पढ़ें: संसदीय समिति को नोटबंदी के फैसले पर RBI ने क्या दिया जवाब, आखिर किसने लिया था ये फैसला?

rbi-reply-on-notbandi-decision-to-parliamentary-committee
rbi-reply-on-notbandi-decision-to-parliamentary-committee

New Delhi, 13, January: नोटबंदी के फैसले पर संसदीय समिति ने RBI से जवाब तलब किया है, संसदीय समिति जानना चाहती है कि नोटबंदी का फैसला किसने और क्यों लिया था, किस फायदे को देखते हुए लिया गया था, किसने सुझाव दिया था और क्या तैयारी की गयी थी। संसदीय समिति में कांग्रेस की तरफ से राहुल गाँधी भी एक सदस्य हैं। RBI ने अपनी तरफ से जवाब तैयार कर लिया है और 20 जनवरी तक अपना जवाब भेज देगी, अगर संसदीय समिति उसके जवाब दे संतुष्ट नहीं हुई तो प्रधानमंत्री मोदी को तलब करेगी। 

RBI ने क्या दिया जवाब

  • RBI और केंद्र सरकार ने मिलकर नोटबंदी का फैसला लिया था
  • देश में नकली नोटों के संचार को पूरी तरह से रोकने के लिए भी यह फैसला लिया गया था
  • पहले RBI चाहता था कि 500 और 1000 की जगह 5000 और 10000 के नोट शुरू किये जाएं, 2014 में इसका सुझाव भी दिया गया था लेकिन वर्तमान मोदी सरकार ने इसे मंजूर नहीं किया और इसकी जगह पर 2000 रूपया का नोट शुरू किया ताकि देश में कैश की कमी ना हो 
  • 2000 के नए नोटों को छापने का आदेश वर्ष 2016 के जून महीने में दिया गया
  • जून 2016 से 2000 के नोटों की प्रिंटिंग शुरू कर दी गयी और पहले अच्छा खासा स्टॉक तैयार किया गया 
  • जब 2000 के नोटों का स्टॉक तैयार कर लिया गया तो RBI ने 7 नवम्बर को केंद्र सरकार को इसकी सूचना दी
  • 8 नवम्बर को मोदी सरकार ने नोटबंदी की घोषणा कर दी
  • RBI ने कैश के दबाव को कम करने के लिए डिजिटल पेमेंट का सुझाव दिया और मोदी सरकार ने इसे आन्दोलन का रूप दिया
  • नोटबंदी की प्रक्रिया का RBI की बैलेंस सीट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: