अफगानिस्तान के काबुल में स्कूल के पास बड़ा बम धमाका, कई बच्चों की हुई मौके पर मौत

bomb-blast-in-kabul-afghanistan

अफगानिस्तान के काबुल में एक बार फिर शैक्षणिक संस्थाओं को निशाना बनाकर बम धमाका किया गया है। इसमें हजारा समुदाय के कई बच्चों के मौत की खबर है। काबुल के पश्चिमी हिस्से में एक हाई स्कूल को निशाना बनाकर किए गए धमाके में कई बच्चों की मौत की खबर है। जिस स्कूल के पास धमाका हुआ है, उसके आसपास अल्‍पसंख्‍यक हजारा समुदाय के लोग रहते हैं। दो धमाके स्कूल के पास हुए हैं जबकि एक धमाका एक ट्यूशन सेंटर के पास हुआ।

फिलहाल आधिकारिक आंकड़ो के अनुसार 6 बच्चों की मौत हुई और 11 घायल हुए हैं। हालांकि हताहतों की संख्या और बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि मारे गए बच्चे हजारा समुदाय से हैं। ये धमाका उस समय हुआ जब बच्चे स्कूल से बाहर निकल रहे थे। प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक अब्‍दुल रहीम शहीद हाई स्‍कूल में दो धमाके हुए हैं। टोलो न्‍यूज के मुताबिक एक विस्‍फोट मुमताज ट्रेनिंग सेंटर के पास हुआ।

शिया हाजरा समुदाय अक्सर सुन्नी आतंकी समूहों के निशाने पर रहता है। किसी संगठन ने फिलहाल धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि अतीत में इस्लामिक स्टेट इस इलाके में हमले करता रहा है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

International

Post A Comment:

0 comments: