इंदौर में 4 नोट बदलू दलाल गिरफ्तार, 35 लाख बरामद

indore-news-4-not-badloo-dalaal-arrested-with-35-lakh-cash
indore-news-4-not-badloo-dalaal-arrested-with-35-lakh-cash

इंदौर, 17 नवंबर: मध्यप्रदेश के इंदौर में पुराने नोटों को बदलवाने का ठेका लेने वाले दलाल सक्रिय हो गए हैं। पुलिस ने गुरुवार को एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उससे 35 लाख रुपये से ज्यादा की रकम बरामद की। इंदौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार द्विवेदी ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया, "एक महिला सहित चार लोगों ने तीन कारोबारियों को नोट बदलवाने की जिम्मेदारी लेने का झांसा देकर उनसे 35 लाख रुपये ठग लिए। ठगी की शिकायत आने पर बुधवार की शाम चारों आरोपियों को 35 लाख रुपये के पुराने नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।"

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक गिरोह के चार सदस्यों को तीन लोगों ने 35 लाख के पुराने नोट बदलवाने का काम दिया। सौदा 10 फीसदी कमीशन पर तय हुआ था। मगर ठगों ने रकम हासिल करने के बाद नोट बदलवाने में टाल-मटोली की और धमकाने लगे। 

ठगी की शिकायत राउ थाने पहुंचने पर पुलिस ने दबिश देकर चारों को गिरफ्तार कर लिया और रकम बरामद कर ली। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Madhya Pradesh

States

Post A Comment:

0 comments: