इससे पहले कि कांग्रेस गोवा-मणिपुर की सीट पर बैठती, बीजेपी ने खिड़की से अपना गमछा फेंक दिया?

bjp-sarkar-in-manipur-and-goa-this-joke-trending-on-social-media
नई दिल्ली, 17 मार्च: अगर आपने कभी ट्रेन के लोकल डिब्बे में सफ़र किया होगा तो आपको जरूर ये बात पता होगी, डिब्बे में चढ़ने के लिए लाईन लगती है लेकिन कुछ चालाक लोग सीट पर कब्ज़ा करने के लिए खिड़की से अपना गमझा, रूमाल या छोड़ा बैग फेंक देते हैं, इसके बाद लाइन में लगे लोग लाईन में ही खड़े रहते हैं लेकिन गमझा रखने वाले को सीट मिल जाती है, सीट पर गमझा देखते ही लोग समझ जाते हैं कि इस सीट पर किसी ने कब्ज़ा कर लिया है और यहाँ पर बैठना खतरनाक है, अगर कोई उस सीट पर बैठ भी जाता है तो गमछे वाला आदमी बाद में आकर उस आदमी को यह कहते हुए उठा देता है कि 'भाई इस सीट पर तो मेरा गमछा रखा था, आप तुरंत इस सीट से उठिए, कहीं और जाकर बैठिये इसपर मेरा हक है क्योंकि इस पर मेरा गमछा रखा है। इसके बाद अगर कोर्ट में भी यह मामला जाता है तो कोर्ट भी यही कहता है कि सीट उसी की है जिसका गमछा रखा है। 

भारतीय जनता पार्टी ने गोवा और मणिपुर में सरकार बनाने के लिए यही चालाकी दिखाई, दोनों राज्यों में सबसे अधिक सीटें कांग्रेस को मिली थी लेकिन वह लाईन में लगी रही, लेकिन बीजेपी वालों ने तेजी दिखाते हुए दोनों सीटों पर अपना गमछा रख दिया, कांग्रेस देखती ही रही और बीजेपी सीट पर जाकर बैठ गयी और दोनों जगह सरकार बना ली। 

अगर कांग्रेस चाहती तो दूसरी पार्टियों को विश्वास में लेकर और उन्हें मंत्री पद का ऑफर देकर गोवा और मणिपुर में सरकार बना सकती थी लेकिन कांग्रेस ने कोशिश ही नहीं की, कांग्रेस ढीली पड़ी रही लेकिन बीजेपी ने उसी रात नितिन गडकरी को गोवा भेजकर दूसरी पार्टी के विधायकों से बात करने के लिये कहा, गडकरी ने उसी रात गोवा आकर सभी विधायकों से बात ही, उन्हें मंत्री पद देने का ऑफर दिया, सभी ने बीजेपी का समर्थन कर दिया, इसके बाद बीजेपी वालों ने कांग्रेस से पहले 22 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को दे दिया, मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, दूसरी पार्टियों और निर्दलीय विधायकों को भी मंत्री पद की शपथ दिला दी और दूसरे दिन विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया। बीजेपी ने यही काम मणिपुर में किया। 

अब ये जोक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, आप भी पढ़ें।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: