सिर्फ 2 दिन का उपवास और खर्च किये 2 करोड़ रुपये, ट्विटर पर शिवराज का उड़ाया जा रहा 'उपहास'

dhongi-bjp-dhongi-cm-trending-on-twitter-shivaj-singh-slamed
भोपाल: मध्य प्रदेश में कांग्रेसी नेताओं द्वारा जगह जगह हिंसा और आगजनी के विरोध में सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उपवास शुरू करके नहले पर दहला मारा था, देखते ही देखते मध्य प्रदेश शांत पड़ गया, लोग शिवराज सिंह की तारीफ करने लगे, उन्होंने किसानों को अच्छी तरह से अपना सन्देश भी दिया और किसानों ने उनकी बात को समझा भी लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि शिवराज सिर्फ एक दिन में अपना उपवास ख़त्म करने 2 करोड़ का टेंट उखाड़ देंगे.

इस उपवास कार्यक्रम में शिवराज सिंह ने हर व्यवस्था की थी, फाइबर के टेंट लगाए गए थे, मुख्यमंत्री, मंत्रियों और बाबुओं के लिए कमरे बनाए गए थे, उनके लिए कूलर, पंखे, बेड, बिस्तर लगाए गए थे, सभी मंत्रियों का ऑफिस तम्बू में ही अरेंज कर दिया गया था, शिवराज सिंह ने दशहरा मैदान से ही सरकार चलाने का दावा किया था, ऐसा लगता था कि कम से कम 10 दिन तक यहाँ से सरकार चलेगी, यह सब व्यवस्था करने के लिए 2 करोड़ रुपये से अधिक खर्चा किया गया था, भारी सुरक्षा व्यावस्था तैनात थी, हर कोने को CCTV कैमरों की निगरानी में कर दिया गया था, परिंदा भी पर नहीं मार सकता था लेकिन अचानक ही शिवराज ने नारियल पानी पीकर उपवास ख़त्म कर दिया.

शिवराज सिंह के इस अनशन-उपवास की आज ट्विटर पर जमकर आलोचना हो रही है, उनका जमकर उपहास उड़ाया जा रहा है क्योंकि 2 करोड़ के खर्चे में उन्होने दो दिन तक भी उपवास नहीं किया, उन्होंने पहले दिन 12 बजे के करीब उपवास शुरू किया, भाषण दिया, शाम हो गयी, रात हो गयी, दूसरे दिन वे 10 बजे फिर उपवास स्थल पर आए और भाषण दिया और 12 बजे नारियल पानी पीकर उपवास ख़त्म कर दिया.

अब लोग बोल रहे हैं कि अगर 24 घंटे ही उपवास करना था तो 2 करोड़ रुपये खर्च करने की क्या जरूरत थी, कहीं भी टेंट लगाकर बैठ जाते, मीडिया कैमरे लेकर पहुँच जाती, लेकिन इतना तामझाम करने के बाद सिर्फ 24 घंटे का उपवास किया. देखिये ट्विटर पर क्या लिख रहे लोग - 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Madhya Pradesh

States

Post A Comment:

0 comments: