंत्री मोदी के कामकाज से बहुत प्रभावित हैं इसलिए उन्होंने पार्टी की मदद करने का फैसला किया है। उन्होंने पांच राज्यों से ठीक पहले बीजेपी का दामन थामा है इसलिए उन्हें चुनाव प्रचार के लिए भी भेजा जाएगा। रिमी सेन से स्वयं कहा कि नरेन्द्र मोदी जी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देंगे वह पूरा करेंगी। 

जानकारी के लिए बता दें कि रिमी सेन ने बॉलीवुड फिल्म हंगामा से अपने कैरियर की शुरुआत की थी, उसके बाद उन्होने बागबान, धूम - 2, दीवाने हुए पागल, फिर हेरा फेरी, गोलमाल -2, धूम - 2, थैंकयू, शागिर्द, जैसी एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। अब उन्होंने राजनीतिक पारी शुरुआत करने का फैसला किया है और इसकी शुरुआत बीजेपी से की है। 

मंहगी पड़ी शाहरुख खान को देखने की चाहत, पूर्व पार्षद 'फरीद खान पठान' ने गँवा दी जान

fadeen-khan-pathan-dead-barodara-shah-rukh-khan-promotion

वडोदरा, 24 जनवरी: शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए वडोदरा रेलवे स्टेशन पहुंचे एक शख्स की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। अभिनेता आगामी फिल्म 'रईस' के प्रचार के सिलसिले में अगस्त क्रांति एक्सप्रेस से सोमवार को यहां पहुंचे थे। 

वडोदरा के हातीखाना इलाके में रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता फरीद खान पठान अपनी पत्नी और बेटी के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। यह परिवार शाहरुख खान का जबरदस्त प्रशंसक था। रेलवे प्लेटफॉर्म पर दिल का दौरा पड़ने से फरीद बेहोश हो गए। 

उनके परिजनों ने बताया कि उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

खबरों के अनुसार रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने के कारण उन्हें घुटन महसूस होने लगी और उसके बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। 

पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया जिसमें कुछ लोगों के सिर और चेहरों पर मामूली चोटें आईं। 

इस घटनाक्रम में रेलवे पुलिस के दो कांस्टेबल भी घायल हो गए। उनका इलाज चल रहा है। दोनों खतरे से बाहर हैं। 

अभिनेता फिल्म के निर्देशक राहुल ढोलकिया और निर्माता रितेश सिद्धवानी के साथ अगस्त क्रांति एक्सप्रेस से 'रईस' का प्रचार करने के लिए मुंबई से दिल्ली यात्रा कर रहे हैं। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी। 

डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ उतरी प्रियंका चोपड़ा, महिलाओं के मार्च का किया समर्थन

priyanka-chopra-against-donald-trump-supported-women-march

वाशिंगटन, 22 जनवरी: अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने के एक दिन बाद, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने यहां महिलाओं के मार्च का समर्थन किया। लेकिन प्रियंका अपने व्यस्त शूटिंग शेड्यूल के कारण इसमें खुद उपस्थित नहीं हो पाईं।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "महिला मार्च में भाग ले रहे सभी भाइयों और बहनों पर मुझे गर्व है। मुझे इसमें शामिल न हो पाने का दुख है। महिलाओं के अधिकार मानवाधिकार हैं।"

प्रियंका हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' की शूटिंग में हिस्सा लेने लॉस एंजेलिस में हैं। इसमें ड्वेन जॉन्सन, जैक एफ्रोन और अलेक्सांद्रा दद्दारिओ जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

उन्होंने लॉस एंजेलिस पहुंचने के बाद इंस्टाग्राम पर अपनी एक सेल्फी भी पोस्ट की।

70 साल में भी डोनाल्ड ट्रम्प ने महफ़िल में लगा दी आग: VIDEO

donald-trump-melania-trump-ball-dance-in-hindi

वाशिंगटन, 21 जनवरी: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कल पद संभाल लिया, कल उन्होंने अपनी पत्नी मेलानिया ट्रम्प के साथ पहला बॉल डांस किया। इस जोड़े ने लिबर्टी हॉल में फ्रैंक सितारा के गाने 'माई वे' पर डांस किया। दोनों का डांस देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जमा थी, दोनों ने भीड़ को निराश नहीं किया और खासकर डोनाल्ड ट्रम्प जो इस वक्त 70 साल में हैं, उन्होंने महफ़िल में ऐसी आग लगा दी कि लगा ही नहीं कि वे 70 वर्ष पार कर चुके हैं।

इस दौरान मेलानिया ट्रम्प भी आधुनिक ड्रेस पहने हुई थी, मेलानिया ट्रम्प एक खूबसूरत मॉडल रही हैं और ट्रम्प की वह तीसरी पत्नी हैं, दोनों के डांस के दौरान रोमांस भी दिखा और जोश भी दिखा, लोगों ने दोनों के डांस का खूब आनंद लिया और सीटियाँ बजाकर दोनों का हौसला बढ़ाया। 

इस दौरान उपराष्ट्रपति माइक पेंस और उनकी पत्नी भी डोनाल्ड और मेलानिया के साथ डांस में शरीक हुए। (Photo and Video Credit ABC News, Youtube)

'क्वांटिको' में शानदार एक्टिंग के लिए प्रियंका चोपड़ा को मिला दूसरा ‘पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड’

priyanka-chopra-get-second-people-choice-award-for-quantico

लॉस एंजेलिस, 19 जनवरी: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा लगातार दूसरी बार अमेरिकी टीवी शो 'क्वांटिको' के लिए 'पसंदीदा ड्रामेटिक टीवी अभिनेत्री' के रूप में 'पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड' से नवाजी गई हैं। प्रियंका ने पहला 'पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड' 2016 में 'नई टीवी सीरीज के लिए पसंदीदा अभिनेत्री' वर्ग में एफबीआई एजेंट एलेक्स पेरिस का किरदार निभाने के लिए जीता था। 

इस सीरियल में प्रियंका चोपड़ा ने एक से बढ़कर एक हॉट सीन दिए हैं, उन्होंने कार में भी जबरजस्त सेक्स सीन देकर पूरी दुनिया को हिला दिया था। उनका यह सीन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। कार के अलावा उन्होने बाथरूम में भी सेक्स सीन दिया था। 

प्रियंका ने क्वांटिको' में जितना हॉट सीन दिया है उतना सनी लियोन ने भारतीय फिल्मों में भी नहीं दिया होगा, शायद उनकी इसी अदाकारी की वजह से उन्हें पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड दिया गया है, मुबारक हो। 

'जय लवकुश' में काम करेंगे जूनियर एनटीआर?

hindi-news-jr-ntr-will-work-in-jai-love-kush-rumors

चेन्नई, 18 जनवरी: अगर फिल्म उद्योग में उड़ रही अफवाहों की माना जाए तो अभिनेता जूनियर एनटीआर अगामी तेलुगू फिल्म 'जय लवकुश' में काम कर रहे हैं और इसकी शूटिंग 11 फरवरी से शुरू हो जाएगी। एक सूत्र ने यह जानकारी दी। बॉबी निर्देशित इस फिल्म का निर्माण एनटीआर आर्ट्स बैनर के तले होगा।

फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "यह सच है कि 'जय लवकुश' को एनटीआर आर्ट्स ने पंजीकृत कराया है। लेकिन यह पता नहीं है कि यह शीर्षक एनटीआर की अगली फिल्म के लिए इस्तेमाल होगा। यह शीर्षक किसी और प्रोजेक्ट के लिए भी हो सकता हैं जिसे वे बनाने की योजना बना रहे हों।"

फिल्म में एनटीआर द्वारा डबल रोल किए जाने की अफवाहें हैं और निर्माता इसके लिए उपयुक्त दो अभिनेत्रियों को ढूंढ़ रहे हैं। 

सेक्स के बीच में कंडोंम हटाया, महिला ने ठोंक दिया रेप केस

french-man-got-suspended-sentence-by-court-cheating-women-partner

Lausen, 15 January: स्विट्जरलैंड के लॉजेन से हैरान कर देने वाली खबर आयी है, एक महिला ने अपने पुरुष सेक्स पार्टनर पर इसलिए रेप का केस ठोंक दिया क्योंकि उसने सेक्स के बीच में महिला को बिना बताये ही कंडोम निकाल लिया। जानकारी के मुताबिक फ़्रांस के रहें वाले एक 47 वर्षीय शख्स को कोर्ट ने 12 महीने के लिए निलंबन की सजा दी है, अगर इस दौरान उसने कोई अपराध किया तो उसे जेल की हवा कहानी होगी। 

क्या है पूरा मामला?

खबर के अनुसार फ़्रांस का एक शख्श ऑनलाइन चैटिंग के माध्यम से स्विट्जरलैंड की एक महिला से मिला, दोनों ने पहली बार आपने सहमति से सेक्स किया लेकिन जब उन्होंने दूसरी बार सेक्स किया तो दोनों में मनमुटाव हो गया। 

मनमुटाव का कारण यह था कि पुरुष ने सेक्स करने के बीच में अचानक कंडोम हटा दिया वो भी महिला को बिना बताये। बाद में जब महिला ने देखा कि पुरुष ने कंडोम पहना ही नहीं है तो उसने कारण पूछा, पुरुष ने कहा कि मैंने बीच में कंडोम हटा दिया था, महिला ने पूछा - आपने मुझे बिना बताये कंडोम क्यों हटा दिया आपके मैंने कंडोम पहनने की शर्त पर ही संबंध बनाने की इजाजत दी थी। 

महिला अपने पुरुष साथी की धोखेबाजी से इतना गुस्सा हो गयी कि वह यह मामला कोर्ट में ले गयी, कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई, कोर्ट ने पुरुष को गुनाहगार मानते हुए उसे 12 महीने के लिए सस्पेंडेड सेंटेंस यानी निलंबन की सजा दे दी। 

कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि अगर महिला को कंडोम हटाने से पहले बता दिया जाता तो वह सेक्स करने से इनकार कर देती, महिला को बिना बताये कंडोम हटाकर उसे धोखा दिया गया है। 

विन डीजल भारत पहुंचे, एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

xxx-return-of-xander-cage-actor-win-diesel

मुंबई, 12 जनवरी: अपनी फिल्म 'ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ द जेंडर केज' के प्रचार के सिलसिले में भारत आए हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विन डीजल का ढोल बजाकर व तिलक लगाकर जोरदार स्वागत किया गया। 

अमेरिकी अभिनेता के साथ उनकी सहकलाकार दीपिका पादुकोण और निर्देशक डीजे कारुसो भी मौजूद थे। 

विन हवाईअड्डे से दीपिका का हाथ थामे बाहर निकले। 

अपने प्रशंसकों और मीडिया को देखकर उनके चेहरों पर मुस्कान आ गई। 

तीनों का ढोल, नगाड़े बजाकर जोरदार स्वागत हुआ। उन्होंने खुशी-खुशी तस्वीरें खिंचवाई। 

डीजल दो दिन के भारत दौरे पर आए हैं। उनकी फिल्म 'ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ द जेंडर केज' शुक्रवार को रिलीज हो रही है। 

फिल्म के कलाकार भारत आने से पहले फिल्म की टीम के सदस्यों के साथ मेक्सिको और लंदन में 'ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ द जेंडर केज' का प्रचार कर चुके हैं। 

यह फिल्म 'ट्रिपल एक्स' सीरीज की तीसरी फिल्म है। इससे पहले 'ट्रिपल एक्स' (2002) और 'ट्रिपल एक्स : स्टेट ऑफ द यूनियन' (2005) रिलीज हो चुके हैं। फिल्म में रूबी रोज, सैमुएल एल जैक्सन, डोनी येन और टोनी जा भी हैं। 

ओम पुरी ने मौत से एक दिन पहले कहा था, मौत का कोई भरोसा नहीं होता साहब, क्या पता मै कल... पढ़ें?

om-puri-death-he-gave-a-hint-during-an-interview

New Delhi, 8 January: ओम पुरी के पिछले दो तीन बयानों को छोड़ दें तो उनकी जिन्दगी काफी दमदार था और वे इंसान भी दमदार थे लेकिन उनके दो तीन विवादित बयानों ने उन्हें हीरो से विलेन बना दिया, उनके चाहने वालों के लिए अभिनय के बादशाह ओम पुरी का यूं चले जाना पसंद नहीं आया क्योंकि अभी उन्हें बहुत अभिनय बाकी था। 

हां, मौत भी वही मिली जिसकी उन्होंने कामना की थी। वो मौत से नहीं, बीमारी से डरते थे। मार्च 2015 में उन्होंने छत्तीसगढ़ में बीबीसी के लिए एक साक्षात्कार में वरिष्ठ पत्रकार आलोक पुतुल से कहा था, "मृत्यु का भय नहीं होता, बीमारी का भय होता है। जब हम देखते हैं कि लोग लाचार हो जाते हैं, बीमारी की वजह से दूसरों पर निर्भर हो जाते हैं। ऐसी हालत से डर लगता है। मृत्यु से डर नहीं लगता। मृत्यु का तो आपको पता भी नहीं चलेगा। सोए-सोए चल देंगे। (मेरे निधन के बारे में) आपको पता चलेगा कि ओम पुरी का कल सुबह 7 बजकर 22 मिनट पर निधन हो गया।" यह वाकई सच हो गया। 

उन्होंने मृत्यु की पूर्वसंध्या पर अपने बेटे ईशांत को भी फोन किया और कहा कि मिलना चाहते हैं। अफसोस! सुबह हुई कि वो जा चुके थे। घर पर अकेले थे, न किसी सेवक को मौका दिया और न किसी की मदद का इंतजार। बिस्तर पर बेजान शरीर और पीछे बस यादें ही यादें..। 

वो शख्सियत जो अनजानों से भी यूं गले मिले, जैसे कोई अपना अजीज हो। किरदार यूं निभाए कि मानो हकीकत हो। थिएटर से लेकर पर्दे तक बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड, यहां तक कि समानांतर फिल्मों से व्यावसायिक फिल्मों तक में धाकदार अभिनय कर देश-विदेश में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। 

उस महान अभिनेता ओमपुरी का यकायक यूं चले जाना सबको हतप्रभ कर गया। शायद इसलिए भी कि मृत्यु को लेकर उन्होंने जो कहा था, सत्य हो गया! कितना अजीब संयोग था, मानो उन्हें अपनी मौत की खबर थी और जैसी जिंदगी चाही, वैसी जी ली। 

उन्होंने खुद को उस दौर में फिल्मों में स्थापित किया, जब सफलता के लिए सुंदर चेहरों का बोलबाला था। साफ और सीधा कहें तो बदशक्ल सूरत की भी धाक, जिसने मंच से लेकर बड़े और छोटे पर्दे पर जमाकर न जाने कितनों को प्रेरित किया, मौका दिया, जिंदगी बदल दी, कहां से कहां पहुंचा दिया, खुद उनको भी नहीं पता होगा। 

ओम पुरी ने फिल्मी अभिनय की शुरुआत मराठी फिल्म 'घासीराम कोतवाल' से की। विजय तंदुलकर के मराठी नाटक पर बनी इस फिल्म का निर्देशन के. हरिहरन और मनी कौल ने किया था। मजेदार बात यह है कि फिल्म एफटीटीआई के 16 छात्रों के सहयोग से बनी थी और बेहतरीन काम के लिए एक्टर को मूंगफली दी गई।

पद्मश्री सम्मान, बेस्ट एक्टर अवार्ड सहित तमाम पुरस्कारों, सम्मानों से सम्मानित ओम पुरी एक जिंदा दिल और भावुक इंसान थे। उनके चाहने वाले और फिल्म इंडस्ट्री के सहयोगी, मित्र इस शख्सियत को मिले सम्मानों और पुरस्कारों को ऐसी प्रतिभा के लिए नाकाफी मानते हैं।

उनके प्रशंसकों का मानना है कि ओम पुरी सम्मानों से कहीं आगे थे। पाकिस्तान में भी वहां के लोग और फिल्म इंडस्ट्री ओम के चले जाने से आहत हैं, सदमे में हैं। कोई उन्हें लीजेंड बता रहा है तो कोई भारत-पाकिस्तान रिश्तों का सच्चा एम्बेसेडर तो कोई दोनों के लिए शांतिदूत। बहुत-सी फिल्मों में ओमपुरी ने पाकिस्तानी किरदार की भूमिका भी निभाई है।

ओम पुरी अपने आप में एक संपूर्ण अभिनेता थे। उन्होंने हर वो अभिनय किया, जो उन्हें पसंद आया। चरित्र अभिनेता से लेकर खलनायक और कॉमेडियन की भूमिका को भी उन्होंने इस कदर निभाया कि एक दौर वो भी आया कि ये भेद कर पाना भी मुश्किल होने लगा कि उन्हें किस श्रेणी में रखा जाए। 

ओम पुरी ने ब्रिटेन और अमेरिका की फिल्मों में भी बेहतरीन अभिनय किया है। वो अपने अभिनय के हर रोल की बड़ी ईमानदारी और समर्पण से एकदम जीवंत सा जीते थे। चाहे रिचर्ड एटनबरो की चर्चित फिल्म 'गांधी' में छोटी सी भूमिका हो या 'अर्धसत्य' में पुलिस इंस्पेक्टर का दमदार किरदार रहा हो। टेलीविजन की दुनिया में भी वो हमेशा दमदार अभिनय में नजर आए, चाहे 'भारत एक खोज', 'यात्रा', 'मिस्टर योगी', 'कक्काजी कहिन', 'सी हॉक्स' रहा हो या 'तमस' और 'आहट'। उनकी काबिलियत का सभी ने लोहा माना। 

कलात्मक फिल्मों में भी उनका कोई सानी नहीं रहा। उन्होंने 300 फिल्मों में काम किया, जिनमें कई बेहद सफल और चर्चित रहीं। 'अर्धसत्य', 'आक्रोश', 'माचिस', 'चाची 420', 'जाने भी दो यारों', 'मकबूल', 'नरसिम्हा', 'घायल', 'बिल्लू', 'चोर मचाए शोर', 'मालामाल' और 'जंगल बुक' में भला ओम पुरी का किरदार किसे याद न होगा। सनी देओल की 'घायल रिटर्न्‍स' उनकी आखिरी फिल्म थी।

यह भी सच है कि इस बेहद सजग और संजीदा कलाकार की निजी जिंदगी बेहद खामोश थी। 1993 में विवाह नंदिता से हुआ था, लेकिन 2013 में तलाक हो गया। उनका एक बेटा ईशान है। निश्चित रूप से अभिनय के हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवाने वाले ओम पुरी ने जो भी काम किया, बेहद ईमानदारी से और यही संदेश भी दिया। 

भले ही वो आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन रामलीला मैदान में अन्ना हजारे के समर्थन का मौका हो या सरहद पर दिए बयान के बाद माफी मांगना हो या फिर भारत-पाकिस्तान के 95 प्रतिशत लोगों को धर्मनिरपेक्ष कहना, आमिर खान की पत्नी के देश छोड़ने की बात पर लताड़ हो, बीफ मसले पर लाखों डॉलर कमाने और पाखंड से जोड़ने की बात हो, 'नक्सलियों का फाइटर' कहने जैसी बातें, यहसब एक दमदार और काबिल इंसान ही कह सकता है। 

ऐसी शख्सियत को भूल पाना नामुमकिन है। सभी किरदारों को एकसाथ देखना, समझना, सीखना और स्वीकारना ही ओम पुरी को असली श्रद्धांजलि होगी।

बिना शादी किये लड़का-लड़की के LIVE-IN में रहने में कोई बुराई नहीं: आदित्य राय कपूर

ok-janu-actor-aditya-roy-kapoor-positive-on-live-in-relationship

मुंबई, 8 जनवरी: अभिनेता आदित्य रॉय कपूर अपनी आगामी फिल्म 'ओके जानू' में प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। उनका कहना है कि इन दिनों लिव-इन रिलेशन्स आम बात हैं और इसमें कोई बुराई नहीं है। 

आदित्य ने कहा, "यह सही या गलत का सवाल नहीं है। लिव-इन रिलेशन्स इन दिनों आम बात हैं, इसलिए इस विषय पर इतनी फिल्में बन रही हैं। मेरे कई दोस्त भी लिव-इन रिलेशन में रहे हैं और उनमें से कुछ सफल हुए हैं और कुछ नहीं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह कोई नकारात्मक बात है और शादी का इससे कोई संबंध नहीं है।"

फिल्म में आदित्य और श्रद्धा कपूर मुंबई में लिव-इन में रहनेवाले एक युवा जोड़े के रूप में नजर आएंगे, जबकि नसीरुद्दीन शाह और लीला सैमसन एक उम्रदराज जोड़े के रूप में उनके मकान मालिक की भूमिका में नजर आएंगे।

आदित्य ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि कोई जोड़ा जो शादी करना चाहता है, वह अगर एक दूसरे को बेहतर ढंग से समझने के लिए लिव-इन में रहे तो इसमें कोई बुराई है।"

शाद अली निर्देशित फिल्म 13 जनवरी को रिलीज की जाएगी।

इरफ़ान खान के अब्बा उन्हें बचपन से ही चिढ़ाते हैं, खान परिवार में ब्राह्मण पैदा हो गया है: पढ़ें क्यों

actor-irfan-khan-is-pure-vegetarian-from-childhood-birthday-7-jan

नई दिल्ली, 6 जनवरी: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले अभिनेता इरफान खान का नाम आज पूरी दुनिया में मशहूर है। उन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा और अभिनय के दम पर हर वर्ग के दर्शकों को प्रभावित किया है।

इरफान का अपना एक अलग ही अंदाज है। वह ऐसे कलाकार हैं, जो अपने जबरदस्त और शानदार अभिनय से किसी भी किरदार में जान डाल देते हैं। वह दिल से अभिनय करते हैं, जो उनकी भूमिकाओं में दिखता है।

हाल ही में हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स ने उनकी सराहना करते हुए कहा था कि इरफान की आंखें भी अभिनय करती हैं। 

इरफान खान का जन्म राजस्थान के जयपुर में एक मुस्लिम पठान परिवार में 7 जनवरी, 1967 को हुआ। उनका पूरा नाम शाहबजादे इरफान अली खान है। उनके पिता टायर का व्यापार करते थे। 

पठान परिवार के होने के बावजूद इरफान बचपन से ही शाकाहारी हैं, उनके पिता उन्हें हमेशा यह कहकर चिढ़ाते थे कि पठान परिवार में ब्राह्मण पैदा हो गया। उन्होंने वर्ष 1984 में दिल्ली के राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) में अभिनय का प्रशिक्षण लिया। उन्हें स्कॉलरशिप भी मिली।

इरफान खान का शुरुआती दौर संघर्ष से भरा था। जब उनका एनएसडी में प्रवेश हुआ, उन्हीं दिनों उनके पिता की मृत्यु हो गई। घर के आय का स्रोत ही समाप्त हो गया। उन्हें घर से पैसे मिलना बंद हो गया। उनके पास बस एनएसडी से मिलने वाली फेलोशिप ही सहारा थी।

एनएसडी से प्रशिक्षण लेने के बाद इरफान ने दिल्ली से मुंबई का रुख किया और वहां जाकर 'चाणक्य', 'भारत एक खोज', 'सारा जहां हमारा', 'बनेगी अपनी बात', 'चंद्रकांता' और 'श्रीकांत' जैसे धारावाहिकों में काम किया।

वह 23 फरवरी, 1995 को लेखिका सुतपा सिकदर के साथ विवाह के बंधन में बंध गए। सुतपा भी एनएसडी में उनके साथ पढ़ी हैं। उनके दो बेटे भी हैं-नाम बाबिल और अयान।

उन्हें हिंदी, अंग्रेजी फिल्मों व टेलीविजन के अभिनेता के तौर पर जाना जाता है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी इरफान खान ने अपने 28 साल के फिल्मी करियर में कई यादगार फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड के साथ-साथ इरफान हॉलीवुड में भी सक्रिय रहे हैं। उन्होंने 'जुरासिक वल्र्ड' और 'स्पाइडर मैन' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

इरफान ने पहली बार 2005 में आई फिल्म 'रोग' में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके बाद फिल्म 'हासिल' के लिए इरफान खान को उस साल का 'बेस्ट विलेन' का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। उसके बाद इरफान ने 'लंचबॉक्स', 'गुंडे', 'हैदर', 'पीकू' और 'जुरासिक वल्र्ड' में भी काम किया।

इरफान खान को फिल्म 'पान सिंह तोमर' के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया और साथ ही उन्हें वर्ष 2011 में भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री से सम्मानित किया गया।

उन्होंने 'मदारी', 'जज्बा', 'इंफर्नो', 'पीकू', 'लाइफ ऑफ पाई', 'द नेमसेक', 'स्लमडॉग मिलेनियर', 'पान सिंह तोमर', 'हासिल', 'लाइफ इन अ मेट्रो', 'तलवार', 'मकबूल', 'ये साली जिंदगी', 'द अमोजिंग स्पाइ', 'यूं होता तो क्या होता', '7 खून माफ', 'डी-डे', 'बिल्लू', 'अपना आसमान', 'सलाम बॉम्बे', 'रोग', 'डेडलाइन सिर्फ 24 घंटे', 'नॉक आउट', 'ए माइटी हार्ट', 'किस्सा', 'थैंक यू, क्रेजी 4', 'चमकू', 'राइट या रॉन्ग', 'चेहरा', 'मुंबई मेरी जान', 'द वारियर', 'द किलर', 'कसूर', 'क्राइम' जैसी फिल्मों से अभिनय की छाप छोड़ी।

इरफान ने हाल ही में अपने नाम में अतिरिक्त 'आर' जोड़ा है। वह फिलहाल अपने अगले प्रोजेक्टों पर काम कर रहे हैं। उन्हें जन्मदिन मुबारक!!!

पाकिस्तान जाकर रहने की बात करने वाले अभिनेता ओम पुरी का निधन

bollywood-actor-om-puri-death-heart-attack-6-january-2017

मुंबई, 6 जनवरी: दिग्गज अभिनेता ओम पुरी नहीं रहे। शुक्रवार सुबह अपने घर में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। वह 66 साल के थे। उनके एक पारिवारिक मित्र ने अभिनेता के निधन की पुष्टि की। वह हिन्दी सिने जगत के साथ-साथ कई हॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रहे।

उनकी गिनती समानांतर सिनेमा के प्रमुख कलाकारों में की जाती है। कई फिल्मी पुरस्कार हासिल कर चुके ओमपुरी को 'आरोहण' और 'अर्ध सत्य' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।

ओम पूरी कुछ दिनों पहले विवादों में आये थे जब उन्होंने सैनिकों को लेकर शर्मनाक बयान दिया था, उन्होंने कहा था कि सैनिक अगर बॉर्डर पर रहेंगे तो मरेंगे ही, उन्हें किसने कहा था बॉर्डर पर जाने को। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर भारत में उन्हें परेशान किया गया तो वे पाकिस्तान में जाकर बस जाएंगे। हालाँकि बाद में उन्होंने माफी भी माँगी थी और एक सैनिक परिवार के यहाँ जाकर फूट फूट कर रोये थे। 

सुहागरात पर पति के लिंग का साइज देखकर उड़े पत्नी के होश, सर पर उठाकर मारी शराब की बोतल

wife-shocked-seeing-husband-penis-hit-by-bottle
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका में एक दूल्हे के लिए सुहागरात महंगी पड़ गई, जिसके बाद उसे थाने जाना पड़ा गया। एक वेबसाइट के अनुसार दक्षिण अफ्रिका में एक कपल की शादी हुई, लेकिन सुहाग रात पर कुछ ऐसा हुआ कि दुल्हन बहुत घबरा गई, जिसके कारण उसने अपने पति पर हमला कर दिया, अब ये मामला पुलिस में पहुंच चुका है, फिलहाल पति-पत्नी शादी को बचाने के लिए मैरिज कौंसिलर की मदद ले रहे हैं। 

वेबसाइट के अनुसार दूल्हे ने बताया कि वो अपनी पत्मी के साथ सुहागरात मनाने के लिए एक आलीशान होटल में पहुंचा, काफी देर तक दोनों ने प्यार भरी बातें की, फोरप्ले के बाद जब सेक्स करने का नंबर आया तो पत्नी पति के लिंग के साइज को देखरकर घबरा गई, और उसने घबराहट में पति के सिर पर शराब की बोतल दे मारी जिससे उसका सिर फूट गया।

लड़की के अनुसार उसके पति के लिंग का साइज इतना बड़ा था कि एक बार तो उसे लगा कि उसका पति उससे मजाक कर रहा है और उसने नकली लिंग लगा रखा है, लेकिन जब उसे हकीकत पता चली तो वो बहुत घबरा गई और उसने घरबराहट में पति के सिर पर शराब की बोतल तोड़ दी। 

दुल्हन के इस हमले में उसका पति गंभीर रुप से घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाना पडा। बाद में ये मामला पुलिस में पहुंच गया, हालांकि अब लड़की को अपनी गलती का अहसास हो रहा है, जिसके बाद कपल मैरिज कौंसिलर की मदद से अपनी शादी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

मारिया कैरे ने ब्रायन तानका से रिश्ते को कबूल किया

mariah-carey-and-brian-tanka-relationship-true

लॉस एंजेलिस, 1 जनवरी: गायिका मारिया कैरे और उनके साथी डांसर ब्रायन तानका के बीच इन दिनों रोमांस की खबरें हैं। एक सूत्र ने ईऑनलाइन डॉट कॉम को बताया, "वह ब्रायन से प्रेम करती हैं और उनके साथ ही अपना हर पल बिताती हैं। वह अच्छे इंसान हैं।"

सूत्र ने साथ ही बताया कि मारिया और ब्रायन के प्रशंसकों को नए साल में उनसे जुड़ी और भी कुछ खबरें मिल सकती हैं।

जेम्स पैकर के साथ मारिया के अलगाव के बाद से ही दोनों साथ हैं, लेकिन सूत्र के अनुसार जब मारिया का जेम्स से अलगाव हुआ तब दोनों साथ नहीं थे।

सूत्र ने कहा, "हालांकि अब दोनों के बीच रिश्ता है।"

विराट कोहली ने खोला अनुष्का शर्मा के साथ सगाई का सच: पढ़ें

truth-of-virat-kohli-engagement-with-anushka-sharma

नई दिल्ली, 30 दिसम्बर: भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को ट्वीट कर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ सगाई की खबरों का खंडन किया है। कोहली (28) और अनुष्का फिलहाल उत्तराखंड में छुट्टियां बिता रहे हैं। हाल ही में दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद नए साल पर इनकी सगाई की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं।

कोहली ने ट्वीट कर कहा, "हम सगाई नहीं कर रहे हैं और यदि हम सगाई करेंगे भी तो इसे छिपाएंगे नहीं।"

कोहली ने एक अन्य ट्वीट में समाचार चैनलों पर अफवाहें फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा, "समाचार चैनल खुद को अफवाहें फैलाने और आपको भ्रमित करने से नहीं रोक सकते। हम भ्रम खत्म कर रहे हैं।"

नेहा पेंडसे का सपना, श्रीदेवी संग काम करना, 50 बार देख चुकी हैं फिल्म 'लाडला'

actress-neha-pendse-dream-to-work-with-sridevi

मुंबई, 27 दिसंबर: श्रीदेवी की फिल्म 'लाडला' (1994) को 50 बार से ज्यादा देखने वाली अभिनेत्री नेहा पेंडसे का कहना है कि वह दिग्गज अभिनेत्री के साथ काम करना बहुत पसंद करेंगी। नेहा लोकप्रिय हास्य शो 'मे आई कम इन मैडम' में संजना का किरदार निभा रही हैं। नेहा ने अपने बयान में कहा, "1980 के दशक की हर लड़की श्रीदेवी की तरह बनना चाहती थी। श्रीदेवी के साथ पर्दा साझा करने का सपना मैंने लंबे समय से संजो रखा है।"

उन्होंने आगे कहा, "श्रीदेवी शुरू से मेरी पसंदीदा अभिनेत्री रही हैं और उनका आकर्षण व अभिनय कौशल हमेशा बरकरार रहेगा। एक शख्सियत के रूप में उन्होंने हमेशा मुझे आकर्षित किया है और मैंने हमेशा यह सुना है कि वह दृश्य की शूटिंग शुरू होने के पहले और खत्म होने के बाद पूरी तरह से अलग व्यक्त्वि में नजर आती हैं। मुझे लगता है कि वह बेहतरीन शख्स हैं।"

लाइफ ओके पर प्रसारित होने वाले शो 'मे आई कम इन मैडम' में संदीप आनंद और सपना सिकरवार भी हैं। 

साजिद और वाजिद खान भाइयों ने BJP ज्वाइन किया, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने पहनाई पगड़ी

sajid-and-wajid-khan-brothers-join-bjp-in-devendra-fadnavis-presence

Mumbai, 26 December: मुंबई से एक बड़ी खबर आयी है, खबर है कि साजिद और वाजिद खान भाइयों नें एक साथ बीजेपी ज्वाइन कर लिया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन किया और मुख्यमंत्री ने खुद दोनों भाइयों को पगड़ी पहनाई।

दोनों संगीतकार भाई नोटबंदी के बाद बीजेपी से प्रभावित हुए हैं, कल यूथ विंग बीजेपी ने अटल बिहारी वाजपेयी के जम्दीन पर एक प्रोग्राम आयोजित किया था, इसमें साजिद और वाजिद खान भाई भी शामिल हुए और बीजेपी ज्वाइन कर लिया।

साजिद और वाजिद खान उस्ताद सराफत खान के बेटे हैं और उन्होंने एक साथ कई फिल्मों का संगीत कंपोज किया है। मुख्य फ़िल्में हैं - तेरे नाम (2003), मुझसे शादी करोगी (2004), पार्टनर (2007), दबंग (2010) और अन्य।

फिल्मों के अलावा दोनों भाइयों ने IPL4 के थीम सॉंग 'धूम धूम धूम ढाका' भी कंपोज किया है, वाजिद खान ने खुद ही टाइटल सॉंग गाया है। 

CM खट्टर ने किया ऐलान, हरियाणा में दंगल हुई टैक्स फ्री

haryana-cm-manohar-lal-khattar-dangal-becomes-tax-free-in-haryana

चंडीगढ़, 25 दिसंबर: हरियाणा सरकार ने रविवार को फिल्म 'दंगल' को प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के मद्देनजर से इसे टैक्स फ्री किया गया है। 

मुख्यमंत्री ने रोहतक में एक सार्वजनिक सभा में यह घोषणा की। 

नीतेश तिवारी द्वारा निर्देशित 'दंगल' पहलवान महावीर सिंह फोगट के जीवन पर आधारित है। आमिर खान ने इस फिल्म में महावीर की भूमिका निभाई है जो कि हरियाणा के भिवानी के रहने वाले हैं।

फिल्म में दिखाया गया है कि महावीर ने सामाजिक बंधनों को तोड़ते हुए अपनी बेटियों गीता, बबिता फोगाट को पुरुष वर्चस्व वाले मुक्केबाजी खेल के लिए प्रोत्साहित किया। 

शाहरुख बनने वाले हैं डॉक्टर शाहरुख़ खान, MANUU देगा डिग्री

manuu-will-honor-doctorate-degree-to-shah-rukh-khan

हैदराबाद, 25 दिसम्बर: अभिनेता शाह रुख खान अब जल्द ही डॉक्टर शाह रुख खान बनने वाले हैं, मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय (MANUU) अभिनेता शाहरुख खान को यहां सोमवार को अपने छठें दीक्षांत समारोह में मानद डॉक्टर की उपाधि देगा। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी उन्हें डिग्री प्रदान करेंगे।

विश्वविद्यालय ने कहा कि शाहरुख खान और रेखता फाउंडेशन के राजीव सर्राफ को मानद डॉक्टर की उपाधि दी जाएगी। इन्हें यह उपाधि उर्दू भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने में योगदान के लिए दी जाएगी।

दीक्षांत समारोह में 2,885 स्नातक और परास्नातकों और नियमित पाठयक्रमों के कई विषयों के 276 एमफिल और पीएचडी धारकों को भी डिग्रियां दी जाएंगी।

इस मौके पर तेलंगाना के राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन, उप मुख्यमंत्री मोहम्मद महमूद अली और कुलपति जफर यूनुस सारेशवाला भी मौजूद रहेंगे।

करीना ने तैमूर रखा अपने बेटे का नाम, लोग बोले 'अब गजनवी, गोरी और औरंगजेब को भी पैदा करेंगी'

kareena-kapoor-criticizing-for-naming-his-son-taimur-ali-khan

मुंबई, 21 दिसंबर: बॉलीवुड की स्टार सैफ अली खान की दूसरी पत्नी करीना कपूर खान ने मंगलवार की सुबह एक बेटे को जन्म दिया। उन्होंने बेटे को तैमूर अली खान पटौदी नाम दिया है। जैसे ही लोगों ने तैमूर के पैदा होने की खबर सुनी, कई लोगों ने करीना कपूर का नाराजगी जतानी शुरू कर दी, लोगों ने कहा कि करीना ने तैमूर तो तो पैदा कर दिया है, अब मुहम्मद गजनवी, मोहम्मद गोरी और औरंगजेब को भी पैदा करके भारत का इस्लामीकरण करेंगी। 

बहुत कम लोग जानते होंगे कि तैमूर एक कट्टर इस्लामिक शासक था और उसके बेटे बाबर ने भारत में मुग़ल शासन की स्थापना की थी, भारत में 300 वर्षों से ज्यादा समय तक मुगलों ने शासन किया था। अब सैफ अली खान का बेटा जब बड़ा होकर पूछेगा कि अब्बा जी मेरा नाम तैमूर क्यों रखा तो सैफ अली खान बताएँगे कि बेटा तुम्हारे पुरखों ने इस देश पर 300 वर्षों का शासन किया था। हमने यह बात देश को याद दिलाने के लिए तुम्हारा नाम तैमूर रखा। 

करण जौहर और सोनम कपूर सहित बॉलीवुड की कई हस्तियों ने सैफ और करीना को बधाई दी। करीना अभिनेता रणधीर कपूर और बबीता की बेटी हैं। उन्होंने ब्रीच कैंडी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया।

स्टार दंपति की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "हमें अपने बेटे के जन्म की खबर आपके साथ साझा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। 20 दिसंबर, 2016 को तैमूर अली खान पटौदी ने जन्म लिया है।"

उन्होंने कहा, "हम पिछले नौ महीनों में दिए गए प्यार के लिए मीडिया और खासतौर पर लगातार प्यार देने के लिए अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। आपको क्रिसमस और नए साल की बहुत शुभकामनाएं।"

करीना और सैफ ने एक साथ 'टशन', 'कुर्बान', 'एजेंट विनोद', 'एलओसी कारगिल' और 'ओमकारा' जैसी कई फिल्मों में काम किया है। करीना ने 2012 में अभिनेता सैफ से शादी की थी।

सैफ दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और दिवंगत क्रिकेट खिलाड़ी व पटौदी रजवाड़े के नवाब मंसूर अली खान पटौदी के बेटे हैं। दशकों पहले सैफ की शादी अभिनेत्री अमृता सिंह के साथ हुई थी। दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। अमृता से उनके दो बच्चे- बेटी सारा और बेटा इब्राहिम हैं।

सैफ की बहन सोहा अली खान ने ट्वीट कर कहा, "तैमूर का इस दुनिया में स्वागत कर खुशी हो रही है। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। तैमूर के पिता भी खुश हैं और दावत की तैयारी में व्यस्त हैं।"

करीना के पिता रणधीर कपूर ने आईएएनएस को बताया, "सभी परिवार में नए सदस्य का स्वागत कर खुश हैं। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। प्यार और स्नेह के लिए आप सब का धन्यवाद।"

करीना की दोस्त अमृता अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर कहा, "माई डार्लिग बेबो, मम्मी क्लब में स्वागत है। बहुत सारा प्यार।"

फारसी में तैमूर का मतलब लोहा है। फिल्मी हस्तियां तैमूर को अभी से 'मिनी नवाब' कहने लगे हैं।

फिल्म निर्माता करण जौहर ने कहा, "बेबो ने बेबी बॉय को जन्म दिया। मैं बेहद खुश हूं! तैमूर अली खान।"

अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा, "बेबो और सैफ को बधाई। तैमूर अली खान सब के आंखों का तारा होने वाला है.मिनी नवाब।"

फिल्म निर्माता सतीश कौशिक ने कहा, "तैमूर अली खान के जन्म पर मेरी पसंदीदा अभिनेत्री करीना कपूर और सैफ अली खान को बधाई।"