जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर ह्त्या, भाषण के दौरान हमलावर ने मारी गोली

former-Japanese-Prime-Minister-Shinzo-Abe-shot-dead

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर ह्त्या कर दी गई, अंतराष्ट्रीय समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, ईलाज के दौरान शिंजो आबे की अस्पताल में मृत्यु हो गई, जापान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पश्चिमी जापान के नारा शहर में भाषण दे रहे थे, इसी दौरान हमलावर आया और नजदीक से सीने में गोली मारी, गोली लगते ही आबे तुरंत जमीन पर गिर पड़े, उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन अब उनके मृत्यु की खबर आ रही है, हमलावर को पुलिस ने पकड़ लिया है.

संसद के ऊपरी सदन के लिए रविवार को होने वाले चुनाव से पहले प्रचार के दौरान भाषण देते समय पूर्व सीएम शिंजो आबे को गोली मारी गई, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर ने लगभग 15 की दूरी से गोली मारी। फ़िलहाल हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है, गोली मारने की पीछे उसकी मंशा क्या थी, इन सबकी पूछताछ की जा रही है. 67 वर्षीय शिंजो जापान के 57वे प्रधानमंत्री थे, आबे जापान के सबसे लंबे कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री हैं। 


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

International

Post A Comment:

0 comments: