पकडे गए देशी हथियार बनाने वाले बदमाश तो लोग बोले, इन्हें सेना में भेजो ताकि बनें स्वदेशी हथियार

Unknown Author:
illegal-weapons-giroh-arrested-people-said-sent-them-in-army

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पर लोग तंज कस रहे हैं। न्यूज़ एजेंसी एएनआई की तस्वीर जिसमे मध्य प्रदेश के भिंड में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से 52 पिस्टल और तीस कारतूसें बरामद की गईं हैं। 

बताया गया है कि ये दोनों हथियारों की तस्करी करते थे। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि हम सेना के लिए विदेश से हथियार मंगाते हैं और देश में एक से बढ़कर एक राइफलें और पिस्टलें पकड़ी जा रहीं हैं जिसे देश में ही कुछ लोग अवैध रूप से बना रहे हैं और बेंच रहे हैं।

ऐसे लोग जो अवैध हथियार बनाते पकडे जा रहे हैं उन्हें सेना के सुपुर्द कर देना चाहिए ताकि सेना देश में ही उनके जरिये अच्छे अच्छे हथियार बनवाएं. 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Madhya Pradesh

States

Post A Comment:

0 comments: