BJP का एजेंडा हिंदुत्व है, UP में 403 सीटें हैं लेकिन एक भी टिकट अल्पसंख्यकों को नहीं दिया: गहलोत

ashok-gehlot-statement-on-chintan-civir

राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर समाप्त होने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि 'पार्टी में एक कॉमन मांग है कि राहुल गांधी पार्टी की कमान संभालें, एक आदमी को छोड़कर सभी ने कहा कि राहुल गांधी ही कांग्रेस अध्यक्ष बनें।

भाजपा पर निशाना साधते हुए सीएम गहलोत ने कहा, भाजपा का एजेंडा हिंदुत्व है, ये अल्पसंख्यकों को चुनाव में टिकट नहीं देते। यूपी विधानसभा चुनाव का उदाहरण देते हुए गहलोत ने कहा, इनका ( भाजपा ) एजेंडा हिन्दुत्व का है, उसके कारण दंगे करवा रहे हैं। ध्रुवीकरण कर रहे हैं चुनाव में। दुनिया क्या सोचती होगी उ.प्र. के बारे में कि चुनाव के दौरान 403 टिकटों में से एक टिकट भी अल्पसंख्यकों को भाजपा नहीं दे रही। दुनिया में क्या संदेश जा रहा है.

इसके अलावा गहलोत ने कहा, 3 दिन का जो कैंप हुआ है, इसमें जो गंभीरता और रूचि दिखाई गई है, जो फैसले हुए हैं उससे लगता है कि ये नए सिरे से लागू होंगे और कांग्रेस एक मज़बूत पार्टी के रूप में और मज़बूत होगी।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: