Showing posts with label Madhya Pradesh. Show all posts

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खाई शिवराज सरकार को उखाड़ फेंकने की सौगंध

congress-leader-jyotiraditya-scindia-swear-to-remove-shivraj-singh

नई दिल्ली: गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जीत पर भाजपा अब तक जश्न मना रही है लेकिन कांग्रेस शायद ये जश्न देख कर गुस्से से बिलबिला उठे हैं, अब कांग्रेसी नेता बड़े बड़े सपने देखने लगे हैं, ये नेता बड़ी बड़ी बातें भी कर रहे हैं। अब कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वे तब तक फूलों की माला नहीं पहनेंगे जब तक किसान विरोधी बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) सरकार को मध्यप्रदेश की सत्ता से उखाड़ नहीं फेंकेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा किसान विरोधी है, किसानों पर गोलियां चलवाती है। इसलिये मैंने प्रण लिया है कि जब तक बीजेपी की सरकार को प्रदेश से उखाड़ नहीं फेंकेंगे, तब तक मैं फूलों की माला नहीं पहनूंगा।

राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि चौहान अपने आप को जनता का पुजारी कहते हैं पर पुजारी ही भगवान को जेल के अंदर डाल रहा है। इसलिए चौहान को सत्ता से बेदखल करना चाहिये।

शर्मनाक, दो कराटे कोच ने मिलकर किया युवती से रेप

mp-news-2-karate-coaches-in-harda-raped-his-student-one-arrested

मध्य प्रदेश से एक शर्मनाक खबर आयी है, हारदा जिले में एक युवती ने अपने दो कराटे कोचों पर रेप का आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि वह कराटे सीखने जाती थी लेकिन दोनों ने मिलकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया.

युवती ने पुलिस में दोनों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई जिसपर पुलिस ने एक्शन लेते हुए एक कोच को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया.

पुलिस का कहना है कि जल्द ही दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करके इनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा. फिलहाल जांच शुरू हो गयी है, युवती का बयान दर्ज कर लिया गया है.

पकडे गए देशी हथियार बनाने वाले बदमाश तो लोग बोले, इन्हें सेना में भेजो ताकि बनें स्वदेशी हथियार

illegal-weapons-giroh-arrested-people-said-sent-them-in-army

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पर लोग तंज कस रहे हैं। न्यूज़ एजेंसी एएनआई की तस्वीर जिसमे मध्य प्रदेश के भिंड में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से 52 पिस्टल और तीस कारतूसें बरामद की गईं हैं। 

बताया गया है कि ये दोनों हथियारों की तस्करी करते थे। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि हम सेना के लिए विदेश से हथियार मंगाते हैं और देश में एक से बढ़कर एक राइफलें और पिस्टलें पकड़ी जा रहीं हैं जिसे देश में ही कुछ लोग अवैध रूप से बना रहे हैं और बेंच रहे हैं।

ऐसे लोग जो अवैध हथियार बनाते पकडे जा रहे हैं उन्हें सेना के सुपुर्द कर देना चाहिए ताकि सेना देश में ही उनके जरिये अच्छे अच्छे हथियार बनवाएं. 

शिवराज सिंह का धमाका, बच्चों को पढाएंगे महारानी पद्मिनी का इतिहास, वो भी बिना छेड़छाड़ किये

cm-shivraj-singh-will-teach-maharani-padmini-great-history-jauhar

पद्मावती फिल्म के खिलाफ अपने राज्य में बैन लगाने का सबसे पहले शिवराज सिंह ने ही ऐलान किया था, अब उन्होंने एक और धमाकेदार ऐलान किया है, अगले स्लेबस में मध्य प्रदेश सरकार इतिहास की किताबों में महारानी पद्मिनी का चैप्टर जोड़ने जा रही है, अब सभी बच्चों को महारानी पद्मिनी की महानता का इतिहास पढ़ाया जाएगा, इतिहास से कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी बल्कि सही इतिहास पढ़ाकर भंसाली जैसे पैसाखोर फिल्म निर्माताओं को सबक सिखाया जाएगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चित्तौड़ की महारानी पद्मिनी ने आतताई आक्रमणकारी अलाउद्दीन खिलजी से अपनी इज्जत बचाने के लिए 16000 दासियों के साथ अग्नि-कुंड में कूदकर जौहर कर लिया था, उन्होंने मरना स्वीकार कर लिया लेकिन राक्षस के सामने अपनी इज्जत से समझौता नहीं किया.

ऐसी महारानी पद्मिनी को फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म पद्मावती में नचनियां के रूप में ठुमके लगाते हुए दिखाया है साथ ही राक्षस अलाउद्दीन खिलजी को ताकतवर राजा के रूप में दिखाया है जो महीनों महीनों नहाता नहीं था और कच्चा गोस्त खाने की वजह से उनके मुंह से हमेशा बदबू आती रहती थी.

मध्य प्रदेश में नहीं रिलीज होने दी जाएगी फिल्म पद्मावती, राष्ट्रमाता पद्मिनी की जय: शिवराज सिंह

shivraj-singh-will-not-let-release-film-padmavati-in-madhya-pradesh

संजय लीला भंसाली के लिए बुरी खबर है क्योंकि मध्य प्रदेश में उनकी फिल्म रिलीज ही नहीं होगी, आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने साफ़ साफ़ बोल दिया कि कि महारानी पद्मिनी माता के इतिहास के साथ किसी को भी छेड़छाड़ नहीं करने दिया जाएगा.

शिवराज सिंह ने कहा कि जिस पद्मिनी माता ने अपनी इज्जत बचाने के लिए जौहर की ज्वाला में जलना स्वीकार कर लिया था, जिसकी चिता की राख को सम्पूर्ण हिन्दू समाज अपने माथे पर लगाता है, हिन्दू समाज के लोग जिनको देवी मानकर पूजा करते हैं, उन्हें फिल्म में दूसरे रूप में दिखाया गया है जो किसी को भी मंजूर नहीं है.

शिवराज सिंह ने कहा कि इस फिल्म से सभी विवादित चीजें हटायी जांय, राजपूत समाज को फिल्म दिखाकर उन्हें विश्वास में लिया जाय, अगर ऐसा नहीं किया गया तो यह फिल्म मध्य प्रदेश में नहीं रिलीज होगी.

शिवराज सिंह ने इस दौरान पद्मिनी को राष्ट्रमाता बताकर उनकी जय जय कार भी लगाई.