शिवराज सिंह का धमाका, बच्चों को पढाएंगे महारानी पद्मिनी का इतिहास, वो भी बिना छेड़छाड़ किये

cm-shivraj-singh-will-teach-maharani-padmini-great-history-jauhar

पद्मावती फिल्म के खिलाफ अपने राज्य में बैन लगाने का सबसे पहले शिवराज सिंह ने ही ऐलान किया था, अब उन्होंने एक और धमाकेदार ऐलान किया है, अगले स्लेबस में मध्य प्रदेश सरकार इतिहास की किताबों में महारानी पद्मिनी का चैप्टर जोड़ने जा रही है, अब सभी बच्चों को महारानी पद्मिनी की महानता का इतिहास पढ़ाया जाएगा, इतिहास से कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी बल्कि सही इतिहास पढ़ाकर भंसाली जैसे पैसाखोर फिल्म निर्माताओं को सबक सिखाया जाएगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चित्तौड़ की महारानी पद्मिनी ने आतताई आक्रमणकारी अलाउद्दीन खिलजी से अपनी इज्जत बचाने के लिए 16000 दासियों के साथ अग्नि-कुंड में कूदकर जौहर कर लिया था, उन्होंने मरना स्वीकार कर लिया लेकिन राक्षस के सामने अपनी इज्जत से समझौता नहीं किया.

ऐसी महारानी पद्मिनी को फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म पद्मावती में नचनियां के रूप में ठुमके लगाते हुए दिखाया है साथ ही राक्षस अलाउद्दीन खिलजी को ताकतवर राजा के रूप में दिखाया है जो महीनों महीनों नहाता नहीं था और कच्चा गोस्त खाने की वजह से उनके मुंह से हमेशा बदबू आती रहती थी.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Madhya Pradesh

States

Post A Comment:

0 comments: