केजरीवाल के ख़ास अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार, ACB ने 5 ठिकानों पर की थी छापेमारी

acb-arrested-app-mla-amantullah-khan

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के ख़ास और AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है, दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित अवैध नियुक्तियों से संबंधित दो साल पुराने भ्रष्टाचार के मामले में अमानतुल्लाह खान की गिरफ़्तारी हुई है. ACB ने अमानतुल्लाह को आज दोपहर 12 बजे इस मामलें में पूछताछ के लिए बुलाया था.

अमानतुल्ला खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए 32 व्यक्तियों को गैरक़ानूनी रूप से भर्ती किया। इससे पहले उनके घर समेत पांच से ज्यादा ठिकानों पर एसीबी ने छापेमारी की, शाम तक अमानतुल्लाह की गिरफ़्तारी हो गई. 

अमानतुल्लाह के व्यवसाय व पैसे संभालने वाले साथी हामिद अली खान व कौसर इमाम सिद्दकी उर्फ लड्डन के ठिकानों के घर पर भी छापेमारी की गई। हामिद अली के गुफ्फूर नगर स्थित ठिकानों से 12 लाख रुपये, अवैध पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस व नोट गिनने की मशीन बरामद की गई है. ACB के मुताबिक़, छापेमारी के दौरान अमानतुल्ला खान के रिश्तेदारों और अन्य लोगों ने तलाशी टीम पर हमला भी किया था. 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: