अब AMAZON ने तिरंगे वाली जूते चप्पल बेचने की गुस्ताखी की तो अच्छा नहीं होगा: विकास स्वरुप

vikas-swarup-said-amazon-should-not-sell-tricolor-doormat-future
vikas-swarup-said-amazon-should-not-sell-tricolor-doormat-future

New Delhi, 13 January: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूक ने अमेज़न कंपनी को चेतावनी देते हुए कहा है कि उन्हें आशा है, अब AMAZON तिरंगे वाले जूते चप्पल बेचकर भारतीयों के स्वाभिमान और तिरंगे से सम्मान को ठेस नहीं पहुंचाएगा, अगर उन्होंने दोबारा ऐसा कुछ करने की गुस्ताखी की तो उनके लिए अच्छा नहीं होगा और कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 

इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेज़ॉन को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा था कि अगर उन्होने तुरंत माफी नहीं माँगी तो कंपनी के अधिकारियों को वीजा नहीं दिया जाएगा और जिन्हें वीजा दिया गया  उनका वीजा रद्द कर दिया जाएगा। 

कंपनी ने प्रोडक्ट को वापस लेते हुए कहा था कि आगे से ऐसा नहीं होगा। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: