त्रिवेन्द्र सिंह रावत बने उत्तराखंड के CM, कल लेंगे शपथ

trivendra singh rawat news in hindi, trivendra singh rawat profile, trivendra singh rawat uttarakhand chief minister
trivendra-singh-rawat-become-uttarakhand-chief-minister
देहरादून, 17 मार्च: उत्तरखंड में मुख्यमंत्री पद की खोज पूरी हो गयी है, त्रिवेन्द्र सिंह रावत उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री होंगे, आज देहरादून में विधायक दल की मीटिंग में त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नाम पर मोहर लग गयी, मीटिंग में केंद्र सरकार की तरफ से जेपी नड्डा और धर्मेन्द्र प्रधान भी मौजूद थे।  

त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखादं की द्वाइवाला सीट से चुनाव लड़ा था और उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट को 24489 के भारी भरकर अंतर से हराया। त्रिवेन्द्र सिंह रावत आरएसएस के भी काफी करीबी बताये जा रहे हैं और उनके ऊपर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है, वे कई वर्षों तक आरएसएस के प्रचारक रहे हैं। 
त्रिवेन्द्र सिंह रावत का बायोडाटा

त्रिवेन्द्र सिंह रावत 20 साल तक आरएसएस के सदस्य और प्रचारक रहे हैं, वे 1983 से 2002 तक संघ में सक्रिय रहे, उसके बाद वे 2002 में द्वाइवाला विधानसभा से विधायक बन गए, 2007 में उनकी दोबारा जीत हुई और उन्हें राज्य में कृषि मंत्री बनाया गया। इसके अलवा उन्हें पिछले चुनाव में झारखण्ड का प्रभारी भी बनाया गया था और उन्होंने दो तिहाई बहुमत से झारखण्ड में बीजेपी की सरकार बनवाई थी। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: