चीन ने दी भारत को धमकी, पहाड़ को हिलाना आसान है, PLA को हिलाना मुश्किल है

china-threaten-india-for-people-of-liberation-army-pla

आज चीन ने भारत को खुलेआम युद्ध की धमकी दे दी है, चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वी कियान ने एक बयान में कहा कि अगर भारत सोच रहा है कि PLA को हिला देगा तो यह उसका सपना है, पहाड़ को हिलाना आसान है लेकिन PLA को हिलाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. आपको बता दें कि चीनी सेना को 'पीपल ऑफ़ लिबरेशन आर्मी' यानी PAL कहा जाता है.

उन्होने कहा कि अगर भारत को शांति स्थापित करना है तो अपनी सेना को डोकलाम सीमा से हटाना पड़ेगा, हमारी पहली शर्त है कि भारत अपनी सेना डोकलाम से हटाए, उसके बाद ही दोनों देशों के बीच बातचीत हो सकती है.

उन्होंने अपनी ताकत का बखान करते हुए कहा कि पिछले 60 वर्षों में हमारी ताकत बढ़ी है इसे भारत को याद रखना चाहिए. सीमा पर शान्ति से ही देश में शान्ति आ सकती है. शान्ति स्थापित करना है तो भारत अपनी सेना हटाए. उन्होंने कहा कि अगर भारत ने जल्द ही अपने सैनिकों को नहीं हटाया तो PAL अपनी सीमा की रक्षा करना जानती है और ऐसा हमले पहले भी किया है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

International

Post A Comment:

0 comments: